Reliance Jio SIM का नाम तो शायद आपने सुना ही होगा जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं उस कंपनी की जो अपने ग्राहकों को वर्तमान में तीव्र गति वाला अर्थात 4G इन्टरनेट की सुविधा मुफ्त में दे रही है | यद्यपि यह मुफ्त सेवा सिर्फ कुछ महीनों के लिए है, लेकिन उसके बाद भी Reliance Jio द्वारा अपने ग्राहकों को सबसे सस्ता 4G internet उपलब्ध कराने का लक्ष्य लगातार जारी रहेगा |
खैर ये तो थी Reliance Jio SIM की बात लेकिन अब हम अपनी Kamai के मुद्दे पर आते हैं तो हम पाएंगे की अधिकतर लोग जो Reliance Jio SIM का उपयोग कर रहे हैं, Network की Problem से ग्रसित हैं उसका मुख्य कारण यह है की उस क्षेत्र में Reliance Jio के Tower उपलब्ध नहीं होंगे, इसके अलावा Interconnection भी एक reason हो सकता है |
अपने ग्राहकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने Network tower को विस्तारित करने जा रही है, और Tower लगाने के लिए कंपनी को जगह की आवश्यकता होती है, जिस जगह पर Tower लगाया जाता है कंपनी उस जगह के मालिक को Monthly Basis पर उसका किराया देती है | जिससे साफ़ है की उस जगह के मालिक की घर पर बैठे बिठाये कमाई हो जाती है |
वर्तमान युग सुचना एवं प्रसारण की क्रांति का युग है, या यूँ कहें की इन्टनेट का युग है तो गलत नहीं होगा | लेकिन India में जहाँ शहरों में रहने वाले लोगों के लिए Internet उनकी जीवनशैली का मुख्य हिस्सा बन चूका है वही दूर सूदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अभी भी इस सेवा से दूर हैं, हाँ कारण अलग अलग हैं जैसे अशिक्षा, जागरूकता का अभाव, Infrastructure का न होना इत्यादि, लेकिन जो सबसे बड़ा कारण है वह है इसमें आने वाला खर्चा |
बस इन्टरनेट की पहुँच को आम आदमी तक पहुँचाने के लिए Reliance ने JIO SIM को Launch किया, जिसे Reliance Jio कहते हैं | वैसे Reliance द्वारा Jio का पहला Beta Version 27 December 2015 धीरुभाई अम्बानी की 83 वीं वर्षगांठ पर कंपनी के कर्मचारियों और पार्टनर के लिए किया गया था | और इसको व्यवसायिक तौर पर आम जनता के लिए 5 September 2016 को Launch किया गया | इसके अलावा कयास लगाये जा रहे हैं की कंपनी सम्पूर्ण India में 4G Broadband की सेवा को भी 2017 तक संचालित करेगी |
यह सब हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि बहुत लोगों के मन में कंपनी को लेकर शंकाएं होती हैं की कहीं कंपनी किराये पर जमीन लेकर पैसे देने वाली है भी की नहीं | लेकिन इस Tower लगाने वाली प्रक्रिया में इच्छुक व्यक्तियों की Deal direct reliance Jio से न होकर, इसके लिए टावर लगाने वाली कंपनियों के साथ होने वाली है |
Contents
जिओ के साथ कमाई करने के लिए क्या चाहिए:
Reliance Jio के साथ Business अर्थात Kamai करने के लिए व्यक्ति के पास उपयुक्त स्थान पर खाली छत या खाली Plot होना नितांत आवश्यक है | यदि वह व्यक्ति जिसके पास Metro Cities जैसे दिल्ली, मुंबई, बंगलौर इत्यादि में अपना घर या जमीन है तो Kamai अन्य शहरों के मुकाबले अधिक होने की संभावना है, क्योंकि इन शहरों में किराया अधिक है |
एक आंकड़े के मुताबिक Reliance Jio अगले छह महीनो में लगभग 1 लाख करोड़ का निवेश करके 45000 mobile towers से भी अधिक टावर लगाने जा रही है | जिसका स्पष्ट मतलब है की Reliance Jio लगभग 45000 लोगों को घर बैठे Kamai करने का मौका दे रही है |
आवेदन कैसे करें (Apply Kaise Kare) :
यह सच नहीं है की जो व्यक्ति भी अपनी जमीन या छत किराये देने के लिए Apply करेगा उनमे से सभी के आवेदन पत्र स्वीकार कर, उनकी जमीन या छत किराये पर ली जाएगी |बल्कि apply करने के बाद टावर कंपनियों के विशेषज्ञों द्वारा जगह का मुआयना किया जायेगा, और वह जगह टावर लगाने के लिए उपयुक्त है या नहीं यह निर्णय टावर कंपनी का ही होगा |
इसलिए इच्छुक व्यक्ति जो अपने घर की छत में या खाली पड़ी जमीन में टावर लगाना चाहते हैं सर्वप्रथम उनको किसी टावर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर Online Apply करना होगा | नीचे हम कुछ ऐसी टावर कंपनियों का नाम और उनकी वेबसाइट का पता दे रहे हैं, जिनको Reliance Jio अलग अलग लोकेशन पर tower लगाने का काम देती हैं, इच्छुक व्यक्ति नीचे Click करके उनकी वेबसाइट पर जाकर Apply कर सकते हैं |
- Indus Towers
- ATC Towers
- Bharati Infratel
- GTL Infra
आवेदन करते समय क्या क्या डिटेल्स चाहिए :
अपनी जमीन या घर की छत tower companies को किराये पर देने हेतु Online apply करने के लिए व्यक्ति से विभिन्न प्रकार की Details जैसे नाम, पता, प्रॉपर्टी का सम्पूर्ण विवरण जैसे व्यक्ति किराये पर Plot देना चाहता है या छत, Ownership type single or joint, property type residential or commercial, Available land measurement in square feet, हाईवे से दूरी, रेलवे स्टेशन से दूरी, बिजली की उपलब्धता घंटों में, प्रॉपर्टी का विवरण इत्यादि details व्यक्ति से पूछी जा सकती हैं |
टावर कंपनियों को अपनी जमीन या छत Reliance Jio tower के लिए किराये पर देकर व्यक्ति की औसतन महीने में 20-25 हज़ार रूपये की Kamai हो सकती है, जबकि Metro cities में यह आंकड़ा दुगुना या तिगुना भी हो सकता है |
उपर्युक्त Reliance Jio के टावर सम्बन्धी आवश्यकता को देखते हुए Tower companies के साथ जो हमने यह बिज़नेस आईडिया बताया है यह बिलकुल जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करके अपनी Kamai करने का आईडिया है | बशर्ते की व्यक्ति के पास अपनी जमीन या छत होनी चाहिए |
5g के लिए लगाने पड़ सकते हैं 1लाख अतिरिक्त टावर
एक आंकड़े के मुताबिक अभी देश में लगभग चार लाख टावर लगे हुए हैं, लेकिन सुनने में आ रहा है की 5g के दो टावरों के बीच की दूरी 4g के मुकाबले कम होगी। यही कारण है वर्तमान में जितने एरिया में 4G के टावर लगे हुए हैं, 5g में इतने ही एरिया को कवर करने के लिए 1 लाख और अतिरिक्त टावर लगाने की आवश्यकता हो सकती है।
गौरतलब है की 5g के लिए 4g के टावर जो पहले से ही लगे हुए हैं, उनका ही इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन चूँकि 5g के लिए 4g के मुकाबले किसी निश्चित एरिया में अधिक टावरों की आवश्यकता होती है, इसलिए देश भर में 1 लाख नए टावर लगाने की आवश्यकता हो सकती है।
ऐसे में वे लोग जो खुद की जमीनों में टावर लगाने के इच्छुक हैं उनके लिए कमाई करने का बड़ा अवसर हो सकता है। क्योंकि एक बार यदि आपकी जमीन पर टावर लग जाता है तो उसका लीज पीरियड लम्बा होता है, जो आपको लम्बे समय तक किराया प्रदान करता रहता है।