दोस्तों आज हम आपको यहाँ पर खुद का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के तरीके के बारे में बताएँगे | मैं कोशिश करूँगा की मैं आपको Website Banane ka Tarika वो वाला बताऊंगा, जिसका स्वयं मैं अनुभव ले चूका हूँ और जिसमे आपको कोई कोडिंग भाषा सिखने की जरुरत नहीं होगी |
और जैसा की हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य आप सब लोगो को Kamai करने के नुस्खो से अवगत कराना और उनके बारे में आपको विस्तृत Jankari उपलब्ध कराना है | इसलिए आज हम बात करेंगे की आप अपनी Website या Blog Kaise Bana सकते हैं और उसके जरिये कैसे Kamai कर सकते हैं |
किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए सर्वप्रथम Domain का नाम चाहिए होता है | Domain के नाम से हमारा आशय वेबसाइट के एड्रेस से है |
उदहारण: यदि आपको www.yourname.com वेबसाइट चाहिए तो उसका डोमेन नाम भी www.yourname.com ही होगा |
Contents
डोमेन नाम चयन करने की टिप्स
वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी साइटे हैं जो Domain बेचती हैं | लेकिन मुझे Godaddy का अनुभव है तो मैं Domain वही से लेने का अनुग्रह करूँगा |
डोमेन की कीमत उसकी उपलब्धता पर निर्भर करती है | Godaddy में यह कीमत Rs.149 से शुरू होती है | यानिकी Rs.149 में आप अपना डोमेन खरीद सकते हैं | हां टैक्स मिला के इसकी कीमत 250 रूपये हो जाती है |
Godaddy में डोमेन कैसे रजिस्टर करें
Godaddy me Domain Kaise register karte hain सिखने के लिए सबसे पहले Godaddy की Website पर जाये | Godaddy की Website पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में www.godaddy.in टाइप कर सकते हैं |
वेबसाइट ओपन होने के बाद थोड़ा सा Scroll डाउन करें | तो आपको इस तरह का एक Search Box दिखाई देगा |
इसमें अपना Domain नाम डालें । अगर आपका Domain उपलब्ध होगा | तो Godaddy उसकी कीमत आपको दिखा देगा | अगर नहीं उपलब्ध होगा, तो उससे मिलते जुलते परिणाम आपको नीचे दिखायेगा । जैसा इस पिक्चर में दिखाया गया है ।
अगर दिए गए विकल्पों में से आपको कोई विकल्प पसंद आता है | तो उसके आगे दिए गए Select बटन पर क्लिक करें, और आगे बढे । अगर आपको पसंद नहीं आता, तो आप अपने Domain के आगे कुछ और शब्द जोड़ के दुबारा सर्च करें । और तब तक करें जब तक आपको आपका मनपसन्दीदा Domain मिल नहीं जाता ।
अब अगर आपने Domain पसंद कर लिया हो तो Select बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें । आपको आपकी Screen की राइट साइड में, ऊपर की तरफ एक इस तरह का बटन Continue to cart का दिखाई देगा ।
Continue to Cart पर क्लिक करें ।
उसके बाद आपको कुछ इस तरह की Screen दिखाई देगी ।
यहाँ पे आपको ध्यान देना होगा में आपको 702 में नहीं बल्कि 111 रूपये में वेबसाइट कैसे बनाये उसके बारे में बता रहा हूँ । यहाँ पे आप धयान दीजिये यहाँ पे जो Select Year है वो By Default दो साल दिया गया है । 2 years के आगे जो नीचे को Arrow का निशान दिया गया है, उसपे क्लिक करें ।
और 1 वर्ष Select करें । उसके बाद Proceed to Check Out करें ।
यदि आप पहली बार Domain Register कर रहे हैं, तो New Customers के नीचे Continue बटन दिया गया है, उस पे क्लिक करें ।
और यदि आप पहले भी Godaddy में Domain Register करा चुके हैं तो Log-in करें । New Customers पर क्लिक करते ही आपको एक Form दिखाई देगा |
उसमे आपकी डिटेल्स जैसे नाम, पता, Address, E-mail Address, फ़ोन नंबर इत्यादि मांगी गई होंगी | उस Form को बेझिझक भरें । और अपनी Payment करें ।
हाँ एक बात ध्यान दे, पेमेंट करने से पहले आपकी Screen के दाई ओर ऊपर की तरफ Godaddy का Terms and conditions का चेक बॉक्स है, उसपे क्लिक करके तब अपना पेमेंट विकल्प चुने | अन्यथा यह आपको पेमेंट चैनल की साइट पर Redirect नहीं करेगा ।
पेमेंट करने के बाद अपनी ईमेल चेक करें Godaddy द्वारा आपको एक Customer ID no. प्रोवाइड किया होगा | इस Customer ID को Godaddy में Log-in करने के लिए प्रयोग में लाएं ।
वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग है जरुरी
Website बनाने के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कदम है ‘’Hosting’’ Domain खरीदने के बाद आपको Hosting चाहिए होती हैं | Hosting साईट से हमारा आशय उस साईट से है जो आपको आपकी फाइलें, डाटा इत्यादि website पर रखने के लिए अपने Server में जगह देती हैं |
होस्टिंग के प्रकार
साधारणता इन्टरनेट पर दो प्रकार की Hosting उपलब्ध है |
Paid Hosting :
Paid Hosting से हमारा आशय पैसे देकर Hosting खरीदने से है | इसमें आपको सर्वर स्पीड, सर्वर डाउनटाइम, Disk Memory, एंड Traffic per month इत्यादि फ्री होस्टिंग की तुलना में ज्यादा या अधिक गुणवत्ता वाली मिलती है |
Free Hosting :
Paid Hosting के अलावा इन्टरनेट पर Free Hosting भी उपलब्ध है | Free Hosting से हमारा आशय होस्टिंग कंपनियों द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सेवा से है |
बहरहाल अगर आप पहली बार अपनी Website या Blog Banane की सोच रहे हैं तो हम कहना चाहेंगे की आपको Hosting कंपनियों द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सेवा अर्थात (Free Hosting) का लाभ उठाना चाहिए |
मुफ्त होस्टिंग Free Hosting के विषय में हमने इन्टरनेट पर, हम जितना कर सकते थे रिसर्च किया | तो पता चला की यहाँ पर काफी सारी साइटे/कंपनिया हैं जो मुफ्त की सेवाएँ देने को तैयार हैं | लेकिन कोई साईट आपको बिना पूछे आपकी साईट पर अपने विज्ञापन प्रसारित करती है, तो कोई साईट आपको अपनी साईट पर विज्ञापन करने की अनुमति नहीं देती, तो कोई आपको CMS इनस्टॉल करने की अनुमति नहीं देती |
तो कोई आपको आपके जरुरत के मुताबिक अपने सर्वर में जगह नहीं देती | इन सब पहुलुओ पर गौर करने के बाद हमारी समझ में जो मुफ्त सेवा देने वाली कंपनी आई वह है Hostinger | जी हाँ Hostinger की मुफ्त होस्टिंग Free Hosting शुरूआती Website बनाने वालो के लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है | Hostinger के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं |
ध्यान रहे हम आपको Hostinger की मुफ्त सेवा Free Hosting लेने के लिए कह रहे हैं | अगर आपको Hosting पर पैसे खर्च करने हैं | तो कोई और Hosting Provider देखें | अब आपके पास आपका Domain नाम और होस्टिंग सर्वर तो हो गया | अब प्रश्न यह उठता है की अपनी Website को डिजाईन करें कैसे? |
पहले वेबसाइट डिजाईन करने के लिए HTML, PHP, Java, इत्यादि कोडिंग भाषा की जानकारी होना अनिवार्य था | लेकिन अब ऐसा नहीं है आज के समय में वह व्यक्ति जिसको इन कोडिंग भाषाओ का ज्ञान नहीं है, वह भी अपनी वेबसाइट आसानी से डिजाईन कर सकता है |
डोमेन को होस्टिंग नेमसर्वर से कनेक्ट करें
Domain ko Nameserver के जरिये Hosting Server से जोड़ना बहुत ही सरल स्टेप है | जिसे आप नीचे दिए गए सुझावों को फॉलो करके hosting Server से जोड़ सकते हैं |
सबसे पहले आपको Hosting कंपनी द्वारा आपको भेजी गई मेल खोलनी है | जिसमे उन्होंने आपको आपके अकाउंट की डिटेल्स दी होगी | इन्ही डिटेल्स में एक Name Servers के नाम से डिटेल्स होगी ये डिटेल्स कुछ इस तरह से होगी |
Nameserver 1: ns1.example.in 31.170.163.241
Nameserver 2: ns2.example.in 31.220.23.1
याद रखें यहाँ पर हमने दो Nameserver उदहारण के तौर पर दिए हैं | अगर आप Hostinger या किसी अन्य Hosting Provider की मुफ्त सेवा लेने की सोच रहे हैं तो ये Nameservers चार भी हो सकते हैं | इन NameServers को किसी नोटपैड में कॉपी करके रख लें उसके बाद अपना Godaddy या (जहाँ से आपने Domain Kharida है) लॉग इन करें | Godaddy में आपको कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Domain Ko Nameserver se Jodne के लिए आपको Domain के आगे दिए गए Manage बटन पर क्लिक करना होगा | उसके बाद कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Domain नाम के नीचे दिए गए अपने Domain पर क्लिक करें | कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Domain ko Nameservers से जोड़ने के लिए NameServers के आगे दिए गए Manage बटन पर क्लिक करें | तो कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
सेटअप टाइप के नीचे दो बटन दिए गए हैं | Standard एंड Custom वो लोग जिन्होंने Godaddy से होस्टिंग खरीदी है | वो अपना सेटअप Standard में ही रहने दें | और जो लोग अन्य कंपनियों की होस्टिंग प्रयोग कर रहे हैं वो Custom सेटअप चुनें | Custom पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
Domain ko Nameserver se Jodne के लिए Add Nameservers या Eneter NameServers पर क्लिक करें
उसके बाद अपना नोटपैड खोलें जहाँ आपने अपना Nameservers कॉपी किया था | वही से अपने Nameservers को इस दिए गए कालम में कॉपी करें | और सेव करें | अब आपका Domain Namerserver के माध्यम से hosting server के साथ जुड़ चूका है | और इस Domain ko Nameserver se Jodne ki प्रक्रिया को पूर्ण होने में 24-48 घंटे तक का समय लग सकता है | साधारणता आपकी वेबसाइट दिए गए समय से पहले ही Propagate कर ली जाती है |
वेबसाइट बिल्डिंग और डिजाइनिंग
अगर आप Hostinger की मुफ्त होस्टिंग को अपनाना चाहते हैं तो यह साईट मुफ्त में आपको अपना वेबसाइट बिल्डर नामक टूल भी देती हैं | जिसमे आप अपना Templete/Theme पसंद करके उसमे कुछ भी Addition, Deletion कर सकते हैं | Hostinger ही नहीं अन्य होस्टिंग वेबसाइट भी अपना website builder नामक टूल देती हैं |
वेबसाइट बनाने के लिए फ्री के सीएम्एस
दूसरा आजकल काफी सारी CMS (Content Management Sites ) मुफ्त में उपलब्ध हैं इनमे प्रमुख साइटों का नाम निम्न है |
- WordPress
- Drupal
- Joomla
हम हमारे पोस्ट पढने वालो को वर्डप्रेस को प्रयोग में लाने का अनुग्रह करेंगे | क्योंकि यह वह CMS है जिससे हम अच्छी तरह वाकिफ हैं | और इसको प्रयोग करते समय आने वाली परेशानियों से कैसे निबटा जा सकता है | हम आपको वह भी बता सकते हैं |
तो दोस्तों यह था Website Banane Ka Tarika | आने वाले दिनों में हम प्रत्येक विषय जैसे, होस्टिंग, CMS इत्यादि के बारे में विस्तृत तौर पर बताएँगे | और यह भी बताएँगे की हम अपनी वेबसाइट बना के कैसे कमा सकते हैं |