पुराना फर्नीचर खरीदने एवं बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Used Furniture Business.

Used furniture business यानिकी पुराना फर्नीचर खरीदने एवं बेचने का व्यापार वर्तमान में बेहद लाभकारी व्यापार हो सकता है | और यह महानगरों में तो और भी अधिक कमाई करने वाला व्यापार की श्रेणी में अपनी जगह बना सकता है | समय एवं आर्थिक स्थिति के आधार पर लोगों के रहन सहन में बदलाव आते रहते हैं, चूँकि वैश्विक या राष्ट्रीय बाजार में हर आर्थिक वर्ग के लिए एक ही उद्देश्य के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला विभिन्न प्रकार का फर्नीचर उपलब्ध है |

इसलिए जैसे जैसे लोगों की कमाई बढती जाती है वे अपना Used Furniture यानिकी पुराना फर्नीचर बेचकर नया फर्नीचर खरीदने की सोचते हैं | इसके अलावा शैक्षणिक, व्यवसायिक इत्यादि कारणों के चलते लोगों को अपने घर परिवार से दूर किसी दूसरे शहर में किराये में रहना पड़ता है | ऐसे में इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग Used Furniture Business करने वाले उद्यमी के ग्राहक बन सकते हैं |

चूँकि ये किराये पर रहते हैं इसलिए इन्हें पता होता है की उन्हें एक न एक दिन कमरा या घर खाली करना ही होगा, इसलिए वे नया फर्नीचर खरीदने की बजाय पुराना फर्नीचर खरीदने में उत्सुक रहते हैं | इसके अलावा इस श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों द्वारा अपने घर वापस लौटते वक्त Used furniture बेच दिया जाता है |

used furniture
पुराना फर्नीचर बेचने एवं खरीदने का व्यापार क्या है (What is Used furniture Buying and Selling Business):

भारत में निवासित लोगों को उनकी कमाई के आधार पर विभिन्न वर्गों में विभाजित किया जा सकता है कहने का आशय यह है की एक शहर या नगर में विभिन्न आर्थिक वर्गों से जुड़े हुए लोग रहते हैं | इसलिए फर्नीचर या अन्य किसी सामान को लेकर इनकी आवश्यकताएं अलग अलग होती है | A नामक व्यक्ति के लिए जो फर्नीचर कोई मायने नहीं रखता है और वह उसे कबाड़ के भाव बेचना चाहता है वही B नामक व्यक्ति की एक जरुरत हो सकता है |

इसी स्थिति को ध्यान में रखकर किसी व्यक्ति द्वारा अपनी कमाई करने के लिए पुराना फर्नीचर खरीदने एवं बेचने का बिज़नेस शुरू किया जाता है | कहने का अभिप्राय यह है की जिन्हें Used Furniture की आवश्यकता नहीं है, अर्थात वे लोग जो अपना पुराना फर्नीचर किसी कारणवश बेचना चाहते हैं उनसे खरीदना, एवं जिन्हें इसकी आवश्यकता है उन्हें बेचने का व्यापार ही Used Furniture Business कहलाता है | हालांकि कुछ कारपेंटर लोगों से पुराना फर्नीचर खरीद के फिर उसमे जरुरी सुधार करके नए फर्नीचर के दामों में भी बेचते हैं |

पुराना फर्नीचर कहाँ से खरीदें एवं किन्हें बेचें? (From Where to buy and whom to sell Used Furniture):

Used Furniture Business शुरू करने वाले व्यक्ति के अंतर्मन में यह प्रश्न कौंधना स्वभाविक है की वह अपने व्यापार के लिए पुराना फर्नीचर कहाँ से खरीदेगा और किसे बेचेगा? इस सवाल का साधारण सा जवाब यह है की लोग अपनी आवश्यकतानुसार नया फर्नीचर खरीदते रहते हैं ऐसे में उन्हें अपना पुराना फर्नीचर बेचना होता है इसके अलावा लोग एक शहर से दूसरे शहर को स्थान्तरित होते रहते हैं ऐसे में वे अपना फर्नीचर साथ ले जाना पसंद नहीं करते हैं |

इसलिए वे उसे बेचने की फ़िराक में रहते हैं Used Furniture Business कर रहे व्यक्ति को अपने क्षेत्र में ऐसे ही लोगों का पता करना होगा, इसके लिए उद्यमी चाहे तो कुछ वेबसाइट जैसे Olx, Quicker इत्यादि की भी सहायता ले सकता है |

ठीक इसी प्रकार लोगों को विभिन्न व्यवसायिक एवं शैक्षणिक कारणों से अपने घर, परिवार से दूर रहना पड़ता है ऐसे में वे अपने लिए Used furniture की तलाश में रहते हैं किराये पर रहने वाले लोग भी सस्ते फर्नीचर खरीदने के इच्छुक रहते हैं | और उद्यमी चाहे तो ऑनलाइन Olx, Quicker, ClickIndia इत्यादि वेबसाइट के माध्यम से पुराने फर्नीचर को ऑनलाइन भी बेच सकता है |

पुराना फर्नीचर खरीदने एवं बेचने का व्यापार कैसे शुरू करें?

Used furniture Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे बिज़नेस शुरू करने से पहले और बाद दोनों में मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है | हालांकि इस बिज़नेस को बेहद कम निवेश यहाँ तक की 20-25 हजार से भी शुरू किया जा सकता है | इस बिज़नेस को विधिवत शुरू करने के लिए उद्यमी को निम्न कदम उठाने की आवश्यकता हो सकती है |

1. मार्केटिंग करें:

हालांकि अन्य बिज़नेस में व्यापार स्थापित करने के बाद मार्केटिंग की आवश्यकता होती है लेकिन Used furniture Business में व्यापार स्थापित करने से पहले एवं व्यापार स्थापित करने के बाद मार्केटिंग की आवश्यकता होती है | कहने का अभिप्राय यह है की व्यक्ति चाहे तो बिज़नेस स्थापित करने से पहले उस एरिया विशेष में अपनी मार्केटिंग कर सकता है इसके लिए उद्यमी को कुछ पम्पलेट एवं विजिटिंग कार्ड छपवाने की आवश्यकता होती है |

उद्यमी अपने विजिटिंग कार्ड लोगों को देकर उनसे कह सकता है की जब भी वे अपना पुराना फर्नीचर बेचना चाहें उससे संपर्क अवश्य करें | क्योंकि ध्यान रहे जब व्यक्ति के पास पुराना फर्नीचर उपलब्ध होगा तभी वह उसे लोगों को बेचकर अपनी कमाई कर पाने में समर्थ हो पायेगा |

2. दुकान किराये पर लें (Rent A Shop):

वैसे व्यक्ति चाहे तो अपने घर के किसी खाली कमरे को भी अपने बिज़नेस के इस्तेमाल में ला सकता है अर्थात वह अपने घर के खाली कमरे का इस्तेमाल उसके द्वारा ख़रीदा हुआ पुराना फर्नीचर रखने के लिए कर सकता है | लेकिन इसके अलावा व्यक्ति चाहे तो अपनी Used Furniture की दुकान को स्थानीय मार्केट में कोई दुकान किराये पर लेकर भी शुरू कर सकता है |

घर से इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए जहाँ उद्यमी किराये से बच जाता है वहीँ वह कुछ आंशिक ग्राहकों को भी खो सकता है जो उसे स्थानीय मार्केट में मिल सकते हैं | इसलिए इस तरह का व्यापार शुरू करने के लिए उचित यही रहता है की उद्यमी स्थानीय मार्केट में कोई दुकान किराये पर ले |

3. पुराना फर्नीचर खरीदें (Buy Used Furniture):

Used Furniture Business शुरू करने के लिए अब उद्यमी का अगला कदम अपने स्टोर के लिए पुराना फर्नीचर सस्ते दामों पर खरीदने का होना चाहिए | अमूमन होता भी यही है की जब लोग किसी कारणवश अपना पुराना फर्नीचर बेचते हैं तो वे बेहद सस्ते दामों में देने को भी तैयार हो जाते हैं | इसलिए उद्यमी को इस बात का ध्यान रखना होगा की वह Old Furniture को महंगे दामों में बिलकुल न खरीदे अन्यथा उसे इस बिज़नेस में नुकसान हो सकता है |

वह इसलिए क्योंकि उद्यमी की दुकान में जो भी व्यक्ति पुराना फर्नीचर खरीदने को आएगा वह यही सोच के आएगा की नए के मुकाबले उसे पुराना फर्नीचर बेहद सस्ते दामों में मिल जाएगा, लेकिन जब वह उसके दाम नए के इर्द गिर्द महसूस करेगा तो वह पुराना फर्नीचर खरीदने का विचार बदल सकता है | इसलिए अपने Used Furniture Business के लिए फर्नीचर खरीदते वक्त कीमतों पर विशेष ध्यान दें |

4. पुराना फर्नीचर बेचें (Sell Used Furniture):

यदि उद्यमी स्वयं कारपेंटर इत्यादि है तो वह इस तरह के व्यापार से और अधिक लाभ की कमाई कर सकता है | वह पुराने फर्नीचर को सुधारकर उसे नए के भाव भी बेच सकता है लेकिन यदि उद्यमी कारपेंटर न हो तो वह भी जिस स्थिति में ग्राहक से ख़रीदा  हो उसी स्थिति में Used Furniture बेच सकता है |

लेकिन उद्यमी को खरीदते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की ख़रीदा हुआ फर्नीचर अच्छी स्थिति में हो ताकि वह अन्य को उसे आसानी से बेचकर अपनी कमाई कर सके | Used Furniture बेचने के लिए उद्यमी चाहे तो विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Olx, Quicker इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकता है |

error: