गर्मियों में कौन सा बिजनेस करें । Summer Business Ideas in Hindi

Summer Season Business Ideas in Hindi: मौसम से जुड़े भी कई बिजनेस आइडियाज होते हैं । सर्दी, गर्मी, बरसात इत्यादि मौसम में मनुष्य की आवश्यकताएं और पसंद, नापसंद अलग अलग होती हैं, और वहीँ से इन मौसमी बिजनेस आइडियाज की उत्पति होती है।

हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं की सर्दियों के लिए अलग बिजनेस और गर्मियों के लिए कुछ खास अलग बिजनेस उपयुक्त हो सकते हैं। लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिन्हें सदाबहार भी किया जा सकता है। मौसमी व्यापार मनुष्य की विशेष आवश्यकताओं के चलते पैदा होते हैं, जैसे गर्मियों में जब लोगों को असहनीय गर्मीं होने लगी तब पंखे, कूलर, एयर कंडीशन इत्यादि की उत्पति हुई।

आज हम हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें गर्मियों के मौसम में शुरू किया जा सकता है।

एसी और फ्रिज ठीक करने का बिजनेस

अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में फ्रिज और एसी पर लोड बढ़ जाता है । कहने का आशय यह है की एसी का इस्तेमाल तो लोग करते ही गर्मियों में हैं सर्दियों में यह बंद रहता है। लेकिन रेफ्रीजिरेटर का इस्तेमाल लोग हर मौसम में करने लगे हैं, क्योंकि उन्हें अनेक खाने पीने की चीजों को फ्रिज में रखने की आवश्यकता होती है।

लेकिन अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में इन उपकरणों पर काम का लोड बढ़ जाता है जिससे इनके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। दूसरी चीज यह है की जब किसी अन्य मौसम में ये खराब हो भी जाती हैं, तो इन्हें ठीक कराने की जल्दबाजी लोगों को नहीं रहती है। लेकिन गर्मियों में इनके बिना एक दिन भी लोगों का काम नहीं चलता है ।

ऐसे में यदि आप कोई ऐसा बिजनेस करने पर विचार कर रहे हैं जिसके करके गर्मियों में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है तो आप एसी और फ्रिज ठीक करने के बिजनेस को करने पर विचार कर सकते हैं।

आइसक्रीम बेचने का बिजनेस (Ice Cream)

कहीं आप ये तो नहीं कहने वाले हैं की आइसक्रीम तो सर्दियों में भी बिकती हैं, जी हाँ बिकती जरुर हैं लेकिन उतनी थोड़ी बिकती हैं जितनी गर्मियों के मौसम में बिकती है। इसलिए यदि आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं जिसे केवल गर्मियों में ही शुरू किया जा सकता है तो आप आइसक्रीम बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।

आप कई तरह की स्वाद वाली आइसक्रीम इस तरह का बिजनेस शुरू करके बेच सकते हैं । वर्तमान में आइसक्रीम बेचने के रिक्शे भी आते हैं जिन्हें आप एक जगह से दूसरी जगह की ओर आसानी से ले जा सकते हैं । यानिकी इसमें आप ग्राहक के अपने तक पहुँचने का इंतजार नहीं कर रहे होते हैं, बल्कि ग्राहक के दरवाजे तक खुद ही पहुँच जाते हैं।

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आप हर रोज या आवश्यकता के अनुसार अपनी लोकेशन बदल सकते हैं। यानिकी जिस लोकेशन पर आपको लगे की आपकी बिक्री अच्छी होगी आप वही पर आइसक्रीम बेचना शुरू कर सकते हैं।

गन्ने का जूस बेचने का बिजनेस

गर्मियों में पेट को ठंडक पहुँचाने का सबसे असरदार तरीका लोगों की नज़र में गन्ने का जूस पीना है । गर्मियों में धुप इतनी तेज पड़ती है की आपके शरीर को हमेशा तरावट की आवश्यकता महसूस होती है। ऐसे में लोग सड़क किनारे उपलब्ध गन्ने का जूस बेचने वाले की दुकान तक जा पहुँचते हैं।

इसके लिए आपको हाथ से चालित या फिर जनरेटर से चलने वाली एक गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन चाहिए होती है। एक बार में आप उतना ही जूस निकाल सकते हैं जितना आपके ग्राहक ने आर्डर दिया हो। ध्यान रहे लोग ताजा जूस पीना पसंद करते हैं इसके लिए वे थोड़ा इंतजार करने को भी तैयार रहते हैं, इसलिए बेहतर यही है की गन्ने से जूस पहले ही निकालकर न रखें।

शिकंजी नींबू पानी बेचने का बिजनेस

गर्मियां हों या सर्दियाँ या फिर बरसात ही क्यों न हो, लोग अपने काम धंधों पर जाना तो बंद नहीं करते । इसलिए चाहे जितनी भी गर्मी क्यों न हो जाय लोगों का अपने काम से बाहर निकलना बंद नहीं होता है । गर्मियों में भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंडो इत्यादि पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है ।

चूँकि धूप तेज होती है तो लोगों का मन नींबू पानी और शिकंजी पीने को करता है। इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं और यह स्वाद में भी चटपटा होता है इसलिए लोग इसे गर्मियों में बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप किसी ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में ढूंढ रहे हैं जिसे केवल गर्मियों के मौसम में ही किया जा सकता है तो आप नींबू पानी और शिकंजी बेचने का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको एक भीड़ भाड़ वाली जगह का चयन करना होता है।

पंखे कूलर बेचने का बिजनेस

गर्मियों में हर आदमी की हैसियत एसी खरीदने की नहीं है, लेकिन जिनकी है भी वे गर्मियों में पंखों का कूलर का पूरा इस्तेमाल बंद नहीं करते हैं। बल्कि वे कभी पंखे, कभी कूलर तो कभी एसी का इस्तेमाल करते हैं। इस हिसाब से देखें तो पंखे और कूलर हर आर्थिक वर्ग से जुड़े मनुष्य को चाहिए ही चाहिए।

ऐसे लोग जो पहले से किसी स्थानीय बाज़ार या बड़े बाज़ार में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने की दुकान चला रहे हैं, उन्होंने तो गर्मियों में इन्हें अपने बिजनेस का हिस्सा बनाना ही बनाना है। लेकिन यदि आप गर्मियों में कोई बेहतर कमाई वाला बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप भी पंखे, कूलर इत्यादि बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

स्विमिंग क्लास बिजनेस

यद्यपि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले तो जरुरी बात यह है की आपको खुद को भी स्विमिंग यानिकी तैरना आना बहुत जरुरी है। दूसरी बात यह है की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अच्छे खासे निवेश की आवश्यकता होती है, क्योंकि जहाँ पर आप अपने ग्राहकों को तैरना सिखाने वाले हैं, वहाँ पर आपको सस्विमिंग पूल भी बनाना होगा।

तैरना वाकई में मानुष को अन्दर से मनोरंजित कर देने वाली प्रक्रिया है। और पानी में तैरने के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं, यही कारण है की वर्तमान में लोग तैरना सीखना चाहते हैं। लेकिन यह बिजनेस सिर्फ उसी एरिया में शुरू किया जा सकता है जहाँ पर लोगों की डिस्पोजेबल आय अच्छी है। ध्यान रहे गाँव में या ग्रामीण क्षेत्रों में आपको तैरना सिखाने के बदले कोई पैसा देने वाला नहीं है ।

यहाँ तक की ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के बिजनेस के लिए ग्राहक मिल पाना ही बहुत कठिन है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग नदी, नालों, तालाबों इत्यादि प्राकृतिक स्रोतों के माध्यम से ही तैरना सीख जाते हैं।

बर्फ बेचने का बिजनेस

गर्मियों में बर्फ के कई सारे उपयोग हैं, इसलिए बर्फ गर्मियों में बहुत अधिक बिकती है। यदि आप गर्मियों में बर्फ बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी लेनी होगी की आप अपनी दुकान के लिए बर्फ कहाँ से खरीदेंगे।

यानिकी जिस एरिया में आप इस तरह का यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्या उस एरिया के नज़दीक कोई बर्फ की फैक्ट्री है, जहाँ से आप बर्फ खरीद सकते हैं, या फिर आप सप्लायर से बर्फ खरीदकर इस धंधे को शुरू करना चाहते हैं।

गर्मियों में लगभग हर तरह के जूस, नींबू पानी, सादा पानी एवं अन्य पेय पदार्थों को बेचने वाले लोगों को बर्फ की आवश्यकता होती है । इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट इत्यादि में भी कई कारणों से बर्फ की आवश्यकता होती रहती है।    

सॉफ्ट ड्रिंक और पानी बेचने का बिजनेस  

गर्मियों में आपको बाज़ारों में तरह तरह के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक देखने को मिल जाएँगे। और सर्दियों में तो लोग अपने घरों में रजाई में दुबके रहते हैं लेकिन गर्मियों में वे खुली हवा लेने बाज़ारों यानिकी घर से बाहर अवश्य निकलते हैं। चूँकि गर्मियों के मौसम में शरीर बार बार डीहाईड्रेट हो जाता है और लोगों को बार कुछ न कुछ ठंडा पीने की जरुरत महसूस होती है ।

कोकोकोला एवं पेप्सिको इन दो कंपनियों ने भारत में भी कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक के बारे में लोगों में जागरूकता भर दी है। हमारे देश भारत में गर्मियों में सॉफ्ट ड्रिंक की खपत बहुत अधिक बढ़ जाती है । इसलिए यदि आप गर्मियों के मौसम में कोई लाभकारी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप सॉफ्ट ड्रिंक और पानी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थे कुछ ऐसे बिजनेस जिन्हें गर्मियों के बिजनेस (Summer Season Business Ideas) में सबसे ऊपर रखा जाता है। यदि आप भी आने वाली गर्मियों में अपना कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आप इनमें से कोई एक बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं।

error: