भारत में ट्रांसपोर्ट का व्यापार एक लाभकारी व्यापार है इसलिए भारत में निवासित जनता इन्टरनेट पर अक्सर Transport Business Ideas के बारे में जानने की उत्सुकता व्यक्त करती है | यदि आप भी उन्ही व्यक्तियों में से एक हैं जो ट्रांसपोर्ट बिज़नेस आईडियाज के बारे में जानने को उत्सुक हैं | तो हम आपको बता देना चाहेंगे की इंडिया में ट्रांसपोर्ट बिज़नेस एक लाभकारी बिज़नेस तो अवश्य है लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक अच्छे खासे कैपिटल की आवश्यकता होती है |
हालांकि इन ट्रांसपोर्ट व्यवसायों में कुछ ऐसे भी आईडिया हैं जिन्हें मध्यम पूँजी लगाकर भी स्टार्ट किया जा सकता है | इसलिए हमारे इस लेख को लिखने का लक्ष्य व्यक्ति से उद्यमी बनने की चाह रखने वाले व्यक्तियों को ट्रांसपोर्ट बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए कुछ वैधानिक आईडियाज देने का है | एक आंकड़े के मुताबिक भारत में कुल माल ढुलाई का 63% माल ढुलाई सड़कों के माध्यम से होती है जिस गतिविधि को अंजाम देने में लगभग 22 लाख हैवी ड्यूटी वाले ट्रक और 6 लाख लाइट ड्यूटी ट्रक सम्मिलित हैं |
इसके अलावा इनके द्वारा तीन हज़ार मिलियन मीट्रिक टन माल 18 लाख किलोमीटर तक की दूरी में प्रति वर्ष ढुलाई की जाती है | जैसा की हम सबको ज्ञात है इंडिया पूरे एशिया एवं विश्व में सबसे तेजी से बढती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है लेकिन ट्रांसपोर्ट एवं लोजिस्टिक सेक्टर को विशेष रूप से बढता हुआ देखा गया है | यही कारण है की भारतीय ट्रांसपोर्ट सेक्टर में अनेक छोटे बड़े उद्यमों की स्थापना के अवसर हमेशा विद्यमान रहते हैं | तो आइये जानते हैं कुछ मुख्य Transport Business ideas के बारे में जिन्हें किसी भी व्यक्ति द्वारा स्टार्ट किया जा सकता है |
Contents
- 1 Lucrative Transport Business Ideas in Hindi:
- 1.1 1. एम्बुलेंस सर्विस का व्यापार (Ambulance Service Business):
- 1.2 2. कार किराये पर देने का बिज़नेस (Car rental Business):
- 1.3 3. एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सर्विस में कार जोड़ना :
- 1.4 4. कोल्ड चेन बिज़नेस (Cold Chain Business):
- 1.5 5. पैकर्स और मूवर्स (Packerd & movers) :
- 1.6 6. लक्जरी बस रखकर किराये पर देना (Luxury Bus Service):
- 1.7 7. पशुधन वाहक (Livestock Carrier) :
- 1.8 8. ऑटो खरीदकर किराये पर देना (Auto rental Business):
- 1.9 9. लोजिस्टिक फर्म (Logistic company):
- 1.10 10. ड्राइविंग स्कूल (Driving School):
- 1.11 11. ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency):
Lucrative Transport Business Ideas in Hindi:
1. एम्बुलेंस सर्विस का व्यापार (Ambulance Service Business):
जैसा की हम सबको विदित है की एम्बुलेंस का उपयोग मरीजों को हॉस्पिटल लाने ले जाने के लिए किया जाता है | ट्रांसपोर्ट व्यवसायों की लिस्ट में यह आईडिया ऐसा है जिसे कोई भी व्यक्ति ट्रांसपोर्ट से सम्बंधित अन्य बिज़नेस के मुकाबले कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है | यद्यपि ट्रांसपोर्ट से जुड़े इस बिज़नेस को कहीं से भी शुरू किया जा सकता है लेकिन बड़े शहरों में इस तरह के बिज़नेस को अधिक लाभकारी माना गया है |
उपनगरीय इलाकों में इस तरह का बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले स्थानीय मार्केट की मांग का विश्लेषण किया जाना बेहद जरुरी है | और इन सबके अलावा स्थानीय हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, एवं अन्य स्वास्थ्य परिसरों में उद्यमी का नेटवर्क होना इस बिज़नेस के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है |
2. कार किराये पर देने का बिज़नेस (Car rental Business):
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हम कार किराये पर देने के बिज़नेस को रख सकते हैं | हालांकि इंडिया में यह बिज़नेस काफी समय पहले से चला आ रहा एक पारम्परिक बिज़नेस है लेकिन वर्तमान में भी इसकी उपयोगिता पहले के मुकाबले घटने के बजाय बढ़ी ही है |
और वर्तमान में इस बिज़नेस को छोटे नगरों एवं पर्यटक स्थलों पर स्टार्ट किया जाय तो यह फायदे का सौदा हो सकता है | इस प्रकार का यह बिज़नेस करने के लिए भी उद्यमी को स्थानीय मांग को ध्यान में रखना आवश्यक है इस तरह के बिज़नेस में उद्यमी के ग्राहक के तौर पर ऐसे लोग हो सकते हैं जो अपने शहर से बाहर हों और उन्हें कोई निश्चित दूरी तय करनी हो |
3. एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सर्विस में कार जोड़ना :
वर्तमान में हर व्यक्ति स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करता है और इन्टरनेट के प्लान बेहद सस्ते होने के कारण शहरों में तो लगभग हर व्यक्ति के स्मार्ट फ़ोन में कोई न कोई इन्टरनेट पैक अवश्य कार्यान्वित होता है | Transport Business Ideas की इस Hindi वाली लिस्ट में यह आईडिया इसलिए एक लाभकारी आईडिया हो सकता है |
क्योंकि भारतवर्ष में ओला एवं उबेर नामक दो एप्लीकेशन पर आधारित टैक्सी की सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों ने अपने व्यापार को अधिकतर शहरों में फ़ैलाने की दिशा में कार्य किया भी है और लगभग सभी बड़े शहरों में ये एप्लीकेशन बहुत जोरों शोरों से चल रही हैं | इसलिए ट्रांसपोर्ट बिज़नेस करने के इच्छुक व्यक्ति को चाहिए की वह स्वयं की कार खरीदकर इन कंपनियों के साथ जोड़ सकता है |
ओला कैब के साथ बिज़नेस कैसे शुरू करें के लिए पढ़ें | ध्यान रहे व्यक्ति जितनी अधिक कारें इन कंपनियों में लगाएगा उतने अधिक लाभ की आंकाक्षा उद्यमी इस बिज़नेस से कर सकता है |
4. कोल्ड चेन बिज़नेस (Cold Chain Business):
इस आईडिया की उत्पति वर्तमान में लोगों की खाने की आदतों में आये परिवर्तन, जल्दी खराब होने वाली खाने के पदार्थ एवं वर्ष भर में अलग अलग खाद्य पदार्थों का अलग अलग मौसम में होना माना जा सकता है | वैसे देखा जाय तो Cold chain Business बहुत ही लाभकारी बिज़नेस है लेकिन इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए अच्छे खासे निवेश की आवश्यकता होती है |
क्योंकि इसमें उद्यमी को सामान ढोने वाले ऐसे ट्रक या वाहन खरीदने होते हैं जिनमे रेफ्रिजरेशन सिस्टम लगा होता है इसलिए ये सामान्य वाहनों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं | कहने का आशय यह है की कोल्ड चेन को हम सामन्यतया एक ऐसी सप्लाई चेन के तौर पर परिभाषित कर सकते हैं जिसमे तापमान को आवश्यकतानुसार नियंत्रित किया जा सकता है |
जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की इस व्यापार के माध्यम से उद्यमी अपने ग्राहकों को जल्दी ख़राब होने वाले खाद्य पदार्थों, फल एवं सब्जियों के संसाधित उत्पादों को एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर भेजने की सर्विस मुहैया कराता है | कोल्ड चेन को दूसरे शब्दों में कोल्ड कार्गो भी कहा जाता है | कोल्ड स्टोरेज की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यह पढ़ें |
5. पैकर्स और मूवर्स (Packerd & movers) :
ट्रांसपोर्ट बिजनेस की लिस्ट में Packers and movers का व्यापार भी मुख्य है और इस व्यापार की यदि हम बात करें तो यह अधिकतर नकद प्रदान बिज़नेस है | कहने का आशय यह है की इस बिज़नेस से उद्यमी की जो सबसे अधिक कमाई होगी वह नकदी के तौर पर होगी क्योंकि अधिकतर मामलों में लोग अपना सामान उचित जगह पर पहुँच जाने पर नगद में भुगतान करना ही पसंद करते हैं | इसमें उद्यमी के ग्राहक के तौर पर ऐसे लोग होते हैं जो एक शहर से अन्य शहर, या उसी शहर के अन्दर शिफ्ट होने की सोचते हैं |
Packers and Movers का काम ग्राहक के सामान की पैकिंग से लेकर उसको उचित स्थान पर पहुँचाने तक का होता है | उद्यमी चाहे तो शुरूआती दौर में एक छोटे से क्षेत्र को लक्ष्य करके इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकता है और बाद में काम बढ़ने के साथ व्यापार को बढ़ा भी सकता है |
इस बिजनेस को अमल में लाने से पहले उद्यमी को अपने लक्ष्यित क्षेत्र में यह अवश्य जानने की कोशिश करनी चाहिए की उस क्षेत्र में पेशेवर लोग कितने हैं क्योंकि अधिकतर तौर पर देखा गया है की अपने पेशे के कारण ही पेशेवर लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान शिफ्ट होने की जरुरत पड़ती है |
6. लक्जरी बस रखकर किराये पर देना (Luxury Bus Service):
अपने देश भारतवर्ष में टूरिज्म इंडस्ट्री लगातार बड़ी तीव्र गति से बढती जा रही है | इसलिए इसमें लक्जरी बस रखकर उसे किराये पर देने का बिज़नेस भी शामिल हो गया है | टूरिज्म सेक्टर के ग्रोथ के साथ इस प्रकार के लक्जरी बसों की मांग बहुत अधिक मात्रा में बढ़ी है और लोग यात्रा पर जाने के अलावा इनका उपयोग बारात इत्यादि में भी करते हैं |
इसके अलावा उद्यमी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए टूर पैकेज बी बना सकता है | हालांकि इस ट्रांसपोर्ट बिजनेस को अमल में लाने के लिए उद्यमी को बहुत अधिक कैपिटल की आवश्यकता होती है |
7. पशुधन वाहक (Livestock Carrier) :
इस लिस्ट में अगला आईडिया पशुधन जैसे मुर्गी, चूजे, अंडे इत्यादि को इधर उधर ले जाने वाले वाहनों से जुड़ा है | कहने का आशय यह है की Poultry Birds जैसे मुर्गे मुर्गियां, कबूतर, हंस, बत्तख, बटेर इत्यादि एवं इनके चूजों एवं अण्डों और बकरियों इत्यादि को एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर ट्रांसपोर्ट करने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें Livestock Carrier के नाम से जाना जा सकता है |
ये वाहन सामान्य वाहनों से अलग ओते हैं क्योंकि पशुधन को इधर से उधर ले जाने के लिए अलग से इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है | जैसे जिस वाहन में मुर्गियों को ले जाया जाता है उसका बाहरी ढांचा जालीदार होता है ताकि मुर्गियों तक नियमित रूप से हवा पहुँचती रहे | उद्यमी इस व्यवसाय को छोटे स्तर से भी शुरू कर सकता है |
8. ऑटो खरीदकर किराये पर देना (Auto rental Business):
इस ट्रांसपोर्ट बिजनेस आईडिया की उत्पति हुए कुछ ही साल हुए हैं यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे उद्यमी के ग्राहक के तौर पर ऑटो चलाने के इच्छुक ड्राईवर रहते हैं | कहने का आशय यह है की यह Auto Rental Business B2B (Business to business) व्यापार है क्योंकि जो व्यक्ति उद्यमी से उसका ऑटो किराये पर लेगा वह भी अपने बिज़नेस के लिए ही लेगा |
भारतवर्ष में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो ऑटो चलाना तो जानते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती है की वे अपने दम पर ऑटो खरीद सकें ऐसे में वे किसी ऐसे व्यक्ति या कंपनी की तलाश में रहते हैं जो उन्हें किराये पर ऑटो मुहैया करा सके | वर्तमान में इस बिजनेस को अमल में लाने वाले व्यक्ति दैनिक किराये (जो की वर्तमान में रूपये 400 से 700 के बीच हो सकता है) के आधार पर ऑटो किराये में देते हैं | इसलिए इस तरह का बिज़नेस करके भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है |
9. लोजिस्टिक फर्म (Logistic company):
इस बिजनेस आईडिया को अमल में लाने के लिए वित्त की आवश्यकता के साथ साथ उद्यमी के पास एक ऐसा नेटवर्क होना जरुरी है जो अपने माल ढुलाई करने वाहनों को उचित कीमत पर उचित समय में उद्यमी के पास उपलब्ध कर सकें |
क्योंकि इस बिज़नेस की बात करें तो इसमें ग्राहकों से आर्डर लेकर उनके माल को उनके द्वारा दी गई लोकेशन पर पहुंचाना होता है इसलिए यह जरुरी नहीं है की Logistic Company खोलने के लिए आपके पास अपने ही ढेर सारे वाहन होने चाहिए बल्कि आप दूसरों के वाहन को किराये पर लेकर भी यह कंपनी चला सकते हैं | वर्तमान में ऑनलाइन खरीदारी के चलते इस क्षेत्र में बिज़नेस के अवसर बढ़ गए हैं |
10. ड्राइविंग स्कूल (Driving School):
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे हर छोटे बड़े शहर में शुरू किया जा सकता है हाँ लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इस बिज़नेस को शुरू किया जाना बिलकुल भी ठीक नहीं है | ट्रांसपोर्ट व्यापारों में सम्मिलित इस आईडिया को धरातल के पटल पर उतारने के लिए उद्यमी को मध्यम कैपिटल की आवश्यकता होती है और जहाँ तक बिज़नेस पंजीकरण का सवाल है उद्यमी विभिन्न बिज़नेस Entities में से किसी एक का चयन करके अपनी कंपनी रजिस्टर कर सकता है |
इसके अलावा बिज़नेस लाइसेंस लेने के लिए हर राज्य में अपने अलग अलग नियम हो सकते हैं | जैसा की हम सबको विदित है की देश की कोई भी लोकेशन हो पर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है इसलिए हर कोई व्यक्ति चाहता है की वह भी सीखे की कैसे वह सुरक्षित तौर पर वाहन चला सकता है |
एक अधिकृत ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेने वाले व्यक्ति को मोटर वाहन प्राधिकरण से ड्राइविंग लाइसेंस लेने में आसानी होती है | इसलिए इस आईडिया को धरातल पर उतारने वाले उद्यमी के पास ऐसे व्यक्ति आते हैं जो वाहन चलाना सीखना चाहते हैं |
11. ट्रेवल एजेंसी (Travel Agency):
ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के रूप में ट्रेवल एजेंसी नामक आईडिया को अपनाने वाला उद्यमी भी अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकता है | ट्रेवल एजेंसी के कर्तव्यों में केवल होटल बुकिंग कर देना ही सम्मिलित नहीं है बल्कि वह सारे काम जिनकी किसी भी व्यक्ति को अपने ट्रेवल के दौरान आवश्यकता होती है का प्रबंध करना ट्रेवल एजेंसी की जिम्मेदारी हैं |
इनमे होटल बुकिंग, हवाई टिकट बुकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, क्रूज बुकिंग, टैक्सी बुकिंग इत्यादि शामिल हैं | Transport business ideas की इस लिस्ट में यह बिज़नेस शायद एक ऐसा बिज़नेस है जिसे उद्यमी अन्य ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के मुकाबले कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है |