सर्दियों में कौन सा बिजनेस करें। Winter Business Ideas in Hindi.

क्या आप सर्दियों के मौसम से जुड़े बिजनेस (Winter Business Ideas in India) के बारे में जानते हैं?  कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो मौसम पर आधारित होते हैं । ऐसे व्यापार जिनका किसी विशेष मौसम सर्दी, गर्मी इत्यादि में इस्तेमाल बढ़ जाता है, या इनका इस्तेमाल होता ही सिर्फ मौसमी है तो उन्हें मौसमी यानिकी सीजनल बिजनेस कह सकते हैं।

उदाहरण के लिए सर्दियों में लोग घरों में एसी की बजाय हीटर चलाना पसंद करते हैं, रेशमी पतले कपड़ों की बजाय मोटे उनी वस्त्रों को पहनना पसंद करते हैं इत्यादि। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बात करने वाले हैं जो सर्दियों से जुड़े हुए हैं।

ये बिजनेस ऐसे हैं जिनकी या तो सर्दियों में ही माँग रहती है या फिर सर्दियों में तुलनात्मक रूप से इनकी डिमांड बढ़ जाती है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे भी बिजनेस के बारे में ।

winter business ideas in hindi
जैकेट और स्वेटर का बिजनेस

जैकेट और स्वेटर को लोग सिर्फ सर्दियों के मौसम में ही पहनते हैं। गर्मियों में इन्हें लोग बंद करके रखते हैं । ऐसे में यदि आप कोई ऐसे बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं जिसे सर्दियों में शुरू करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है, तो यह जैकेट और स्वेटर बेचने का बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की यदि आप इसे केवल सर्दियों में ही शुरू कर रहे हैं। तो सबसे अच्छा आईडिया यह है की आप केवल साप्ताहिक बाज़ारों इत्यादि में जैकेट और स्वेटर बेचना शुरू करें। इसका फायदा यह होता है की साप्ताहिक बाज़ारों से लोग इस तरह की चीजों को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। और वहां पर आम बाज़ारों की तुलना में बहुत अधिक भीड़ होती है।

यद्यपि कुछ लोग इस तरह का यह बिजनेस अपनी पर्सनल गाड़ी का इस्तेमाल करके भी करने लगे हैं। वे किसी शहर जैसे लुधियाना इत्यादि से सस्ते दामों में गरम कपड़े खरीदकर उन्हें किसी छोटे स्थनीय बाज़ार में अपनी गाड़ी खरीदकर बेचते हैं ।       

रूम हीटर और गीजर बेचने का बिजनेस

सर्दियों में रूम हीटर और गीजर की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती है, इसलिए यदि आप पहले से कोई इलेक्ट्रॉनिक शॉप चला रहे हैं तो सर्दियों में आप इन्हें अपनी दुकान का हिस्सा बना सकते हैं । लेकिन यदि आप कोई बिजनेस नहीं कर रहे हैं और सर्दियों में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो भी आप इसे कर सकते हैं ।

किसी फेमस और लोकप्रिय ब्रांड के हीटर और गीजर यदि आपने उचित मूल्यों पर सोर्स कर लिए तो आप इनको बेचकर सर्दियों में इनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं । सर्दियों से जुड़ा यह बिजनेस वर्तमान जीवनशैली से मेल खाता हुआ बिजनेस है।

स्टाल एवं शाल बेचने का बिजनेस

सर्दियाँ शुरू होती हैं तो लड़कियों एवं महिलाओं के पहनावे में काफी बदलाव आ जाता है। वे दुपट्टे की जगह गरम स्टाल या शाल का इस्तेमाल करने लग जाती हैं । हालांकि वे लोग जो पहले से अपनी किसी स्थानीय बाज़ार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चला रहे होते हैं, वे तो स्टाल और शाल को सर्दियाँ शुरू होने से पहले ही अपनी दुकान का हिस्सा बना लेते हैं।

लेकिन इसके अलावा ऐसे लोग जो केवल सर्दियों में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए भी इस तरह का यह बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता है। अच्छी बात यह है की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए न तो आपको कोई खास स्किल की आवश्यकता होती है, और न ही बहुत अधिक निवेश करने की ।  

कम्बल और रजाई बेचने का बिजनेस

कम्बल और रजाई की आवश्यकता तो लोगों को सर्दियों में ही पड़ती है। ठण्ड में यदि किसी को चैन से सोना है तो उसे कम्बल या रजाई की मदद लेनी ही होगी। कहने का आशय यह है की कम्बल और रजाई ऐसे उत्पाद हैं जिनके बिना सर्दियों में किसी का भी कम चलना लगभग नामुमकिन है।

इसलिए यदि आप सिर्फ सर्दियों में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप कम्बल और रजाई बेचने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह पता लगाना होगा की आप अच्छी क्वालिटी के कम्बल और रजाई उचित दामों पर कहाँ से सोर्स करेंगे। यदि आप उचित कीमतों पर लोगों को अच्छी गुणवत्ता के कम्बल और रजाई दिलाने में सफल हुए तो आपके इस बिजनेस को सर्दियों में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता ।    

चिकन सूप मटन सूप बेचने का बिजनेस

यह बिजनेस ऐसा है जो चल तो वर्ष के बारह महीने सकता है, लेकिन खासियत यह है की सर्दियों में चिकन सूप और मटन सूप की बिक्री में अचानक से बहुत ज्यादा उछाल आ जाता है। सर्दियों में लोग ठण्ड से बचने के लिए घर से बाहर चिकन सूप और मटन सूप पीना पसंद करते हैं ।

इसलिए यदि आप पहले से कोई होटल, ढाबा या अन्य भोजनालय चला रहे हैं तो आप सर्दियों में उसमें चिकन सूप और मटन सूप बेचना भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि आप सिर्फ सर्दियों में कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में चिकन और मटन सूप की रेहड़ी लगाकर भी यह बिजनेस कर सकते हैं ।

चाय कॉफ़ी बेचने का बिजनेस

चाय कॉफ़ी का बिजनेस भी चलता तो वर्ष भर है, लेकिन जो आदमी गर्मियों में चाय नहीं भी पीने वाला होता है, वह सर्दियों में चाय पीना शुरू कर देता है । और जो चाय पीने वाला होता है वह सर्दियों में चाय पीने की संख्या को बढ़ा देता है ।

यकीन मानिये सर्दियों में एक आदमी शाम को ७ बजे बसा स्टैंड पर किसी बस का इंतजार कर रहा है लेकिन बस आठ बजे तक नहीं आई। इस एक घंटे की अवधि में वह लगभग दो बार चाय पी लेता है, जबकि सामान्य मौसम या गर्मियों में हो सकता है की वह एक घंटे में एक बार भी चाय न पीये।

यही कारण है की यदि सर्दियों के मौसम में आप कोई बिजनेस (Winter Business Ideas in India) शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो चाय कॉफ़ी का बिजनेस भी एक बहुत बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है । और अच्छी बात यह है की आप इसे सिर्फ सर्दियों में ही नहीं आगे भी इसी तरह से जारी रख सकते हैं।

error: