Side Business Ideas in India in Hindi – इस महंगाई के दौर में हो सकता है की आप भी साइड व्यापार विचारों के बारे में मंथन कर रहे हों । यह मंथन तब शुरू होता है जब आप अपने किसी यार दोस्त या फैमिली मेम्बर से महंगाई का हवाला देते हुए घर के खर्चों को न चला पाने की विवशता जाहिर करते हैं। जी हाँ तब वे आपके हितैषी लोग आपको कोई साइड बिजनेस शुरू करने का सुझाव अवश्य देते होंगे।
और यह भी स्वाभाविक है की यदि आपके पास अपनी मौजूदा जॉब के बाद भी समय बच जाता है, तो आप भी कुछ न कुछ साइड व्यापार शुरू करने के बारे में जरुर सोचते होंगे। लेकिन आप समझ नहीं पा रहे हैं की ऐसे कौन कौन से साइड बिजनेस हैं जिन्हें जॉब के साथ भी आसानी से शुरू किया जा सकता है।
आजकल हर व्यक्ति की यही सोच है की उसे केवल एक कमाई के स्रोत पर निर्भर नहीं होना चाहिए। और यदि आपकी सरकारी नौकरी नहीं है तो हम भी आपको यही सलाह देना चाहेंगे की आपको केवल कमाई के स्रोत पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
यदि आप प्राइवेट जॉब में हैं तो कंपनी द्वारा कभी भी परफॉरमेंस का बहाना करके आपको निकाला जा सकता है। उस स्थिति में सोचिये की जिस नौकरी के भरोसे आपने घर या फ्लैट खरीदने के लिए लोन ले लिया होगा, कार ले ली होगी, अब उनकी किस्तों का भुगतान कैसे होगा?। और तो और बिना कमाई के इस महंगाई में घर के खर्चे कैसे चलेंगे।
इस स्थिति से बचने का तरीका यह है की आपको अपनी जॉब के साथ साथ कोई साइड बिजनेस भी अवश्य करना चाहिए। ताकि जब नौकरी न हो तो वह आपका सहारा बन सके।
Contents
- 1 जॉब के साथ किये जाने वाले साइड बिजनेस आईडिया (Side Business Ideas with Job in Hindi)
- 1.1 ब्लॉग्गिंग का बिजनेस
- 1.2 यूट्यूब विडियोज का बिजनेस
- 1.3 एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
- 1.4 घर से ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
- 1.5 कंटेंट राइटिंग बिजनेस
- 1.6 होम बेकरी का बिजनेस
- 1.7 डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज
- 1.8 ग्राफ़िक डिजाइनिंग बिजनेस
- 1.9 विडियो एडिटिंग बिजनेस
- 1.10 मल्टी लेवल मार्केटिंग का बिजनेस
- 1.11 इंश्योरेंस एजेंट का बिजनेस
- 2 FAQ (सवाल/जवाब)
जॉब के साथ किये जाने वाले साइड बिजनेस आईडिया (Side Business Ideas with Job in Hindi)
वर्तमान में ऐसे बहुत सारे बिजनेस हैं जिन्हें इच्छुक व्यक्ति अपनी जॉब के साथ भी शुरू कर सकता है । लेकिन इसके लिए जरुरी है की व्यक्ति के पास उसकी नौकरी के बावजूद समय बचना चाहिए। यदि जो नौकरी आप कर रहे हैं, उसी से आपको समय नहीं मिलता है तो भला आप साइड बिजनेस कैसे कर पाएंगे?
कहने का आशय यह है की ऐसे लोग जिनके पास अपनी मौजूदा नौकरी करने के बावजूद समय बच जाता है, वह अपने इस समय का सदुपयोग करते हुए अपना कुछ साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इनमें से कुछ ऐसे व्यापार जो नौकरी के साथ किये जा सकते हैं उनकी लिस्ट निम्नलिखित है।
ब्लॉग्गिंग का बिजनेस
यदि ब्लॉग्गिंग के बारे में आपको नहीं पता तो आपको बता देना चाहेंगे की ब्लॉग्गिंग किसी टॉपिक पर लिखने और उसे वर्ल्ड वाइड वेब में पब्लिश करने का बिजनेस है । और साधारण भाषा में इसे समझने की कोशिश करें तो इसमें आप किसी टॉपिक के बारे में लिख रहे होते हैं। और उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश कर रहे होते हैं। आपके द्वारा लिखा हुआ वह लेख यदि ओरिजिनल और उपयोगी हुआ तो गूगल एवं अन्य सर्च इंजन उसे रैंकिंग में आगे कर सकते हैं।
जैसे ही सर्च इंजन द्वारा किसी खास कीवर्ड पर आपके लेख को सर्च इंजन की रैंकिंग में आगे रखा जाएगा, वैसे ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, और जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग को गूगल एड्सेंस की मदद से मोनेटाइज कर सकते हैं ।
यद्यपि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने में आपकी लेखन में विशेष रूचि होनी चाहिए। क्योंकि ईधर उधर से कॉपी पेस्ट करके लिखने का काम ब्लॉग्गिंग नहीं है। बल्कि खुद का ओरिजिनल कंटेंट जनरेट करके उसे अपने ब्लॉग में पब्लिश करने की क्रिया को ही ब्लॉग्गिंग कहते हैं।
यदि आपके पास अपनी मौजूदा नौकरी के बावजूद समय बच जाता है, तो आप खुद का ब्लॉग्गिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह अब तक का जॉब के साथ शुरू किया जाने वाला बेस्ट बिजनेस है, लेकिन इसमें रिजल्ट आने में काफी समय लग सकता है । इसलिए इस तरह के इस बिजनेस में निरंतर काम करते हुए धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता होती है।
यूट्यूब विडियोज का बिजनेस
कई कारणों से यूट्यूब पर विडियो तो आप भी अवश्य देखते होंगे। जी हाँ वर्तमान में लोगों को कुछ भी जानना होता है तो वे यूट्यूब पर सर्च करके उसे जानने की कोशिश करते हैं। गूगल के बाद दुनिया का यदि कोई सबसे बड़ा सर्च इंजन है तो वह यूट्यूब ही है। और आज भारत में भी ऐसे कई यूट्यूबर हैं, जो यूट्यूब से न सिर्फ कमाई कर रहे हैं, बल्कि अपने हर एक सपने को पूरा कर रहे हैं।
जॉब के साथ शुरू किया जाने वाला दूसरा सबसे अच्छा बिजनेस यूट्यूब है, वह इसलिए क्योंकि इसके लिए दिन में आपके पास जब वक्त हो आप तब वक्त निकाल सकते हैं। और यदि आपके पास स्मार्ट फोन, इन्टरनेट और लैपटॉप या कंप्यूटर पहले से है तो आप स्वयं का यूट्यूब बिजनेस बिलकुल फ्री में शुरू कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे इसमें भी आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आप किस टॉपिक पर विडियो बनाना चाहते हैं। मनोरंजन, कॉमेडी, लर्निंग विडियो, टुटोरिअल इत्यादि में से आप किसी भी प्रकार की विडियो अपने चैनल के माध्यम से पब्लिश कर सकते हैं।
आपके चैनल द्वारा पब्लिश की जाने वाली विडियो आपकी ओरिजिनल विडियो होनी चाहिए कहीं से डाउनलोड करके उस विडियो को ज्यों के त्यों पब्लिश कर देने से आप कभी यूट्यूब से एक रुपया भी नहीं कमा पाएंगे । इसमें भी निरन्तरता और धैर्य बनाये रखने की नितांत आवश्यकता होती है।
एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
नौकरी के साथ किया जा सकने वाला तीसरा साइड बिजनेस एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस है । इस बिजनेस में आप अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बिक्री कराने को लेकर प्रयासरत रहते हैं। कहने का आशय यह है की एफिलिएट मार्केटिंग से आप तभी ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे जब आप अपने एफिलिएट लिंक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बिक्री करवा पाएंगे।
मान लीजिये की आपने किसी होस्टिंग कंपनी का एफिलिएट नेटवर्क ज्वाइन किया हुआ है। इस स्थिति में होस्टिंग कंपनी द्वारा आपको एक एफिलिएट लिंक प्रदान किया जाता है, जिसे आप प्रमोट करके लोगों को उस लिंक से होस्टिंग खरीदने का आग्रह करते हैं । यह आप अपने ब्लॉग के माध्यम से कर सकते हैं, यूट्यूब चैनल के माध्यम से कर सकते हैं, फेसबुक पेज के माध्यम से कर सकते हैं और इन्स्टाग्राम रील के माध्यम से भी कर सकते हैं ।
लेकिन यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरुआत ही कर रहे है, और आपके पास ऐसा कोई अपना मंच अभी तक तैयार नहीं है जिसके माध्यम से आप अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकें। तो आप अपने फेसबुक प्रोफाइल के युआरएल के माध्यम से भी अमेजन का एफिलिएट नेटवर्क ज्वाइन कर सकते हैं।
घर से ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस
यदि आप एक अध्यापक हैं और किसी सरकारी या फिर प्राइवेट स्कूल कॉलेज में टीचिंग की जॉब कर रहे हैं । तो आपके लिए अपनी जॉब के साथ सबसे अच्छा साइड बिजनेस घर से ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस हो सकता है। आम तौर पर स्कूल की छुट्टी 3-4 बजे तक हो ही जाती है, उसके बाद अध्यापक की जॉब करने वालों के पास कुछ साइड बिजनेस करने के लिए काफी समय बच जाता है।
ऐसे में जो विषय आप किसी स्कूल या कॉलेज में बच्चों को पढ़ा रहे हैं, आप उसी विषय पर अपने घर से बच्चों को ट्यूशन देना भी शुरू कर सकते हैं। आजकल के माता पिता अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति काफी गंभीर हैं और वे अपनी हैसियत के मुताबिक इनकी पढाई पर खर्चा करने को भी तैयार बैठे हैं।
वैसे भी इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों पर उनकी पढाई को लेकर इतना दबाव है की वे भी अपने माता पिता से ट्यूशन पढने की जिद करने लगे हैं।यही कारण है की हर छोटे बड़े शहर में ट्यूशन पढने और पढ़ाने का चलन सा हो गया है।
कंटेंट राइटिंग बिजनेस
आप जो भी जॉब कर रहे हों यदि वहां से आपको समय मिल जाता है और आपको कई विषयों पर लिखने का भी शौक है। तो आप अपने इस शौक को साइड बिजनेस में बदल सकते हैं । वर्तमान में सिर्फ ब्लॉगर ही नहीं बल्कि कंपनियाँ भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की महत्वता को समझ गए हैं। ऐसे में उन्हें भी अपने बिजनेस से सम्बंधित कई भाषाओँ में लेख लिखने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
यदि आप चीजों का विश्लेषण करके उनके बारे में लिखने की क्षमता रखते हैं तो आप अपनी जॉब के साथ साइड बिजनेस के तौर पर कंटेंट राइटिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इस तरह का यह काम आपको ब्लॉगर से और विभिन्न ब्रांडो से भी मिल सकता है। लेकिन यदि इस तरह का यह काम आप अपने घर बैठे पाना चाहते हैं तो आपको कंटेंट राइटर के तौर पर विभिन्न फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे अपवर्क, फाइवर इत्यादि में अपनी प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता हो सकती है। प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस
मौजूदा जॉब करने के बावजूद भी आपके पास समय बच जाता है। तो आप साइड बिजनेस के तौर पर खुद का प्रॉपर्टी डीलिंग बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, अच्छी बात यह है की इस बिजनेस को आप बिना किसी निवेश के शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपकी अच्छी जान पहचान होना और नए नए लोगों से जल्दी से मिल जुल जाने का गुण होना चाहिए।
कहने का आशय यह है की यदि आपकी लोगों के साथ जान पहचान अच्छी है और आपको नए नए लोगों से बातें करना इत्यादि पसंद है, तो आप नौकरी के साथ साइड बिजनेस के तौर पर प्रॉपर्टी डीलिंग भी शुरू कर सकते हैं ।
प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाई की बहुत अधिक संभावना है, ज्यादा नहीं यदि महीने में आप केवल कोई एक डील भी पूरा कर पाने में सफल हो गए तो आप ₹30000 से ₹90000 तक महिना आसानी से कमा सकते हैं।
होम बेकरी का बिजनेस
भारत में चाहे शहर हों या ग्रामीण क्षेत्र, जन्मदिन मनाने और जन्मदिन पर केक काटने का वर्तमान में रिवाज सा चल गया है। केक के अलावा लोगों को बेकरी के अन्य आइटम जैसे पेटीज, बिस्कुट, मफिन, समोसे इत्यादि भी काफी पसंद आ रहे हैं। यद्यपि इस तरह के बिजनेस को जॉब के साथ साइड बिजनेस के तौर पर तभी शुरू किया जा सकता है जब आपके घर में कोई दुकान उपलब्ध हो, और आपकी अनुपस्थिति में आपके बेकरी बिजनेस की देख रेख करने वाला कोई हो।
यदि ये दो चीजें आपके पास नहीं है तो फिर आप इस बिजनेस को शुरू नहीं कर सकते हैं। क्योंकि बेकरी को आप शाम ही शाम को तो खोल नहीं सकते। इसलिए बेकरी बिजनेस को आपकी अनुपस्थिति में सँभालने वाला कोई न कोई चाहिए ही होता है।
डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज
यदि आप किसी कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव या अन्य पद पर कार्य कर रहे हैं। तो स्वभाविक है की आपको डिजिटल मार्केटिंग की नॉलेज तो होगी ही होगी। ऐसे में यदि आप अपनी जॉब के साथ कोई साइड बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।
इस तरह के बिजनेस में आपको अपने ग्राहकों को एसईओ, एसईएम, सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसी सर्विसेज प्रदान करनी होती हैं। इस बिजनेस की अच्छी बात यह है की इसमें आप चाहें तो भारत में रहकर विदेशी क्लाइंट को तक अपनी सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं।
ग्राफ़िक डिजाइनिंग बिजनेस
आजकल आप देखते होंगे की सोशल मीडिया में एमएलए से लेकर बड़े बड़े नेताओं तक जो भी अपने पेज से कुछ पोस्ट करते हैं, तो उन्हें अच्छे ढंग से इमेज के तौर पर पब्लिश करते हैं । ताकि वह समझने में आसान और दिखने में आकर्षक लगने के साथ साथ लोगों का इंगेजमेंट भी उस पोस्ट पर अच्छा रहे। सिर्फ नेता लोग ही नहीं बल्कि कंपनियाँ भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से तरह तरह के ग्राफ़िक पोस्ट करते रहते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं ऑनलाइन विज्ञापन बनाने में भी कई तरह के ग्राफ़िक का इस्तेमाल कम्पनियों द्वारा किया जा रहा है । ऐसे में यदि आप किसी कंपनी में ग्राफ़िक डिजाइनिंग की फुल टाइम जॉब कर रहे हैं, और इस जॉब के बावजूद आपके पास समय बचता है । तो आप साइड बिजनेस के तौर पर खुद का ग्राफ़िक डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आप अपने ग्राहकों को Logo Designing से लेकर अन्य कई तरह के ग्राफ़िक डिजाईन करने की सर्विसेज प्रदान कर रहे होते हैं ।
विडियो एडिटिंग बिजनेस
विडियो एडिटिंग की आवश्यकता सिर्फ यूट्यूबर को ही नहीं होती, बल्कि ऐसी कई कंपनियों को भी होती है। जिनके पास विडियो एडिटिंग का इतना काम नहीं होता है की उन्हें इसके लिए कोई परमानेंट कर्मचारी विडियो एडिटिंग के लिए हायर करना पड़े।
कहने का आशय यह है की जिन कंपनियों में विडियो एडिटिंग का काम होता तो है लेकिन इतना नहीं होता की उन्हें इस काम के लिए कोई अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करना पड़े, तो वे अपने काम को फ्रीलान्स विडियो एडिटिंग सर्विस प्रदान करने वाले लोगों से कराते हैं।
यदि आपको किसी भी अच्छे सॉफ्टवेयर जैसे प्रीमियर प्रो इत्यादि के माध्यम से विडियो एडिटिंग करने का काम आता है तो आप अपनी मौजूदा जॉब के साथ साइड बिजनेस के तौर पर विडियो एडिटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
मल्टी लेवल मार्केटिंग का बिजनेस
वैसे देखा जाय तो भारत में एमएलएम में सफलता के आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं । यहाँ पर जितने भी लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग ज्वाइन करते हैं उनमें से 1% लोग भी इसमें सफल नहीं हो पाते । तो आप सोच रहे होंगे की फिर हम इसे जॉब के साथ शुरू किये जाने वाले साइड बिजनेस की लिस्ट में क्यों शामिल कर रहे हैं ।
माना की भारत में मल्टी लेवल मार्केटिंग में केवल कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों की असफलता के पीछे बहुत सारे कारण भी हैं। एक जो सबसे बड़ा कारण मल्टी लेवल मार्केटिंग में असफल होने का है, वह यह है की लोग इसे एक दुसरे को देखकर ज्वाइन करते हैं।
जबकि आपको किस एमएलएम कंपनी का चुनाव करना चाहिए यह पूरी तरह आपके कौशल, अनुभव और आपके विवेक पर होना चाहिए। यदि आप सिर्फ इसे इसलिए ज्वाइन कर लेते हैं क्योंकि इसे आपके किसी रिश्तेदार ने ज्वाइन कर लिया तो फिर आप इसे गंभीरता से नहीं ले पाएंगे, और आप इसमें असफल हो जाएँगे।
नेटवर्क मार्केटिंग भी जॉब के साथ शुरू किये जाने वाले बेस्ट साइड बिजनेस आईडिया में से एक है ।
इंश्योरेंस एजेंट का बिजनेस
वर्तमान में लोगों में बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ गई है , यही कारण है की अधिकतर लोग अपना जीवन बीमा तो अवश्य कराते हैं । इसके अलावा अधिक जानकार लोग अपने और अपने पुरे परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस भी किसी कंपनी से कराते ही कराते हैं। क्योंकि बीमारी एक ऐसी चीज है जिस पर मनुष्य की जिन्दगी भर की कमाई भी कुछ दिनों में ही ख़त्म हो सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं लोग जिस घर में रहते हैं उसक बीमा, जिस गाड़ी को चलाते हैं उसका बीमा, ऑफिस का बीमा, फसल बीमा, पशुधन का बीमा इत्यादि भी कराते हैं ।
इसलिए आप चाहें तो अपनी मौजूदा जॉब के साथ साथ साइड बिजनेस के तौर पर इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इसमें आपको एक बीमा प्राधिकरण द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है, उसके बाद आप इंश्योरेंस एजेंट के तौर पर काम कर सकते हैं । वर्तमान में अधिकतर लोग नौकरी के साथ एलआईसी एजेंट बनकर भी पैसे कमा रहे हैं ।
FAQ (सवाल/जवाब)
साइड बिजनेस से क्या मतलब है?
ऐसे बिजनेस जिन्हें व्यक्ति अपनी मौजूदा नौकरी या काम के साथ शुरू कर सकता है उन्हें साइड बिजनेस कहते हैं।
जॉब के साथ कौन सा साइड बिजनेस करें?
उपर्युक्त बताए गए बिजनेस में से आप कोई भी एक बिजनेस अपनी मौजूदा जॉब के साथ शुरू कर सकते हैं। इनमें प्रॉपर्टी डीलिंग, एलआईसी एजेंट, एमएलएम, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि कुछ लोकप्रिय साइड बिजनेस हैं।
हाँ तो दोस्तों यदि आप एक नौकरीपेशा हैं तो आप अपनी जॉब के साथ इस लेख में बताए गए (Side Business Ideas) को अपनाकर अपनी अतिरिक्त कमाई भी कर कर सकते हैं। हालांकि इनमें कुछ बिजनेस ऐसे हैं, जिनसे कमाई करने के लिए धैर्य की बड़ी आवश्यकता होती है। क्योंकि उनमें परिणाम आने में समय लगता है। धन्यवाद