आप भी किसी न किसी त्वचा की देखभाल करने वाली क्रीम (Skin Care Cream) का इस्तेमाल करते ही होंगे। वर्तमान में लोग सिर्फ अपनी फिटनेस को लेकर ही नहीं बल्कि अपनी त्वचा की देखभाल को लेकर भी काफी जागरूक हो चुके हैं । यही कारण है की बाज़ार में त्वचा की देखभाल के नाम पर एक नहीं बल्कि अनेकों क्रीम धड़ल्ले से बिक रही हैं। त्वचा की क्रीम से आशय हमारा केवल चेहरे पर लगाने वाली क्रीम से नहीं बल्कि एक ऐसी क्रीम जिसे शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा पर, उसको पोषण देने, धुप से बचाने इत्यादि के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है उस क्रीम से है।
यदपि स्किन केयर क्रीम एक बॉडी लोशन क्रीम की तरह ही होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल आम तौर पर चेहरे हाथों इत्यादि त्वचा का भाग जो बाहरी प्रदूषण और धुप के संपर्क में आता है उसमें किया जाता है । यह क्रीम बॉडी लोशन की तुलना में अधिक गाढ़ी और तैलीय होती है। आम तौर पर इसका इस्तेमाल त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और त्वचा में नमी बनाये रखने के लिए किया जाता है । माना यह जाता है त्वचा हाइड्रेटेड होने से उसमें झुर्रियां पड़ने की संभावना कम होती है । जिसके कारण त्वचा में प्रकृतिक चमक बनी रहती है ।
यही कारण है की वर्तमान में बाज़ारों में कई तरह की त्वचा की क्रीम उपलब्ध हैं। और लोग इनके इस्तेमाल और फायदे के अनुसार अपनी अपनी पसंद की त्वचा की क्रीम खरीदते हैं। इसलिए अज हम इस लेख के माध्यम से यही जानने का प्रयत्न कर रहे हैं की कैसे कोई इच्छुक व्यक्ति खुद का स्किन केयर क्रीम बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकता है।
जिस तरह से पूरे शरीर में बॉडी लोशन का इस्तेमाल त्वचा को पोषण देने के लिए किया जाता है। ठीक इसी प्रकार स्किन केयर क्रीम का इस्तेमाल भी फटी, सूखी त्वचा को ठीक करने और इसे मुलायम और नमीयुक्त बनाने के लिए किया जाता है।
आम तौर पर इस तरह की क्रीम का इस्तेमाल कठोर एवं सूखी त्वचा को मुलायम और नमीयुक्त बनाने के लिए किया जाता है इसलिए सर्दियों में इस तरह के स्किन क्रीम की आवश्यकता बहुत होती है। एक विश्वसनीय आंकड़े के मुताबिक भारतीय स्किन केयर का यह बाज़ार वर्ष २०१७ में १.६ बिलियन डॉलर का था।
और अनुमान लगाया गया की अगले वर्ष २०२३ तक यह २.७ बिलियन डॉलर का हो जाएगा। हालांकि बीच में कोरोना नामक महामारी के कारण २०२३ तक इस लक्ष्य तक पहुंचना कठिन है, लेकिन इतना जरुर है की अब स्किन केयर का बाज़ार 9% CAGR की दर से आगे बढ़ रहा है ।
लोगों की बढती डिस्पोजेबल आय के चलते उनका ध्यान अपनी त्वचा की देखभाल पर खर्चा करने की ओर आकर्षित हुआ है। खास तौर पर किशोरों और युवाओं के बीच स्किन केयर क्रीम काफी प्रचलित हैं। इसके अलावा त्वचा देखभाल के प्रति लोगों की बढती जागरूकता के कारण भी ऐसे उत्पादों की ओर लोगों का ध्यान गया है । भारत में सौन्दर्य और त्वचा से सम्बंधित उत्पादों का बाज़ार बहुत बड़ा है यहाँ तक की भारतीय सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल (बीपीसी) उद्योग का मानना है की भारत में यह बाज़ार 8 बिलियन अमरीकी डालर से भी अधिक का है।
इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं की एक अच्छी स्किन केयर क्रीम यदि लोगों को पसंद आ गई तो वह उद्यमी के इस बिजनेस को फर्श से अर्श तक पहुँचाने में ज्यादा समय नहीं लेने वाली है। भारत में ऐसे क्रीम जिनमें प्राकृतिक अवयवों का इस्तेमाल होता है उनकी माँग लगातार बढ़ रही है।
Contents
स्किन केयर क्रीम बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Skin Care Cream Manufacturing Business)
बिजनेस शुरू करना वर्तमान में सस्ता नहीं रह गया है, वे भी खास तौर पर ऐसे बिजनेस जिनमें आप किसी वस्तु का निर्माण करके उसे अपने ब्रांड नाम के तहत बेच रहे होते हैं। इस बिजनेस में यदि आपको अपनी साख जमानी है और इसमें सफल होना है तो आपके लिए जरुरी हो जाता है की आप अपने ब्रांड नाम के तहत ही अपनी क्रीम को बेचें।
क्योंकि जो लोग इस क्रीम को इस्तेमाल करेंगे और यदि उन्हें इस क्रीम ने वो दे दिया जो वे इससे चाह रहे थे, तो फिर वे आपकी इस क्रीम को कभी खरीदना नहीं छोड़ेंगे । तो आइये जानते हैं की कोई इच्छुक व्यक्ति कैसे खुद का यह त्वचा की क्रीम बनाने का बिजनेस शुरू कर सकता है।
प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करें
वैसे बेहतर तो यही होगा की उद्यमी अपने बिजनेस का पूरा प्लान तैयार कर ले जिसका एक हिस्सा प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी होगी। लेकिन यदि उद्यमी अपने बिजनेस की पूरी परियोजना नहीं भी तैयार कर रहा है तो प्रोजेक्ट रिपोर्ट अवश्य तैयार कर ले। जिसमें सभी प्रकार के खर्चे मशीनरी, उपकरणों, कच्चा माल, बिल्डिंग का किराया कर्मचारियों की सैलरी इत्यादि सभी खर्चे शामिल हों ।
इस परियोजना रिपोर्ट में आपके बिजनेस के लिए मार्किट में क्या अवसर उपलब्ध हैं । और आप कितनी उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाना चाहते हैं इत्यादि डिटेल्स भी उल्लेखित होनी चाहिए। इसका फायदा यह भी होगा की जब आप अपने व्यवसाय के लिए बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदन करेंगे तो तब भी यह परियोजना रिपोर्ट आपके काम आयेगी ।
बिल्डिंग और जगह का प्रबंध करें
जब आप एक उद्योग शुरू करते हैं तो इसके लिए आपको कच्चे माल और उत्पादित माल के लिए स्टोर बनाने की आवश्यकता होती है। निर्माण क्षेत्र के लिए जगह चाहिए होती है । एक छोटा सा ऑफिस भी आपको फैक्ट्री परिसर में बनाना होता है। इसके अलावा विद्युत् यूटिलिटी जैसे जनरेटर इत्यादि के लिए भी आपको एक अलग सी जगह की आवश्यकता होती है।
इस तरह से देखें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग २०० गज का एक प्लाट कम से कम चाहिए, हालांकि २००० से २५०० वर्ग फीट जगह को इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उपयुक्त माना गया है।
जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें
बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के आप वैधानिक रूप से आप अपनी स्किन केयर बनाने वाली फैक्ट्री को नहीं चला सकते। इसलिए इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है।
- व्यापार का रजिस्ट्रेशन – भारत में प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि में से किसी एक के तहत आपको अपने व्यापार का पंजीकरण कराना होगा।
- कर पंजीकरण – व्यापार में आपको अपने ग्राहकों को बिल देने भी होते हैं और अपने वेंडर से बिल लेने भी होते हैं। इसके अलावा हर साल टैक्स फिलिंग भी करनी होती है। इसलिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की भी आवश्यकता होगी।
- व्यवसाय का पैन कार्ड और चालू खाता – भारत में हर पंजीकृत व्यवसाय के पास उसके नाम से पैन कार्ड होना चाहिए इसके अलावा वित्तीय लेन देन के लिए आपको बैंक में चालू खाता खोलने की आवश्यकता होगी।
- एमएसएमई के लिए बनी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन कराने की भी आवश्यकता होगी।
- चूँकि स्किन केयर क्रीम एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है इसलिए आपको ड्रग एवं कॉस्मेटिक कण्ट्रोल बोर्ड से भी लाइसेंस लेने की आवश्यकता होती है।
- अपने ब्रांड नाम के तहत क्रीम बेचने और ब्रांड नाम को सुरक्षित करने के लिए आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशनकी भी आवश्यकता होगी।
मशीनरी और कच्चा माल खरीदें
त्वचा की देखभाल क्रीम (Skin Care Cream) बनाने का बिजनेस शुरू करने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट प्लांट की उत्पादन क्षमता के आधार पर अलग अलग हो सकती है । लेकिन एक औसतन प्लांट स्थापित करने के लिए आपको निम्नलिखित मशीनरी की आवश्यकता हो सकती है ।
- 100 किलो क्षमता वाला जीएमपी मॉडल का ओइनमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जिसकी कीमत ₹19-20 लाख हो सकती है।
- केवल मैन्युफैक्चरिंग बर्तनों के लिए अन्य वैकल्पिक उपकरण जिनकी कीमत ₹2.5 से ३ लाख रूपये के बीच हो सकती है।
- ८ साइज का पीएलसी और एचएमआई टच स्क्रीन जिसकी कीमत ₹३ से ४ लाख रूपये हो सकती है।
- ट्यूब फिलिंग और सीलिंग सेक्शन जिसकी कीमत ₹७५००० से १ लाख रूपये हो सकती है।
- अन्य उपकरण एवं हैण्ड टूल्स जिनकी कीमत ₹२५००० से ३०००० तक हो सकती है।
स्किन क्रीम बनाने में उपयोग में लाया जाने वाला कच्चा माल
- इसमें विभिन्न तरह के पानी जैसे एलॉय वाटर, गुलाब जल या फिर ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जाता है ।
- स्किन केयर क्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाला दूसरा कच्चा माल तेल है इसमें बादाम का तेल, खनिज तेल, जैतून का तेल, सूरजमुखी का तेल, ताड़ का तेल इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है ।
- पायसीकारी मोम चाहिए होता है
- स्टीयरिक एसिड
- प्रजरवेटिव और सुगंध का भी इस्तेमाल किया जाता है।
कच्चे माल की प्रति किलो औसतन कीमत आपको ₹350-450 रूपये पड़ सकती है ।
स्टाफ की नियुक्ति करें
इस बिजनेस को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए आपको कुशल मशीन ओपरेटर की आवश्यकता होती है। ओपेरटर के अलावा २-३ हेल्पर की भी आवश्यकता होती है । इसके अलावा क्रीम इ क्वालिटी चेक करने के लिए क्वालिटी इंजिनियर को भी नियुक्त करना होगा। ऑफिस इत्यादि का काम करने के लिए एडमिन कम अकाउंटेंट की भी आवश्यकता होती है।
काम की देखरेख करने के लिए कम से कम एक सुपरवाईजर या मैनेजर को भी काम पर रखने की आवश्यकता होती है । इस प्रकार से देखें तो उद्यमी को कम से कम ८-९ कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है ।
स्किन केयर क्रीम बनाने की प्रक्रिया शुरू करें
उपर्युक्त बताई गई मशीनरी और उपकरणों से स्किन केयर क्रीम का उत्पादन करना बहुत अधिक कठिन काम नहीं है। लेकिन फिर भी इसके लिए आपको कम से कम एक या इससे अधिक कुशल मशीन ऑपरेटर की आवश्यकता होती है। स्किन केयर बनाने वाले संयंत्र में शामिल मिक्सर पोत में सारे कच्चे माल को बारी बारी से उसकी आवश्यकता के अनुसार शामिल किया जाता गई ।
मिश्रण के दौरान इस पोत के तापमान को मेन्टेन करने की आवश्यकता होती है। जब मिश्रण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो उसके बाद इस मिश्रण को फिलिंग मशीन के होल्डिंग टैंक की ओर पंप कर दिया जाता है। और बाद में इसे ट्यूब फिलिंग मशीन की मदद से खाली ट्यूबों में भर दिया जाता है। बॉटम को सिलने और समेटने के लिए क्रिम्पिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। और इनमें प्रिंटिंग या ब्रांडिंग चाहे तो पहले ही किसी थर्ड पार्टी वेंडर से कराइ जा सकती है नहीं तो इसके लिए भी इंजेक्शन प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।
उसके बाद स्किन केयर क्रीम से भरे ट्यूबों को पैकिंग करके बाज़ार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।
त्वचा की क्रीम बनाने के बिजनेस में आने वाली लागत
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको लगभग ₹45 लाख से ₹50 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं उसमें भी जमीन की कीमत शामिल नहीं है । त्वचा की देखभाल करने वाली क्रीम की भले ही बाज़ार में अच्छी डिमांड हो लेकिन इस बिजनेस (Skin Care Cream Manufacturing Business) में आने वाली लागत इच्छुक व्यक्ति को सोचने पर मजबूर करती है।
हालांकि दृढ निश्चय और इस तरह के काम की जानकारी इस बिजनेस के जोखिम को कम कर देती है। लेकिन व्यापार ऐसी चीज है जिसमें अनिश्चितता बनी रहती है। इसलिए आपको ही सोच समझकर फैसला लेना होगा की यह बिजनेस आपके अनुकूल है की नहीं।
स्किन केयर क्रीम की मार्केटिंग कैसे करें
स्किन केयर क्रीम का मार्केटिंग का जो सबसे अच्छा तरीका है वह यह है की किसी खुबसूरत और फेमस सेलेब्रिटी से अपनी क्रीम का विज्ञापन कराने का। लेकिन इसमें इस बात का भी ध्यान रखना होता है की शुरूआती दौर में यह आपके लिए संभव नहीं होगा । क्योंकि फेमस सेलेब्रिटी एक विज्ञापन करने का ही लाखों और करोड़ों रुपयों में चार्ज करते हैं।
इसलिए आपके लिए सबसे बेहतर तो यही होगा की आप ऑनलाइन एड चलाकर अपनी क्रीम को प्रमोट करें अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएँ जिसमें आप अपने क्रीम की खूबियों से लोगों को अवगत कराएँ। और यदि कोई मौजूदा ग्राहक आपके उस विडियो का हिस्सा बनना चाहता है तो यह आपके बिजनेस के लिए और बेहतर होगा।
स्किन केयर क्रीम को कहाँ लगाया जाता है?
यह त्वचा की देखभाल करने वाली क्रीम होती है, इसलिए इसे शरीर के किसी भो भाग में लगाया जा सकता है।
स्किन केयर क्रीम क्या करती है?
यह त्वचा को डीहाईड्रेट होने से बचाती है, और त्वचा को पोषण प्रदान करके धुप इत्यादि से भी बचाती है।
निष्कर्ष –
वर्तमान में बाज़ार में एक नहीं बल्कि कई तरह की त्वचा की देखभाल का दावा करने वाली क्रीम उपलब्ध हैं । चूँकि भारत एक बहुत बड़ा बाज़ार है इसलिए एक अच्छी गुणवत्तायुक्त जो लोगों को अपने दावे के मुताबिक फायदा प्रदान करे इस तरह की त्वचा की देखभाल करने वाली क्रीम की यहाँ बिकने की बहुत अधिक संभावनाएँ हैं । आशा करते हैं की इस विषय (Skin Care Cream Business) पर लिखा हमारा यह आर्टिकल आपको इस बिजनेस की एक स्पष्ट तस्वीर प्रदान करने और आपका ज्ञानवर्धन करने में सफल हुआ होगा ।