रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें? Readymade Garment Business in Hindi.

हालांकि Readymade Garment business उन लोगों के लिए एक  Profitable business हो सकता है, जिन्होंने Fashion Designing इत्यादि की पढाई की हो | लेकिन यदि शुरू में इस बिज़नेस को survival business की तरह करना हो तो कोई साधारण आदमी भी इस बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकता है |

बशर्ते व्यक्ति या तो टेलर हो या फिर उसका टेलर को नियुक्त करने का program हो | Fashion Designing की पढाई किये हुए entrepreneur जहाँ शहरों में निवासित जनता की कपड़े समबन्धि आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगे | वही टेलर या साधारण व्यक्ति ग्रामीण इलाकों में निवासित जनता की कपड़े सम्बन्धी आवश्यकताओं को इसी के माध्यम से पूर्ण कर पाने में सफल हो पाएंगे |

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस क्या है (What is Readymade Garment Business)

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस से हमारा अभिप्राय उस प्रक्रिया से है जिसमे कोई entrepreneur कपड़े को विभिन्न पहनावे जैसे कमीज, पेंट, कोट इत्यादि में परिवर्तित करके अपने ग्राहकों को बेचता है | ये रेडीमेड गारमेंट्स टेलरिंग की तर्ज पर किसी व्यक्ति विशेष की माप लेके नहीं बनाये जाते हैं | बल्कि इनका निर्माण मानवशास्त्र का अध्यन के बाद एक प्रचलित तरीके में होता है |

स्कोप (scope in Readymade Garment business)

जिस प्रकार लोगों के लिए अपना पेट भरना जरुरी होता है, ठीक उसी प्रकार या फिर यूँ कहें की उससे भी ज्यादा जरुरी होता है तन ढकना | रोटी, कपड़ा और मकान तीन ऐसी वस्तुएं हैं जो किसी भी मनुष्य को जीने के लिए चाहिए ही चाहिए | कपड़े का आकार, प्रकार, स्वरूप, गुणवत्ता इत्यादि अलग अलग हो सकती हैं लेकिन बिना कपड़ों के मनुष्य प्राणी का जीना संभव नहीं है | यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें रचनात्मकता की आवश्यकता पड़ सकती है |

क्योकि वर्तमान में लोग एक दूसरे की प्रकृति का पता उसके पहनावे से लगा देते हैं | इस गारमेंट बिजनेस को शुरू करने वाले उद्यमी को एक बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए की लोग कौन सा पहनावा पसंद कर रहे हैं | क्योकि ज्यों ज्यों लोगो के रहन सहन के स्तर में सुधार होता है, तब तब उनकी पहनावे की आदत बदलती है |

लोगों के पहनावे की आदतों का अध्यन कर उद्यमी चाहे तो कोई नया design discover कर उसको Market में उतार सकता है | चूँकि Readymade garment business मनुष्य जीवन शैली के बहुत महत्वपूर्ण  वस्तु से जुड़ा हुआ business है, इसलिए हमें लगता है की इस बिज़नेस के business scope पर आगे चर्चा करना हास्यास्पद होगा |

कच्चा माल (Raw Materials for Readymade Garment):

रेडीमेड कपड़ों का उद्योग लगाने हेतु यदि देखा जाय तो मुख्य Raw material बिना सिला हुआ कपड़ा है | लेकिन इसके अलावा भी कुछ और raw materials की आवश्यकता होती है | जिसका विवरण निम्न है |

  • कपड़ा (Cloth)
  • बटन (button)
  • धागा (Thread)
  • Zip
  • Bakram
  • Packaging Material

हालाँकि Raw Materials उद्यमी के द्वारा उत्पादित किये जाने वाले उत्पाद पर निर्भर करता है | लेकिन उपर्युक्त raw materials Readymade garment business में सामान्य तौर पर use होने वाला raw materials है |

मशीनरी और उपकरण (Machinery and equipments):

  • सिलाई मशीन (Sewing Machine)

सिलाई मशीन रेडीमेड गारमेंट के निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मशीन है | इसका उपयोग कपड़ो को सीलने के लिए किया जाता है | हालाँकि बाज़ार में सभी प्रकार के जैसे हाथों से चालित, पैरों से चालित एवं Automatic sewing machine उपलब्ध हैं | उद्यमी अपने Readymade garment business के लिए अपनी आवश्यकतानुसार कोई भी मशीन खरीद सकता है |

  • Over lock Machine

Over lock Machine का use कपड़े के किनारों पर किया जाता है | वैसे Over locking को over edging, merrowing या Serging भी कहा जाता है |

  • Linking Machine

Linking Machine का उपयोग बाहें, कॉलर इत्यादि बुनने हेतु किया जाता है |

  • Fashion Maker

Embroidery करने के लिए एवं अन्य Fashion सम्बन्धी गतिविधि के लिए इस मशीन का उपयोग किया जाता है |

  • Fusion Maker

Fusion का मतलब होता है एकीकरण अर्थात मेल कराना Readymade Garment business में कपड़े तैयार करने के लिए विभिन्न कपड़ों के ऐसे भाग होते हैं जिनकी कटाई अलग अलग की जाती है | और बाद में उनको किसी एक जैसे कॉलर, स्लीव का रूप दिया जाता है |

  • Button hole machine

इस मशीन की मदद से Button के छेद बनाये जाते हैं |

  • Electric Iron

इसका उपयोग तैयार कपड़ो में प्रेस करने हेतु किया जाता है |

  • Working tables

इस बिजनेस में working table से आशय उस मेज से लगाया जाता है जिसमे कटाई करने हेतु कपड़ो को फैलाया जाता है |

  • Working tools

Working tools में जैसे निशान लगाने के लिए चाक या पेन्सिल, माप लेने हेतु इंच टेप इत्यादि आते हैं |

रेडीमेड गारमेंट बिजनेस कैसे शुरू करें (How to start Readymade Garment Business)

यदि आप टेलरिंग और फैशन डिजाइनिंग का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति हैं तो आपके लिए रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करना काफी आसान होगा। यद्यपि वर्तमान में बड़ी बड़ी कंपनियाँ बड़े स्तर पर बड़े बड़े मशीन का इस्तेमाल करके इस तरह का यह बिजनेस कर रहे होते हैं। लेकिन आप इसे छोटे स्तर पर 3-4 कर्मचारियों को काम पर रखकर भी शुरू कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं की कोई इच्छुक उद्यमी इस तरह का यह व्यापार कैसे शुरू कर सकता है ।

फैशन के प्रति अपने ज्ञान और कौशल का आकलन करें (Evaluate your knowledge on Fashion )

इस बिजनेस को शुरू करने वाले प्रमोटर को फैशन के प्रति झुकाव और उसकी जानकारी होना आवश्यक है। जैसा की हम अपने परिवेश में देखते रहते हैं की लोगों के पहनावे में कुछ सालों बाद परिवर्तन होता रहता है। इसलिए यदि प्रमोटर फैशन में रुचिकर होगा तो वह अपने बिजनेस में लेटेस्ट फैशन के अनुरूप बदलाव कर पाने में सफल हो पाएगा।

यही कारण है की खुद का रेडीमेड गारमेंट बिजनेस शुरू करने से पहले उद्यमी को फैशन के प्रति अपनी रूचि और कौशल का आकलन करना होगा।

एरिया में लोगों के पहनावे का विश्लेषण करें

भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है यहाँ हर राज्य, क्षेत्र इत्यादि के हिसाब से उनका पहनावा रहन सहन अलग अलग हो सकता है। उद्यमी को चाहिए की जिस एरिया में वह अपना गारमेंट बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहता है, वहाँ पर रह रहे लोगों के पहनावे का विश्लेषण करे। यह पता करने की कोशिश करे की वहां पर निवासित लोग अधिकतर किस तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ताकि शुरूआती दौर में वह उसी तरह के कपड़ों का निर्माण करके उन्हें स्थानीय स्तर पर ही बेचने में सक्षम हो पाय।

जगह या बिल्डिंग का प्रबंध करें

रेडीमेड गारमेंट बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक जगह या बिल्डिंग इस बात पर निर्भर करती है, की उद्यमी अपने इस बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहता है। यदि उद्यमी उसे तीन चार मशीन इंस्टाल करके शुरू करना चाहता है तो उसे 250-300 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता हो सकती है। और इसके लिए वह किसी स्थानीय बाज़ार में दुकान किराये पर ले सकता है।

लेकिन ध्यान रहे दुकान किराये पर लेने से पहले रेंट एग्रीमेंट इत्यादि अवश्य बनवा लें, क्योंकि इस रेंट एग्रीमेंट को उद्यमी अपने व्यवसाय के पता प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल में ला सकता है, और विभिन्न लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकता है।

जरुरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें (Get Necessary license)

यद्यपि छोटे स्तर पर इस तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए टैक्स रजिस्ट्रेशन के अलावा शायद ही किसी अन्य पंजीकरण की आवश्यकता होगी। लेकिन यदि उद्यमी रेडीमेड गारमेंट बनाने के बिजनेस को भविष्य में अगले स्तर तक ले जाने की योजना बना रहा है, तो फिर उसे अपने बिजनेस को वैधानिक रूप से मजबूती प्रदान करनी होगी, ताकि भविष्य में कोई गड़बड़ न हो। इसके लिए उसे निम्नलिखित लाइसेंस और पंजीकरण कराने की आवश्यकता हो सकती है।

  • उद्यमी को अपने बिजनेस को प्रोप्राइटरशिप फर्म, साझेदारी फर्म, वन पर्सन कंपनी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि में से किसी एक के तहत रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
  • टैक्स रजिस्ट्रेशन के तौर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा ।
  • उद्यमी को स्थानीय प्राधिकरण जैसे नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत उस एरिया में जो भी लागू हो उससे ट्रेड लाइसेंस लेने की जरुरत हो सकती है।
  • व्यवसाय के नाम से पैन कार्ड और चालू खाता खोलने की भी आवश्यकता हो सकती है ।
  • यदि उद्यमी कपड़ों को अपने ब्रांड नाम से बेचना चाहता है तो उसे ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराने की भी जरुरत होगी।
  • अपने बिजनेस को एमएसएमई के तौर पर रजिस्टर कराने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने की जरुरत होगी ।     

मशीनरी उपकरण खरीदें

मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट हमने ऊपर दी हुई है जहाँ तक इन्हें खरीदने का सवाल है। रेडीमेड गारमेंट बनाने के बिजनेस में इस्तेमाल में लाई जाने वाली मशीनरी आम है । जो लगभग हर बड़े शहर में आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप चाहें तो ऑनलाइन भी इस तरह की मशीनों के सप्लायर के बारे में ढूंढ सकते हैं। और उनसे संपर्क करके अलग अलग सप्लायर से कोटेशन मँगा सकते हैं।

कम से कम ५ सप्लायर से कोटेशन मँगाकर उनका तुलनात्मक आकलन अवश्य करें। उसके बाद ही किसी एक सप्लायर को मशीनरी खरीदने के लिए चुनें।     

कर्मचारी नियुक्त करें

कर्मचारी के तौर पर आपको टेलरों की ही आवश्यकता होती है, यानिकी ऐसे लोग जिन्हें कपड़े सिलना अच्छी तरह से आता हो। इसलिए हो सकता है की आपको इनकी सैलरी पर एक अच्छा खासा अमाउंट खर्चा करना पड़े। जहाँ तक सवाल कर्मचारियों की संख्या का है, आपको उतने ही कर्मचारियों की आवश्यकता होगी जितने आपके पास सिलने वाली मशीन उपलब्ध हैं । हालांकि एक समय में सभी टेलरों को सिलाई का काम ही नहीं दिया जा सकता, बल्कि कुछ सहायक काम जैसे तुरपाई, बटन लगाना, प्रेस करना इत्यादि कुछ ऐसे काम हैं जिनके लिए आप हेल्पर भी रख सकते हैं।

कच्चे माल का प्रबंध करें

कच्चे माल की लिस्ट भी हमने इसी लेख में ऊपर दी हुई है, लेकिन इन सबमे प्रमुख कच्चा माल कपडा है जिसे सिलकर आप किसी पहनावे का रूप प्रदान करेंगे। इसके लिए भी आपको एक अच्छा सप्लायर ढूँढने की आवश्यकता होगी जो जरुरत पड़ने पर न श्रीफ कपडा बल्कि आपके बिजनेस में इस्तेमाल में लाया जाने वाला अन्य कच्चा माल भी आसानी से आपकी दुकान या प्रतिष्ठान तक पहुँचा सके।

रेडीमेड गारमेंट का निर्माण शुरू करें

अब जब उद्यमी द्वारा अपने गारमेंट बिजनेस को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा लिए गए हों, तो अब उद्यमी रेडीमेड गारमेंट का निर्माण शुरू कर सकता है । चूँकि इस बिजनेस में आपको किसी ग्राहक का इंतजार नहीं करना है की जब ग्राहक आएगा तब आप उसकी पसंद के अनुसार पहनावे का निर्माण करेंगे। बल्कि आपको बाज़ार में चल रहे लेटेस्ट फैशन के हिसाब से रेडीमेड गारमेंट्स का निर्माण करना होता है। वह भी ऐसे गारमेंट का जो आपको लगता है की वे बहुत जल्दी बिक जाएँगे।

उत्पादों को प्रमोट करें (Promote produced Garments)

यदि आपने लेटेस्ट फैशन को ध्यान में रखकर गारमेंट्स का निर्माण किया है, और उनकी गुणवत्ता और कीमत लोगों को पसंद आती है तो आपका उत्पाद बहुत जल्दी बिक जाएगा । लेकिन एक अच्छा उद्यमी खुद तक ग्राहक के पहुँचने का इंतजार नहीं करता है, बल्कि ग्राहक तक पहुँचने के लिए जो भी कदम उठाये जाने जरुरी होते हैं, उन्हें उठाता है । और इससे पहले ग्राहक उसके पास पहुंचे वह ग्राहक तक पहले ही पहुँच जाता है ।

इसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन मार्केटिंग के तरीकों और अपने बिजनेस को प्रमोट करने के तरीकों को अपना सकते हैं ।

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing process of garment in Hindi):

हालांकि छोटे स्तर पर Readymade garment business करने के लिए इसकी Manufacturing विधि आसान है | लेकिन यदि बड़े स्तर पर यह बिज़नेस करना हो तो उद्यमी को बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि एक उच्च स्तर के Garment की उत्पति हो पाय |

Garment Manufacturing के लिए सबसे पहले उद्यमी को Garment के design के बारे में सोचना चाहिए | और सोच के मुताबिक या यदि किसी उद्यमी को उसके ग्राहक से bulk order मिला हुआ है तो Garment design उसी के अनुरूप होनी चाहिए | design बनाने के बाद design के नमूने तैयार कर लिए जाते हैं | नमूने बनाने के बाद इनके Sample तैयार कर लिए जाते हैं जिनका निरिक्षण ग्राहकों के द्वारा या खुद के द्वारा भी संभावित होता है |

यदि Garment की quantity अधिक है तो Production हेतु भी नमूना तैयार किया जाता है | ग्राहक के द्वारा order confirm होने के बाद या खुद की संतुष्टि के बाद Grading की जाती है | Grading के बाद Marker making ,marker जो की एक खास Garment की सारी जानकारी लिए हुए एक पतला सा paper होता है इसका उद्देश्य cutting process को easy अर्थात सरल बनाने का होता है |

Readymade garment business के Manufacturing process में अब अगला स्टेप Fabric अर्थात कपड़े को working table पर फैलाने का होता है, कपड़े को फैलाने के बाद इसको काट लिया जाता है, cutting किये गए fabric के हिस्सों को समेटकर या अलग अलग कर next process सिलने अर्थात sewing के लिए तैयार कर लिया जाता है, फिर इन्हें sample के मुताबिक सिला जाता है सिलने के बाद इनका निरीक्षण किया जाता है |

और यदि Garment निरीक्षण प्रक्रिया में पास हो जाय तो इनमे इस्त्री की जाती है | और इस्त्री करने के बाद एक बार फिर से इन्हें चेक कर लेना चाहिए, और यदि garment ठीक हो तो उसे pack कर देना चाहिए |

error: