SnapDeal के साथ ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस कैसे शुरू करें |

SnapDeal के साथ भी ऑनलाइन बिज़नेस आसानी से शुरू किया जा सकता है | Online Shopping के बढ़ते चलन के कारण भारत में स्थित लगभग सभी electronic commerce की कंपनियां अपना व्यापार क्षेत्र बढ़ाते जा रहे हैं इसलिए हर छोटे बड़े विक्रेता के लिए Snapdeal एवं अन्य e commerce कंपनियों के साथ बिज़नेस करना कमाई के लिहाज से फायदेमंद हो सकता है |

स्नेपडील का भी अपना Customer Base काफी मजबूत है कहने का आशय यह है की Online Shopping करने के इच्छुक व्यक्ति कोई भी सामान ढूंढने के लिए स्नेपडील की वेबसाइट पर अवश्य जाते हैं |

एक आंकड़े के मुताबिक भारत में Snap deal 5000 छोटे बड़े शहरों में अपनी सर्विस देता है जिसका Customer base लगभग 4 करोड़ का है | इससे पहले की हम Snapdeal के साथ बिज़नेस करने की प्रक्रिया के बारे में  वार्तालाप करे उससे पहले संक्षिप्त रूप से हम स्नेपडील के बारे में जानने की कोशिश करते हैं |

Snapdeal-ke-sath-business-kaise-start-kare
SnapDeal क्या है :

Snap Deal एक भारतीय electronic Commerce कंपनी है | इसकी स्थापना कुनाल बहल ने सन 2010 में दिल्ली में की थी | हालांकि शुरुआत में इस वेबसाइट की शुरुआत Daily deals वेबसाइट के तौर पर हुई थी और बाद में अर्थात सितम्बर 2011 में इसे Online Marketplace के रूप में विस्तारित किया गया |

स्नेपडील के साथ वर्तमान में 1 लाख से अधिक विक्रेता जुड़े हुए हैं | Snapdeal के साथ बिज़नेस शुरू करके भी दूकानदार विभिन्न श्रेणी की वस्तुएं जैसे कपड़े, खेल में प्रयुक्त होने वाला सामान, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन सम्बन्धी उपकरण, इत्यादि बेच सकता है |

इस वेब पोर्टल में भी प्रोडक्ट की लिस्टिंग करना बिलकुल मुफ्त होता है और विक्रेता को कंपनी को तभी कुछ कमिसन फीस के तौर पर देना पड़ता है जब उसका उत्पाद सफलतापूर्वक बिक जाता है | Snapdeal के साथ Manufacture, Wholeseller, Distributor, Shopkeeper यानिकी Retailer इत्यादि बिज़नेस कर सकते हैं |

स्नेपडील के साथ बिजनेस कैसे शुरू करें :

Snapdeal के साथ बिज़नेस करने के लिए भी इच्छुक Manufacture, Wholesaler, Distributor, Shopkeeper यानिकी Retailer इत्यादि को सर्वप्रथम स्नेपडील के इस वेब पेज पर जाना होता है | इस पेज पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |

इसमें रजिस्टर कर रहे व्यक्ति को अपनी कंपनी का नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, pick-up Pin codeपैन नंबर, टैक्सपेयर आइडेंटिफिकेशन नंबर इत्यादि भरकर Sell Now पर Click करना होगा |

उसके बाद विक्रेता को अपनी बैंक डिटेल्स और कुछ दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, पहचान पत्र इत्यादि Snap deal की वेबसाइट में Upload करने पड़ सकते हैं | पंजीकरण एवं भुगतान सम्बन्धी सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद Seller अपने प्रोडक्ट को Snapdeal में लिस्टिंग कर सकता है जो की बिलकुल मुफ्त है |

Some Important Information on start online selling business with Snapdeal :

अपने उत्पाद को Snapdeal पर बेचने के लिए पंजीकृत विक्रेता को सबसे पहले प्रोडक्ट लिस्टिंग करनी होती है | जैसे ही प्रोडक्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है वह वस्तु Snapdeal की Website पर दिखने लगती है | और जब किसी ग्राहक को उसकी आवश्यकता होती है तो वह उसका मूल्यांकन अपने बजट एवं अन्य मानको के आधार पर करता है जब उसे वह वस्तु अच्छी लगती है तो वह उसे खरीद  लेता  है |

यह सारी डिटेल्स अर्थात ग्राहक का डिलीवरी एड्रेस इत्यादि Snapdeal द्वारा ग्राहक को भेज दी जाती है या विक्रेता अपने Snapdeal Account को Login करके भी यह सब चेक कर सकता है | उसके बाद विक्रेता को ग्राहक द्वारा खरीदी वस्तु को पैकेज करके उसके ऊपर एड्रेस चिपकाकर तैयार करके Snapdeal Courier Partner को देना होता है | इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की कूरियर पार्टनर विक्रेता की दुकान पर पैकेट कलेक्ट करने खुद आते हैं |

  • हालांकि Snap deal Sellers को उसके बिज़नेस की कोई Guarantee नहीं देता, लेकिन स्नेप डील की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्नेप डील में प्रतिदिन 7000 प्रोडक्ट बिकते हैं लेकिन जिस विक्रेता के पास उत्पादों की अधिक Variety हो उस विक्रेता की कमाई अधिक होने के चांस होते हैं |
  • Snapdeal के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए PAN Card, VAT/CST अर्थात TIN एवं बैंक सम्बन्धी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है |
  • कोई भी विक्रेता जब सभी आवश्यक डिटेल्स एवं दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर देता है उन दस्तावेजो के Verified होने के बाद विक्रेता Product Listing शुरू कर सकता है |
  • विक्रेता का भुगतान उसके बैंक अकाउंट में सीधे NEFT के माध्यम से पहुंचा दिया जाता है |
  • Snapdeal में भी यदि किसी विक्रेता को बिज़नेस करना रास नहीं आ रहा हो तो वह कभी भी अपना सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकता है |
error: