यह लेख Tea Startups in India के पीछे हमारा लिखने का उद्देश्य आदरणीय पाठक गणों को यह बताना है बिज़नेस चाहे किसी भी वस्तु या सेवा इत्यादि पर निर्भर हो यदि उसके करने के तरीके में नयापन होता है तो संभव है की उसी तरीके के बलबूते उद्यमी अपना साम्राज्य खड़ा कर पाने में सक्षम हो ।
भारतवर्ष में जब भी चाय की दुकान या फिर घर के अलावा चाय पीने की बात किसी के अंतर्मन में आती होगी तो रोड के बगल में उपलब्ध रेहड़ी पटरी की चाय की दुकान या फिर सड़क के किनारे मौजूद ढाबे, रेस्टोरेंट, सितारे होटलों की तस्वीर रह रह के उसके आँखों के सामने आती होगी । कहने का आशय यह है की चाय की बात जहाँ पर भी आती है किसी कंपनी विशेष का जिक्र लोगों की जुबान पर कभी नहीं आता है ।
लेकिन भविष्य में हो सकता है की लोग बनी बनाई चाय को भी किसी खास ब्रांड या कंपनी के नाम से जानने लग जाएँ क्योंकि भारतवर्ष में ऐसे Tea Startups शुरू हो चुके हैं । शायद इन Chai Startups से जुड़े उद्यमियों को इस प्रकार का बिज़नेस करने के लिए भारतवर्ष में उपयोग होने वाली चाय की मात्रा ने उकसाया होगा ।
भारतवर्ष में Coffee पिलाने वाली ब्रांड Café coffee day की सफलता किसी से छुपी हुई नहीं है और कहा यह जा सकता है की चाय के बिज़नेस अर्थात Tea Startups में coffee से भी अधिक संभावनाएं विद्यमान हैं ।
क्योंकि चाय उपभोग करने के मामले में भारतवर्ष विश्व में दूसरा सबसे बड़ा देश है । आज इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए और आदरणीय पाठक गणों के उत्साह वर्धन हेतु हम Tea Startups in India नामक इस लेख के माध्यम से 10 ऐसी नई इकाइयों के बारे में जानेंगे जिन्होंने चाय के बिज़नेस में प्रवेश करके कंपनी स्थापित की है और विभिन्न देशों में अपना बिज़नेस सफलतापूर्वक चला भी रहे हैं ।
Contents
1. Teabox Tea Startups :
Teabox नामक इस ब्रांड की स्थापना सिलिगुड़ी में रहने वाले कौशल दुगर नामक व्यक्ति ने सन 2012 में की थी । सामान्य तौर पर TeaBox लोगों को ऑनलाइन चाय एवं चाय से जुड़े उत्पादों को खरीदने की फैसिलिटी मुहैया कराती है । इस ब्रांड का मुख्य कार्यालय पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग में स्थित है इस Tea Startup को देशी एवं विदेशी कंपनियों एवं Angel Investors ने फंडिंग की लेकिन जिस प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति ने इस नए Tea Startups को फंडिंग की वह नाम है रतन टाटा का ।
रतन टाटा ने इस Tea Startups में निवेश किया यह कन्फर्म है लेकिन कितने का निवेश किया यह पब्लिक डोमेन में नहीं है । Teabox नामक यह ब्रांड चाय से सम्बंधित उत्पादों को दार्जीलिंग, असम, निलगिरी एवं नेपाल से Sourced करता है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसका सीधे तौर पर समपर्क चाय बागानों से रहता है जिससे इस प्रक्रिया में कोई बिचौलिया नहीं रहता है । इस कारण चाय के बागानों में मेहनत करने वाले लोगों एवं चाय के अंतिम उपभोक्ता दोनों को इसका आर्थिक रूप से फायदा होता है ।
2. Chaayos:
Chaayos नामक यह Tea startups Delhi/NCR Based है अर्थात कहने का आशय यह है की इस ब्रांड की स्थापना दिल्ली में स्थित Indian Institute of Technology से स्नातक करने वाले दो IITians नितिन सलूजा एवं राघव वर्मा ने 2012 में की थी । इसी वर्ष Chaayos द्वारा चाय के लगभग 16 आउटलेट दिल्ली एवं मुंबई में चलाये जा रहे थे ।
और एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2016 में केवल दिल्ली और गुडगाँव में Chaayos को प्रतिदिन 1000 orders मिल रहे थे । चाय का आर्डर देने के लिए ग्राहकों द्वारा इनकी एप्लीकेशन, वेबसाइट या फिर फ़ोन नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा था ।
3. Chai Point Tea Startups :
Chai Point ब्रांड की स्थापना बंगलोर में सन 2010 में अमुलीक सिंह बिजराल ने की थी । इस Tea Startups की फंडिंग Eight Road venture,DSG Investors एवं Saama Capital से होती है । यह अपने स्टोरों के माध्यम से चाय की विभिन्न श्रृंखलाएं संचालित करता है। Chai Point संगठित चाय व्यापार श्रंखला में प्रारंभिक प्रवेशकों में से एक है और यह ऐसे बाज़ार को अपने भंडार, कॉरपोरेट परिसरों में उपलब्ध Dispensors और एक हाल ही में लॉन्च किए गए delivery Business के माध्यम से लक्षित करता है ।
जहाँ युवा कर्मचारी, व्यवसायिक लोग अधिक देखने को मिलते हैं । Banglore के अलावा, Chai Point ने अपने बिज़नेस का विस्तार दिल्ली और पुणे में भी किया हुआ है। इसने 2016 में ‘’Chai On Call’’ पेश किया जो ग्राहकों को एक विशेष रूप से डिजाईन किये हुए चाय फ्लास्क के माध्यम से अपने कार्यालयों और घरों में चाय का आनंद लेने की फैसिलिटी मुहैया कराता है ।
Chai Point विभिन्न प्रकार की चाय जैसे dum, lemon, ginger, masala, hot green, sugar free, ice lemon, and ice green tea अपने ग्राहकों को ऑफर करती हैं । इसके अलावा Chai Point के द्वारा samosas, veg puffs, egg puffs, chocolate donuts, banana cakes, sandwiches and mango shakes इत्यादि का भी आर्डर लिया जाता है ।
4. Chai Thela:
Chai Thela नाम Tea Startups की स्थापना पंकज एवं नितिन नामक दो व्यक्तियों ने की थी लेकिन Chai Thela की मुख्य टीम में 1 करोड़ डॉलर के कुल राजस्व वाले 10 सदस्य हैं । यह Tea Startups भी NCR Based अर्थात नोएडा से शुरू हुआ है इसकी शुरुआत इन दो उद्यमियों ने लोगों को सड़क के किनारे उपलब्ध चाय ठेले का अनुभव देने हेतु की गई है । यही कारण है की Chai Thela अपने ग्राहकों को एक दम ताज़ी चाय पिलाता है ।
पंकज के साथ Chai Thela Join करने से पहले नितिन रिटेल में शराब बेचने वाली कंपनी के साथ काम किया करते थे । इस Tea Startup की विशेषता यह है की यह मांग के आधार पर चाय तैयार करते हैं और जितना संभव हो सके चाय को चाय को फ्लास्क में संचित करने से बचने की कोशिश करते हैं ।
चूँकि Chai Thela का खोके पर आधारित बिज़नेस मोडल है इसलिए इसका ध्यान IT Parks, Colleges एवं मुख्य बाजारों में अपने चाय के खोके स्थापित करने का होता है । फरबरी 2016 में शुरू हुए इस Tea Startups में December 2016 तक 32 कर्मचारी कार्य करने लगे थे जो लगभग 6 आउटलेट को संभाल रहे थे ।
5. Tea Trails:
Tea Trails की स्थापना कविता माथुर एवं उदय माथुर द्वारा सन 2012 में की गई । Tea Trails के ये दोनों संस्थापक चाय पीने के बेहद शौक़ीन हैं । Tea Trails का पहला आउटलेट दो वर्षों की रिसर्च एवं डेवलपमेंट के बाद नवम्बर 2013 में मुंबई में स्टार्ट किया गया । वर्तमान में इस ब्रांड के कई शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद एवं चेन्नई में आउटलेट विद्यमान हैं ।
6. Chai Garam:
Chai Garam नामक यह Tea Startups सबसे पुरानी चाय कंपनियों में से एक है इसकी स्थापना मेघना नरसाना ने की थी । Chai Garam कार्यकारी लोगों को लक्ष्य करती हुई चाय कैफ़े की एक श्रंखला है यह अपनी चाय छोटे छोटे आउटलेट बनाकर बेचते हैं । यह चाय कंपनी कॉर्पोरेट एवं अन्य संस्थानों में सन 2009 से अपनी चाय बेचकर कमाई कर रहे हैं ।
चाय गरम की खास बात यह है की यह कंपनी बिना Vending Machine एवं Tea bag को उपयोग में लाये हुए अपने ग्राहकों को चाय की 20 से अधिक वैरायटी, ठन्डे पेय एवं स्नैक्स के साथ ऑफर करती हैं । वर्तमान में इसके अधिकतर आउटलेट गुडगाँव जो अब गुरुग्राम के नाम से जाना जाता है में हैं ।
7. छोटू चायवाला:
छोटू चायवाला महाराष्ट्र में शुरू हुई एक चाय ब्रांड है मुंबई के बांद्रा में छोटू चाय वाला के पांच आउटलेट हैं यह इनके माध्यम से शहर में चाय डिलीवर करता है । छोटू चायवाला की शुरुआत Zepo.in ने की है यह अपने ग्राहकों को साप्ताहिक एवं मंथली सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है । इनकी वेबसाइट में दिन प्रतिदिन चाय के आर्डर बढ़ते जा रहे हैं इसलिए छोटू चाय वाला अपने बिज़नेस को मुंबई के अन्य हिस्सों में भी विस्तृत करने की तयारी में है ।
8. चल चाय पीते हैं
चल चाय पीते हैं किसी दोस्त को या सहकर्मी को बोला जाने वाला सिर्फ एक वाक्य न होकर एक चाय ब्रांड भी है । यह मध्यप्रदेश से शुरू हुआ एक स्टार्टअप है यह विविध प्रकार की चाय और स्नैक्स अपने ग्राहकों को ऑफर कर चाय को एक विश्वस्तरीय स्तर देने का काम करता है । चाय की बढती ऑनलाइन मांग एवं डिलीवरी की विशाल वाणिज्यिक क्षमता के कारण कुछ फ़ूड कंपनी भी अपनी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को चाय एवं स्नैक्स ऑफर करने लगे हैं ।
9. Chaisa:
Chaisa की स्थापना करने वाले Rahul Mundra कहते हैं की वे चाय के साथ अपने ग्राहकों को वडा पाव, पपड़ी चाट, भेल पूरी इत्यादि भी ऑफर करते हैं । कहने का आशय यह है की Chaisa एक ऐसी जगह है जहाँ लोग ब्रेक टाइम में या अन्य ख़ुशी में चाय की चुस्कियों का आनंद ले सकते हैं ।
10. TPot:
Tpot की शुरुआत वर्ष 2013 में रोबिन झा द्वारा हुई थी । वर्तमान में इस कंपनी का मुख्य प्रधान कार्यालय दिल्ली में स्थित है। यह चाय कंपनी अपने ग्राहकों को चाय के साथ नाश्ते की भी फैसिलिटी मुहैया कराती है ।