मोबाइल बैंकिंग सुरक्षित ढंग से कैसे करें? अपने पैसे को ठगों से कैसे बचाएं Safe Mobile Banking Tips in Hindi
अपनी मेहनत से कमाई हुई कमाई को सुरक्षित रखना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है । दोस्तों कमाई करने के तरीको, और स्रोतों के बारे में हम आपको समय समय पर अवगत कराते आये हैं। और आगे भी अवगत कराते रहेंगे। लेकिन आज का हमारा विषय कमाई के स्रोत का नहीं, बल्कि हम अपनी मेहनत से Kamai हुई Kamai को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं । अर्थात हम सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग कैसे कर सकते हैं, का है ।
वर्तमान में मोबाइल का उपयोग बढ़ने के कारण, और मानव जीवन में व्यस्तता के कारण मोबाइल में बैंकिंग का उपयोग बढ़ने लगा है । लेकिन इसको उपयोग में लाने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ेंगी । ताकि आपके साथ किसी प्रकार का कोई धोखा न हो । और आपके द्वारा की जाने वाली बैंकिंग सुरक्षित बैंकिंग की श्रेणी में आये। एक समय था । जब लोगो को अपने काम कराने के लिए। बैंक में लाइन पर घंटो खड़ा रहना पड़ता था।
वर्तमान समय में हर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर दी है। ताकि उन्हें हर छोटे-मोटे काम के लिए बैंक के चक्कर ना काटने पड़ें । और अधिकतर लोग इनका उपयोग भी कर रहे हैं । लेकिन इनमे कभी आपके साथ कोई धोखा ना हो इसके लिए आपको कुछ सावधानियां अपनानी पड़ेंगी जो निम्न हैं।
बहुत सारे लोग होंगे । जिनके पास दो नंबर होंगे । एक उनके कार्यालय से मिला हुआ । और दूसरा उनके खुद का । तो यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की आपको अपने खुद का अर्थात पर्सनल नंबर ही बैंक में रजिस्टर कराना है। क्योकि हो सकता है जब आप अपना व्यवसाय बदले । तो जो सिम पहले आपके पास थी । वह किसी और की दी जाय । आप किसी भी बैंक में खाता खोलते हैं। तो आपका मोबाइल नंबर आपसे अवश्य माँगा जाता है। और जो मोबाइल नंबर आप बैंक को उस समय देते हैं।
उस मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा आपके अकाउंट के लेन-देन का मेसेज किया जाता है। अर्थात आपके खाते में पैसा जमा होते समय । और निकालते समय बैंक द्वारा आपको मेसेज किया जाता है। और आपको तुरंत पता चल जाता है की पैसे जमा हुए हैं। या निकाले गए हैं। तो बैंक में अपने खुद का पर्सनल नंबर रजिस्टर कराकर इस संभावित धोखे से बचा जा सकता है।
Contents
2. थर्ड पार्टी साईट या लिंक से एप्प इनस्टॉल न करें
दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण टिप्स यह है की बैंक की एप्लीकेशन किसी थर्ड पार्टी साईट या लिंक से डाउनलोड करके इनस्टॉल ना करें। सिर्फ प्ले स्टोर या बैंक की साईट से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड व इनस्टॉल करें।
क्योकि बहुत बार मिलते जुलते एप्लीकेशन आपकी आँखों को धोखा दे सकते हैं। और बाद में आपके साथ धोखा हो सकता है। और हाँ एप्लीकेशन को समय –समय पर अपडेट करते रहें। क्योकि बैंक अपने सिक्यूरिटी फीचर में सुधार करते रहते हैं। जिससे आपके द्वारा की जाने वाली बैंकिंग सुरक्षित कहलाए।
3. फोन या एप्प में पासवर्ड सेव न करें
सुरक्षित ढंग से मोबाइल बैंकिंग करने के लिए बैंक की एप्लीकेशन में कभी भी अपने बैंक का पासवर्ड सेव करके ना रखें। क्योकि अगर कभी आपका फ़ोन चोरी हो गया। या कहीं खो गया। तो उसका दुरूपयोग हो सकता है। और हाँ कई लोग बार –बार लॉग इन करने की बजाय एक बार लोग इन करके पासवर्ड और यूजर नाम सेव कर लेते हैं। कृपया यह ना करें। और अपना एटीएम पिन और मोबाइल बैंकिंग पिन को भी मोबाइल फ़ोन में सेव ना करें।
4. मोबाइल ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें:
बहुत सारे मोबाइल फ़ोन में यह ट्रैकिंग सिस्टम इन बिल्ट होता है। अर्थात फ़ोन खरीदते समय ही फ़ोन के साथ आता है। लेकिन अगर आपके फ़ोन में नहीं है। तो आप प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं। ट्रैकिंग सिस्टम से आप अपने फ़ोन को खो जाने की स्थिति में ट्रैक कर सकते हैं। और इसको ब्लाक भी करवा सकते हैं।
5. मोबाइल से डाटा क्लीन करते रहें
बैंक के द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज,ओटीपी और इसी तरह अन्य जानकारियाँ बैंक जो आपको मेसेज के माध्यम से भेजता है। समय – समय पर अर्थात कुछ समय के अन्तराल में डिलीट करते रहें। यह करने से आपके डाटा का लीक होने का खतरा टल जाता है।
हाँ तो दोस्तों उपर्युक्त उपायों को उपयोग में लाकर आप सुरक्षित मोबाइल बैंकिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।