यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब बिजनेस आइडियाज इन हिंदी।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में आपने बहुत सुना होगा । और हो सकता है की आपने अपने आस पड़ोस में किसी को यूट्यूब से पैसे कमाकर ठाट बाट वाला जीवन जीते हुए भी देखा हो। जी हाँ उसकी जीवन से प्रेरणा लेकर या ईर्ष्यावश आप भी अपना यूट्यूब बिजनेस शुरू करने के पर विचार कर रहे हैं। लेकिन आप असमंजस में हैं की आप किस तरह के विडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

तो आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऐसे यूट्यूब से जुड़े बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं। जो आपकी इस दुविधा को दूर कर देंगे । वर्तमान में यह एक उद्योग के रूप में काम कर रहा है, जो भारत में भी लाखों लोगों को उनके घर बैठे कमाने का अवसर देकर उनके काम एवं रचनात्मकता को प्रोत्साहित कर रहा है। इस विडियो शेयरिंग वेबसाइट के बारे में आप अच्छी तरह से जानते होंगे। इसलिए हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए सीधे उन आइडियाज के बारे में बात करेंगे, जिन पर चैनल बनाकर आप भी अपनी कमाई कर सकते हैं।

यूट्यूब बिजनेस आइडियाज (YouTube Business ideas in Hindi):

हालांकि वर्तमान में एक विडियो शेयरिंग वेबसाइट की तरह नहीं बल्कि विडियो कंटेंट सर्च इंजन के तौर पर काम कर रहा है । कहने का आशय यह है की यहाँ पर मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक हर तरह की सामग्री उपलब्ध है। इसलिए यह उद्योग लगातार तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है । इसमें कोई दो राय नहीं की २०२३ में अपना खुद यूट्यूब चैनल शुरू करना और उसे ग्रो करना आसान काम नहीं है।

क्योंकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ गई है। लेकिन यदि कोई अच्छी रणनीति के साथ सही सामग्री सही समय पर दर्शकों तक ले जाए तो उसका यूट्यूब व्यापार (YouTube Business) बहुत कम समय में ही अच्छी खासी कमाई कर सकता है। तो आइये जानते हैं की ऐसे कौन कौन से आइडियाज हैं, जिन पर विडियो बनाकर आप अपने इस बिजनेस को विकसित कर सकते हैं।

कुकिंग विडियोज

यदि आप एक अच्छे रसोइये हैं या खाना बनाना आपको अच्छा लगता है। तो आप अपनी इस आदत को अपनी कमाई में बदलने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको जब भी आप कुछ खाना या कोई डिश बनाते हैं उसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना होता है। और उसके बाद इस विडियो को एडिटिंग करके वौइसओवर करके अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पब्लिश करें।

यूट्यूब चैनल बनाना जीमेल के लिए साइन अप करने जितना ही आसान है। खाने के शौक़ीन एवं गृहणियां आपके द्वारा बनाई गई रेसिपी को देखकर अपने सगे सम्बन्धियों, परिवार के लिए भी उसी प्रकार कली डिश बनाती हैं। इस प्रकार से आपके चैनल के प्रति उनका एक लगाव हो जाता है, और वे उसके बाद आपके द्वारा बताई गई हर रेसिपी को देखती हैं।

प्रोडक्ट रिव्यु विडियोज

वर्तमान में ऑनलाइन खरीदारी का चलन काफी बढ़ गया है। और लोग खरीदारी करने से पहले जिस उत्पाद को खरीद रहे होते हिंम उसका रिव्यु देखना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप कोई बेहद सफल यूट्यूब बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आप एक प्रोडक्ट रिव्यु चैनल शुरू करने पर विचार कर सकते हैं ।

सिर्फ वही लोग नहीं जो ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, बल्कि वे लोग जो किसी स्टोर से भी कुछ खरीदना चाहते हैं वे भी उस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका रिव्यु देखना पसंद करते हैं। लेकिन इसमें आपको निष्पक्ष सभी बातों को ध्यान में रखकर रिव्यु देना होता है। और आपका रिव्यु ऐसा होना चाहिए की दर्शकों को लगे की आप वाकई में उस उत्पाद की विशेषज्ञता रखते हैं।

यदि आप अपने दर्शकों को यह मेसेज दे पाने में सफल हो गए की आप उस विशेष क्षेत्र के उत्पादों में विशेषज्ञता रखते हैं, तो उसके बाद आपके चैनल से लोग जुड़ते जाते हैं । और इस बिजनेस की अच्छी बात यह है की इसमें आप विडियो के विवरण में अपना एफिलिएट लिंक भी प्रदान कर सकते हैं । इस तरह से जहाँ एक तरफ आपको यूट्यूब विडियो में एड लगाकर कमाई हो रही होती है, वहीँ दूसरी तरफ आप अपने एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट की सेल होने पर कमीशन भी कमा रहे होते हैं।     

विडियो एडिटिंग बिजनेस

वर्तमान में सिर्फ निजी क्रिएटर ही नहीं बल्कि कंपनियाँ भी अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।ऐसे में यदि आपको प्रीमियर प्रो जैसे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से विडियो एडिटिंग करनी आती है तो आप उन्हें विडियो एडिटिंग की सर्विस देना शुरू कर सकते हैं।

इस काम की माँग बाज़ार में बहुत अधिक है इस बाज़ार को टारगेट करने के लिए आप विभिन्न फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाकर अपनी सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं। इसमें निजी क्रेअटर को तो आपकी सर्विस की आवश्यकता होगी ही, साथ में छोटी कंपनियाँ जो फुल टाइम विडियो एडिटर की सैलरी अफ्फोर्ड नहीं कर सकती, उन्हें भी आपकी सर्विस लेने की आवश्यकता होगी।    

सोशल मीडिया इन्फ्लुन्सर

इस बिजनेस को यूट्यूब बिजनेस आइडियाज की लिस्ट में इसलिए शामिल कर दिया गया है, क्योंकि वर्तमान में यूट्यूब चैनल धारकों को अपने चैनल की सामग्री को लोगों तक पहुँचाने में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मदद लेनी पड़ती है। इसलिए यदि आप यूट्यूब से रिलेटेड कोई बिजनेस शुरू करने पर विचार कलर रहे हैं तो आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने पर विचार कर सकते हैं।

व्लोग्गिंग विडियो

इस तरह की विडियो में आप अपने दर्शकों को कुछ भी विडियो जो आप कर रहे होते हैं वह दिखा रहे होते हैं। कुछ फेमस यूट्यूब व्लोगर तो अपनी निजी जिन्दगी, अपना ऑफिस, अपनी गाड़ी, अपना घर इत्यादि विडियो के माध्यम से दिखाकर लाखों व्यूज पा रहे होते हैं ।

लेकिन इसमें बेहतर यह है की आप कोई ट्रेवल व्लोग यानिकी यदि आपको घुमने फिरने का शौक है तो आप अपने बाइक या गाड़ी पर कैमरा इंस्टाल कर सकते हैं। और बाद में उस विडियो को वोइसओवर देकर दर्शकों को उस जगह स्थान के बारे में ढंग से समझा सकते हैं।

इसके अलावा फ़ूड व्लोग्गिंग इसमें आपको अपनी गली, मोहल्ले, बाज़ार में स्थित प्रसिद्ध होटल, भोजनालयों, रेहड़ी पटरी पर बिकने वाले अनेकों तरह के स्ट्रीट फ़ूड के विडियोज बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करने होते हैं ।

डांसिंग वीडियोज

डांस देखना हर किसी को अच्छा लगता है यही कारण है की हर साल डांस इंडिया डांस जैसे कई शो छोटे परदे पर प्रकाशित होते रहते हैं । यदि आपको डांस करना अच्छा लगता है और आप हर तरह के गाने पर डांस कर सकते हैं तो आप अपने डांस वीडियोज रिकॉर्ड करके उन्हें यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हैं।

प्रैंक वीडियोज

आपको कहानी, स्क्रिप्ट इत्यादि लिखने का शौक है तो आपके लिए किसी प्रैंक विडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार करना आसान ही होगा। हालांकि इस तरह का यह काम एक टीम कर सकती है न की कोई अकेला व्यक्तिगत व्यक्ति। भारत में लोग हंसने और मनोरंजन करने के लिए प्रैंक विडियो देखना पसंद करते हैं। यह प्रैंक किसी भी प्रकार के हो सकते हैं, वर्तमान में जो लोग इस तरह की विडियो बनाते हैं आम तौर पर उन प्रैंक में दिखने वाले सभी पात्र एक दुसरे को जानने वाले और उस नाटक का हिस्सा ही होते हैं।

क्योंकि किसी अंजान व्यक्ति के साथ प्रैंक करने पर चीजें गलत हो सकती है। और दुसरे व्यक्ति के किसी अधिकार का हनन होने पर वह आपके खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कर सकता है। इसलिए बेहतर यही है की यूट्यूब से जुड़े इस बिजनेस आईडिया को अपनाने से पहले अपनी एक मजबूत टीम बनाएँ।       

शोर्ट मूवी मेकर

यदि आपको कला और अभिनय से प्यार है औ आपको थोड़ा बहुत अभिनय करना आता भी है, तो आप यूट्यूब बिजनेस के तौर पर इसे शुरू कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी एक मजबूत अभिनय सीखी हुई टीम की आवश्यकता होती है।

छोटे छोटे विडियो जो अंत में एक सन्देश देके जाएँ लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। इनमें समाज से जुड़ा कोई भी मुद्दा हो सकता है वह भ्रष्टाचार को लेकर हो सकता है। गरीब की मदद करने को लेकर हो सकता है, गरीब और गरीबी का मजाक उड़ाने को लेकर हो सकता है।

शिक्षा से जुड़ा कोई मुद्दा हो सकता है, महंगाई, बेरोजगारी इत्यादि मुद्दों में से किसी भी मुद्दे को लेकर आप सॉर्ट विडियो बना सकते है ।    

जादुई विडियोज

क्या आप जादूगर हैं छोटे बड़े स्टेज लगाकर लोगों को अपना जादू दिखाते हैं, तो आप अपने उन शोज की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। और बाद में उन्हें एडिट करके अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें पब्लिश कर सकते हैं। इससे आपको दो तरीकों से फायदे होंगे एक तो पहला यह की यदि दर्शकों को आपका जादू अच्छा लगेगा तो वे आपके विडियो को लाइक शेयर करेंगे जिससे वह विडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा। और इस प्रकार से आपका चैनल जल्दी ही मोनेटाइज करने के योग्य हो जाएगा।

दूसरा यह की इन वीडियोज के माध्यम से लोगों को आपके काम के बारे में पता चलेगा और वे आपको स्टेज शो करने के लिए भी आमंत्रित कर सकते हैं।     

मेकअप करने के विडियोज

वर्तमान में हर काम को करने के लिए लोग यूट्यूब पर निर्भर होते जा रहे हैं । घर में लगे टेलीविजन में कोई खराबी आ गई तो वह उसका कारण जानने के लिए यूट्यूब पर विडियो सर्च करने लगते हैं । ठीक इसी प्रकार यदि किसी महिला को कोई मेकअप करना होता है तो वह यूट्यूब विडियो के माध्यम से यह जानना चाहती हैं की उस पर कौन सा मेकअप अच्छा लगेगा और वह इसे कैसे कर सकती है।

यदि आप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं तो अपने द्वारा किये जाने वाले मेकअप की रिकॉर्डिंग करना शुरू करें और इन्हें एडिटिंग करके अपने यूट्यूब चैनल पर पब्लिश करना शुरू करें। यदि लोगों को मेकअप के बारे में बताने का आपका तरीका पसंद आ गया तो जल्द ही आपका यह यूट्यूब बिजनेस बहुत आगे बढ़ सकता है।

मोटिवेशनल विडियोज

क्या आपकी आवाज में वो दम है जो किसी हताश, निराश, उदास व्यक्ति में आशा की एक किरण जगा सके। क्या आपकी बातों को लोग गंभीरता से सुनते हैं, यदि आपको लगता है की आपकी वाणी में अँधेरे को उजाले में और निराशा को आशा में बदलने की अद्भुत क्षमता है, तो आप एक मोटिवेशनल चैनल शुरू कर सकते हैं ।

मोटिवेशन किसी भी हारे निराश व्यक्ति में एक नए उत्साह का संचार करने में मदद करती है । आपको शारीरिक रूप से उसका कोई ईलाज नहीं करना होता है। बल्कि अपनी वाकपटुता और जानकारी का इस्तेमाल करके ऐसे ऐसे उदाहरण पेश करने होते हैं, की उस हताश, निराश, परेशान व्यक्ति को यह लगे की वह अमुक व्यक्ति वह काम कर सकता है तो भला में क्यों नहीं कर सकता।

फिटनेस/योगा विडियोज

यदि आप कोई जिम चलाते हैं तो आप अपने जिम को विडियो के माध्यम से प्रमोट करने के लिए लोगों को फिटनेस की ट्रेनिंग देते वक्त के विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । और इन्हें अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पब्लिश करना शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में फिटनेस के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए कहा जा सकता है की इस प्रकार की विडियो को देखने के लिए भी दर्शकों की कोई कमी नहीं है।

इसके अलावा योगा पूरी दुनिया में इतना प्रसिद्ध हो गया है की इसके प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है । यदि आपको योगा करना पसंद है और योगा के कई आसान आपको अच्छी तरह से करने आते हैं तो आप उनकी विडियो रिकॉर्डिंग करके लोगों को भी उनके बारे में सीखा सकते हैं।

गेमिंग

यदि आप ऑनलाइन गेम खेलने के शौक़ीन है तो यह सिर्फ आप ही नहीं है बल्कि दुनिया में कई लाखों लोग इस तरह का यह शौक रखते हैं । आप अपने गेम खेलने के कौशल को रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसमें आपको जिस भी डिवाइस चाहे स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य में इसे खेल रहे होते हैं उसका स्क्रीन रिकॉर्ड करने की आवश्यकता होती है।

बहुत सारे ऑनलाइन गेमर ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन गेम खेलना तो पसंद है ही उन्हें ऑनलाइन गेम देखना भी काफी पसंद है । इसलिए उन्हीं दर्शकों को ध्यान में रखकर आप इस तरह का यह यूट्यूब बिजनेस आईडिया शुरू कर सकते हैं।  

error: