वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करें? प्रक्रिया, खर्चा, लाइसेंस, रिस्क।

क्या वास्तव में वाटर पार्क व्यापार (Water Park Business) शुरू करके भी भारत जैसे देश में पैसे कमाए जा सकते हैं? भारत प्राकृतिक संपदाओं नदियों, नालों, तालाबों, झीलों से सुसज्जित देश है। अब सवाल यह उठता है की इतने प्राकृतिक स्रोतों से संपन्न भारत में भी वाटर पार्क जैसे बिजनेस को शुरू करना लाभकारी हो सकता है ।

हालांकि यहाँ पर इस बात को स्पष्ट कर देना जरुरी है की जब से कोरोना नामक महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है तब से लोगों ने वाटर पार्क जैसे स्थानों पर जाना थोड़ा कम तो अवश्य किया है। लेकिन वह भी तब सरकारों ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की तब।

यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आप सोच रहे होंगे की पानी में नहाने या मस्ती करने के लिए भला कौन पैसे देगा। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोग नदियों, नालों, तालाबों, झीलों इत्यादि में ही पानी के साथ अनेकों खेल खेल लेते हैं। लेकिन ये बड़ा जोखिमभरा होता है।

इसके अलावा वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के चलते असहनीय गर्मीं उत्पन्न होने लगी है । ऐसे में लोग कुछ पल के लिए ही सही गर्मीं से निजात पाने के लिए पूरे परिवार सहित वाटर पार्क जैसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं।

कोरोना नामक महामारी से केवल वाटर पार्क बिजनेस ही प्रभावित नहीं हुआ है, बल्कि लगभग सारे टूर, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े बिजनेस चाहे वह एयरलाइन हो, टिकेट बुकिंग कंपनियाँ हों, होटल हों, सिनेमा हो सभी बुरी तरह से प्रभावित हुए थे।

लेकिन यकीन मानिये जब धीरे धीरे सब कुछ पटरी पर आने लगेगा तो यह बिजनेस भी अपने पुराने अवतार में दिखेगा, और इससे भी असीमित कमाई करने की उम्मीद की जा सकती है। इसलिए आज हम हमरे इस आर्टिकल के माध्यम से इच्छुक उद्यमी जो खुद का वाटर पार्क बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिए इस उपयोगी आर्टिकल को लिख रहे हैं ।

वाटर पार्क का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Water Park Business in India):   

यद्यपि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत अधिक निवेश की आवश्यकता होती है। कुछ लोग इसे फन जोन के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि यहाँ पर असल में लोग परिवार सहित पानी में मौज मस्ती करने ही जाते हैं। इसके लिए उस पार्क में पूरा प्रबंध होता है।

सबसे बड़ी चीज जो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए चाहिए होती है, वह जमीन है जहाँ पर उद्यमी खुद का वाटर पार्क स्थापित करेगा । इसके अलावा उद्यमी को वाटर पार्क का डिजाईन और इसमें ऐसे ऐसे उपकरण इंस्टाल करने होते हैं, जिनमें करोड़ों रूपये का निवेश संभावित है ।

इसलिए कहना चाहेंगे की यदि आपके पास अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छी खासी रकम और खुद की जमीन है तभी आप इस तरह का बिजनेस शुरू कर पाने में सफल होंगे। तो आइये जानते हैं की इच्छुक व्यक्ति को इस तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए क्या क्या प्रक्रियाएं करनी पड़ सकती हैं।

वाटर पार्क का प्रकार चुनें

आम तौर पर वाटर पार्क को भी आप लघु, मध्यम और बड़े आकार में शुरू कर सकते हैं। जैसा की नाम से ही स्पष्ट है मिनी या लघु वाटर पार्क स्थापित करने में कम जमीन और कम उपकरणों की आवश्यकता होती है, तो स्वभाविक है की इसे शुरू करने में खर्चा भी कम आएगा। आम तौर पर एक लघु वाटर पार्क के लिए १ से २ एकड़ की जमीन काफी रहती है, और इसे ऐसे एरिया में खोला जाना चाहिए जहाँ पर 1-2 लाख की जनसँख्या निवास करती हो।

साइज़ के हिसाब से इसका दूसरा प्रकार मध्यम वाटर पार्क है, इसे ५ लाख तक की आबादी के इर्द गिर्द खोला जाना आदर्श माना जाता है। और इसके लिए उद्यमी को ३-४ एकड़ भूमि की आवश्यकता हो सकती है । भूमि की ज्यादा आवश्यकता होगी तो स्वभाविक है की मशीनरी और उपकरण भी बड़े या ज्यादा चाहिए होंगे, इसलिए इस तरह के पार्क को शुरू करने में पहले की तुलना में अधिक खर्चा आता है।

आकार के हिसाब से ही इसका तीसरा स्वरूप लार्ज वाटर पार्क होता है, इसमें उद्यमी अपने ग्राहकों को रहने खाने पीने इत्यादि की भी व्यवस्थाएं प्रदान कर रहा होता है। यानिकी जब वाटर पार्क में मौज मस्ती करते हुए लोग कुछ खाना चाहते हैं तो उद्यमी द्वारा ऐसी व्यवस्था होती है की उन्हें वहां से खाना भी प्रदान कर दिया जाए ।

हालांकि खान पान की चीजों को वाटर पार्क में ले जाने की इजाजत नहीं होती जिससे की लोग पानी को प्रदूषित न कर सकें। इस तरह के वाटर पार्क के लिए उद्यमी को ८-१० एकड़ भूमि की आवश्यकता हो सकती है। और पार्क में बड़ी बड़ी मशीनरी और उपकरण इंस्टाल करने की आवश्यकता हो सकती है। इसे एक जनाधिक्य वाले शहर यानिकी जहाँ की आस पास की जनसँख्या २० लाख से अधिक हो में शुरू किया जा सकता है।         

वाटर पार्क के लिए जमीन का प्रबंध करें

अपनी योजना यानिकी उद्यमी जिस प्रकार का वाटर पार्क शुरू करने की योजना बना चुका है उसी के आधार पर ही उसे जमीन का प्रबंध करने की आवश्यकता होती है। आप वाटर पार्क को भीड़ भाड़ वाले इलाके से थोड़ा हटकर किसी शांति प्रदान करने वाली लोकेशन पर शुरू कर सकते हैं। हालांकि वाटर पार्क स्थापित करने के लिए गैर कृषि भूमि की आवश्यकता होती है, लेकिन यदि आप कृषि भूमि पर ही इसका निर्माण कराना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी तहसील इत्यादि में जाकर उस भूमि को गैर कृषि भूमि में बदलना होगा।

एक बात का ध्यान रखें की वाटर पार्क में लोग अपने परिवार, या कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को लेकर भी गर्मियों में पानी में कुछ आनंदमय पल व्यतीत करने आते हैं। इसलिए वहाँ शहर जैसी गाड़ियों की हॉर्न इत्यादि की आवाजों का शोर शराबा न हो, तो उन्हें ऐसी लोकेशन बहुत पसंद आती है।   

जमीन में वाटर पार्क का निर्माण कराएँ

अब जब आपने अपने बिजनेस प्लान के मुताबिक जमीन का प्रबंध कर लिया हो तो उसके बाद उस जमीन पर वाटर पार्क निर्माण कर कार्य शुरू करने के लिए आपको किसी ऐसी कंपनी या ठेकेदार से संपर्क करना होगा जिसे वाटर पार्क निर्माण करने का पूर्व का कोई अनुभव हो। इस तरह की यह कंपनी या ठेकेदार आपके वाटर पार्क का न सिर्फ डिजाईन तैयार करेंगे बल्कि आपको कॉन्फिडेंस में लेने के लिए उसका ३ डी स्केच भी तैयार करेंगे ।

पहले ही आपको बताया जाएगा की आपका वाटर पार्क बनकर कैसे दिखेगा, जब उस डिजाईन में आपकी सहमति होगी उसी के हिसाब से तब वाटर पार्क निर्माण करने वाली कंपनी या ठेकेदार आगे बढ़ेगा। ध्यान रहे इसमें आपको ग्राहकों की गाड़ियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था करनी होती है।

हालांकि वाटर पार्क बनाने वाले व्यक्ति या कंपनिया आपको दो तरह का ऑफर दे सकती हैं, पहला यह की वाटर पार्क बनाने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली सामग्री सहित वे आपको वाटर पार्क बनाकर देंगी। दूसरा यह की सामग्री आपकी होगी वे प्रति वर्ग फीट के हिसाब से आपसे निर्माण लागत वसूलेंगे ।

यदि आप अफ्ले आप्शन के साथ जाते हैं तो इसमें ख़राब गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करने का खतरा रहता है । क्योंकि इसमें ठेकेदार या कंपनी अपना अधिक से अधिक प्रॉफिट निकालने के चक्कर में रहती है । इसलिए दूसरा आप्शन बेहतर हो सकता है।

वाटर पार्क के लिए जरुरी मशीनरी और उपकरण खरीदें

हालांकि कुछ वाटर पार्क निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं कंपनियाँ आपको मशीनरी और उपकरणों सहित वाटर पार्क तैयार करके देने का ऑफर भी दे सकती हैं । लेकिन इसमें फिर से वही खराब गुणवत्ता की मशीनरी और उपकरणों का इस्तेमाल होने का खतरा रहता है।

इसलिए अपने बिजनेस के लिए मशीनरी और उपकरणों को खरीदने से पहले आपको यही पता करना होगा की कौन सी ऐसी कंपनी है जिसकी मशीनरी और उपकरण आपको अपने पार्क में इस्तेमाल में लाने चाहिए। अलग अलग मशीनरी और उपकरण के लिए अलग अलग कंपनी लोकप्रिय हो सकती है।

इस तरह के बिजनेस में मुख्य रूप से मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम, पानी में स्लाइड करने वाले स्लाइडर, पानी में जो ट्यूब डूबने नहीं देती वो ट्यूब, स्लाइड ट्यूब, ग्लास स्प्रिंग बेबी कान्वेंट इत्यादि कई उपकरण जो मोटर से चलते हैं की आवश्यकता होती है।

कहने का आशय यह है की इस बिजनेस में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट उद्यमी द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के आधार पर अलग अलग हो सकती है।

वाटर पार्क के लिए जरुरी लाइसेंस प्राप्त करें

अब जब उद्यमी द्वारा वाटर पार्क तैयार कर लिया गया हो तो अब उसे इस बिजनेस को वैधानिक रूप से चलाने के लिए जिन लाइसेंस और पंजीकरणों की आवश्यकता होती है। उन पर ध्यान फोकस करना चाहिए।

  • उद्यमी को चाहिए की वह अपने बिजनेस को प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि में से किसी एक का चयन करके रजिस्टर करे।
  • व्यवसाय के नाम से पैन कार्ड और बैंक में चालू खाता खोले।
  • कर पंजीकरण के तौर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराये।
  • स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम नगर पालिका इत्यादि से ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करे।
  • राज्य सरकार के सम्बंधित विभाग से मनोरंजन लाइसेंस प्राप्त करे।
  • नजदीकी पुलिस थाने से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करे।
  • पानी में लोगों को करंट इत्यादि का खतरा हो सकता है इसलिए इसके लिए इलेक्ट्रिक निरीक्षक से भी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करने की आवश्यकता हो सकती है ।
  • इसके अलावा यदि उद्यमी अपने वाटर पार्क में खाने पीने की सुविधाएँ भी प्रदान कर रहा है तो उसे खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण से एफएसएसएआई लाइसेंस की भी आवश्यकता होगी।
  • चूँकि इस बिजनेस में उद्यमी को २० से अधिक स्टाफ को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है, इसलिए उद्यमी को ईएसआई, ईपीएफ रजिस्ट्रेशन कराने की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • अपने बिजनेस को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं ।

वाटर पार्क में कर्मचारी नियुक्त करें

इसमें कोई दो राय नहीं की यदि आप बड़े स्तर पर इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको अपने वाटर पार्क में लगभग 20-25 कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है। आप अलग अलग कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार अलग अलग विभागों में विभाजित कर सकते हैं ।

किचन स्टाफ के तौर पर आपको शेफ, कुक, हेल्पर इत्यादि को नियुक्त करना होता है। सर्विस करने के लिए भी आपको ३- ४ स्टाफ को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है । वही किसी को मौज मस्ती करते समय मेडिकल इमरजेंसी भी हो सकती है इसके लिए आपको एक मेडिकल स्टाफ को भी नियुक्त करने की आवश्यकता होती है।

टिकेट बाँटने वाले टिकटों का संग्रह करने वाले से लेकर ग्राहकों को गाइड करने वाले और अन्य फैसिलिटी मैनेजमेंट से जुड़े स्टाफ की भी आवश्यकता होती है। ध्यान रहे यदि आप किसी कर्मचारी को इतनी सैलरी देते हैं की उसकी सैलरी टैक्स के दायरे में आती है तो आपको उनकी सैलरी से टीडीएस काटने के लिए टेन रजिस्ट्रेशन करने की भी आवश्यकता होगी।   

वाटर पार्क की मार्केटिंग करें

लोगों को अच्छी जगह पर घुमना बहुत पसंद आ रहा है । लेकिन लोगों तक अपने पार्क की छवि को पहुँचाने के लिए आपको इस बात का इंतजार करते नहीं रहना है की जिसको जरुरत होगी वह आपके वाटर पार्क में अपने आप आ जाएगा।

जी नहीं यदि आप चाहते हैं की आपका वाटर पार्क हमेशा ग्राहकों से खचाखच भरा रहे और आप इस बिजनेस से अच्छे पैसे कमाएँ। तो आपको इसकी मार्केटिंग करने के लिए पैसा खर्चा भी करना होगा ।  आम तौर पर देखा गया है की वाटर पार्क मुख्य सड़क से काफी अन्दर या दूरी पर बनाये जाते हैं, ताकि मुख्य सड़क पर चलने वाले वाहनों का शोर गुल वहां तक न पहुंचे।

इसलिए लोगों को इन्हें खोजने में बड़ी दिक्कतें होती हैं, ध्यान रहे की जिस भी मुख्य सड़क से आपके वाटर पार्क की ओर रास्ता जाता हो वहां पर उसका एक बड़ा बैनर लगा हुआ अवश्य होना चाहिए।

इसके अलावा आप अपने वाटर पार्क की मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग के कई प्रभावी तरीकों जैसे गूगल एड, सोशल मीडिया एड, यूट्यूब चैनल, इन्स्टाग्राम इत्यादि का भी सहारा ले सकते हैं।

वाटर पार्क बिजनेस को सफल कैसे बनाएँ  

बिजनेस तो आपने शुरू कर लिया लेकिन इससे उम्मीदों के मुताबिक पैसे आप तभी कमा पाएंगे जब यह सफलतापूर्वक चलेगा । इस बिजनेस को सफल बनाने के लिए आप चाहें तो निम्नलिखित सुझावों पर अपना ध्यान आकर्षित कर सकते हैं ।

  • उद्यमी को चाहिए की वह अपने अलग अलग पैकेज बनाये उदाहरण के लिए उद्यमी चाहे तो जिसमें खाना शामिल न हो उसका प्रति मेम्बर टिकेट फीस कुछ कम कर सकता है। खाने के अलावा अपने पैकेज में प्राइवेट रूम की सुविधा, कैबाना, स्मृति चिन्ह इत्यादि जोड़कर इस श्रेणी की फीस को बढ़ा सकता है।
  • वाटर पार्क में यदि लोगों को पानी में एन्जॉय करना है तो स्वाभाविक है की अधिक लोग आपके पास गर्मी में ही आएँगे । क्योंकि ठंडी में तो कोई पानी में जाना पसंद करेगा नहीं, ऐसे में उद्यमी को चाहिए की वह ग्राहकों को कुछ ऐसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करे ताकि ग्राहक सर्दियों में भी यानिकी वर्ष के बारह महीने उसके वाटर पार्क में आएँ।
  • उद्यमी चाहे तो अपने वाटर पार्क में रेन डांस इत्यादि की भी व्यवस्था कर सकता है।
  • मौजूदा ग्राहकों का फीडबैक लेते रहें किसी भी ग्राहक द्वारा आपके बिजनेस में कही गई कोई मौखिक बात या लिखित बात को नज़रअंदाज न करें बल्कि लोगों की आवश्यकताओं और फैशन के आधार पर अपने वाटर पार्क को अपग्रेड करते रहें ।
  • अपने वाटर पार्क के नाम से यूट्यूब चैनल और इन्स्टाग्राम चैनल इत्यादि बनाएँ और अपने पार्क को प्रमोट करने के लिए उसकी अच्छी अच्छी विडियो बनाकर शेयर करते रहें ।

वाटर पार्क बिजनेस में आने वाली लागत और जोखिम  

इसमें कोई दो राय नहीं की वाटर पार्क बिजनेस को शुरू करने में करोड़ों रूपये की पूँजी का निवेश करना होता है। यदि आप एक लघु वाटर पार्क भी शुरू करते हैं तो इसमें ₹1.25 करोड़ तक का खर्चा संभावित है। मध्यम और बड़े स्तर के वाटर पार्क बिजनेस शुरू करने में यह खर्चा और भी अधिक होगा।

बिजनेस में अवसरों की बात करें तो ग्लोबल वार्मिंग के चलते गर्मियों में असहनीय गर्मी होने लगी है । ऐसे में लोगों का मन वाटर पार्क जैसी जगहों पर जाने का करता है । और इसके लिए वे अपनी क्षमता के अनुसार पैसे खर्चा करने से भी नहीं झिझकते हैं।

लेकिन इस बिजनेस में जोखिम तब बढ़ जाता है जब दुनिया में किसी वैश्विक महामारी का खतरा बढ़ जाता है। और फिर लोग सार्वजनिक जगहों पर जाना छोड़ देते हैं। चूँकि यह एक बड़ी प्रॉपर्टी होती है तो कमाई न होने पर भी इसका मेंटेनेंस का खर्चा जारी रहता है ।

लेकिन सामान्य परिस्थितियों में वाटर पार्क व्यापार (Water Park Business) एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। जो कुछ ही वर्षों में इस व्यवसाय को शुरू करने में हुए खर्च पैसों की भरपाई करने की क्षमता रखता है।

वाटर पार्क बिजनेस शुरू करने के लिए कैसी भूमि चाहिए?

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको गैर कृषि भूमि यानिकी जो भूमि सरकारी रिकॉर्ड में कृषि करने योग्य नहीं हो चाहिए होती है।

वाटर पार्क बिजनेस करना फायदेमंद क्यों है?

ध्यान रहे वर्तमान में लोग गर्मियों में गर्मी से निजात पाने के लिए ऐसी जगहों पर जाने को लालायित रहते हैं, इसके लिए वे अच्छी खासी पेमेंट करने के लिए भी तैयार रहते हैं।

error: