Use of Shall be and Will be in Hindi (English Translation) – Learning Charts, Examples, Exercise, Use in Sentences

जब क्रिया के अंत में ‘गा/गे/गी’ हो और वाक्य के भाव से स्पष्ट हो कि दी गई स्थिति भविष्य में स्थाई रूप से बनी रहेगी, तब shall be/will be का प्रयोग होगा, जैसा कि आप नीचे दिए गए उदाहरणों में पाएँगे।

सामान्यतया /We के साथ shall be तथा अन्य सभी Subjects के साथ will be का प्रयोग किया जाता है।

Contents

Use of Shall be and Will be Learning Charts

Person Singular Plural

1st Person

I shall be happy. मैं खुश रहूँगा। We shall be happy. हमलोग खुश रहेंगे।
2nd Person You will be happy. तुम खुश रहोगे। You will be happy.  तुमलोग खुश रहोगे।
3rd Person He

She

It             will be happy.

Ram

वह/राम खुश रहेगा/रहेगी।

They will be happy. वे लोग खुश रहेंगे।

The boys will be happy.

Use of Shall be and Will be Solved Examples:

  1. मैं खुश रहूँगा। I shall be happy.
  2. हमलोग उपस्थित रहेंगे। We shall be present.
  3. तुम अनुपस्थित रहोगे। You will be absent.
  4. वह धनी रहेगा। He will be rich.
  5. वह महान् बनेगा। He will be great.
  6. वह दुःखी रहेगी। She will be sad.
  7. वे लोग थके रहेंगे। They will be tired.
  8. वह एक नेता बनेगा। He will be a leader.
  9. मैं एक डॉक्टर बनूंगा। I shall be a doctor.
  10. सीता नर्स बनेगी। Sita will be a nurse.
  11. वे लोग किसान बनेंगे। They will be farmers.

Use of Shall be and Will be in Negative Sentences

shall/will के बाद not लगाएँ।

  1. मैं तैयार नहीं रहूँगा। I shall not be ready.
  2. वह महान् नहीं होगा  He will not be great.
  3. सीता परेशान नहीं रहेगी। Sita will not be troubled.
  4. वे लोग भूखे नहीं रहेंगे। They will not be hungry.
  5. हमलोग उपस्थित नहीं रहेंगे। We shall not be present.
  6. वह एक डॉक्टर नहीं बनेगा। He will not be a doctor.
  7. मैं एक किसान नहीं बनूंगा। I shall not be a farmer.

Use of Shall be and Will be in Interrogative Sentences

प्रश्नवाचक वाक्यों के शुरू में जब ‘क्या’ लगा रहे, तब आप अनुवाद की शुरुआत Shall/Will से करें।

  1. क्या मैं परेशान रहूँगा? Shall I be troubled?
  2. क्या राम तैयार रहेगा? Will Ram be ready?
  3. क्या वे लोग थके रहेंगे? Will they be tired?
  4. क्या तुम महान् बनोगे? Will you be great?
  5. क्या वे लोग नेता बनेंगे? | Will they be leaders?
  6. क्या तुम एक अभियंता बनोगे? Will you be an engineer?

Note: ‘प्रतिज्ञा’ या ‘दृढ़-निश्चय’ का भाव दिखाने के लिए I/We के साथ will तथा You/He/She/It/They के साथ shall का प्रयोग किया जाता है। यदि हिंदी के वाक्यों में आप कर्ता के बाद अवश्य’ लिखा देखें, तो समझे कि इनमें प्रतिज्ञा/दृढ़ निश्चय का भाव है और तब First Person के साथ will तथा Second/Third Person के साथ shall का प्रयोग वांछित होगा।

  1. मैं अवश्य तैयार रहूँगा। I will be ready.
  2. वे लोग अवश्य तैयार रहेंगे। They shall be ready.
  3. तुम अवश्य एक नेता बनोगे। You shall be a leader.

 

error: