रेलवे में जॉब कैसे पाएँ । 2025 में रेलवे में नौकरी कैसे मिलेगी।

Railway Me job Kaise Paye – आज इस प्रतिस्पर्धा के माहौल में रेलवे में नौकरी पाना काफी कठिन हो गया है। लेकिन इसके बावजूद चूँकि भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसलिए इतने बड़े नेटवर्क को संचालित करने के लिए भारतीय रेलवे को समय समय पर कई तरह के कर्मचारियों को काम पर रखने की आवश्यकता पड़ती रहती है। एक आंकड़े के मुताबिक भारतीय रेलवे में लगभग 14 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। इसलिए भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के ढेर सारे अवसर आज भी उपलब्ध हैं।

अच्छी बात यह है की भारतीय रेलवे में एक साथ हजारों पदों पर भर्तियाँ निकलती हैं। यही कारण है की इनमें चयनित होने की संभावना अधिक रहती है। लेकिन एक बुरी बात यह है की यहाँ हजारों  भर्तियों के लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं। जिससे रेलवे में नौकरी पाने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाती है। हालांकि यह सत्य है की भारतीय रेलवे नौकरी देने के मामले में सबसे लोकप्रिय क्षेत्रों में से एक है।

यदि आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको इसकी उचित तैयारी करने के साथ साथ और भी कई बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता हो सकती है। जिसका जिक्र आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से करने वाले हैं।

railway me job kaise paye
भारतीय रेलवे के बारे में कुछ तथ्य

भारत के युवाओं को रोजगार देने में भारतीय रेलवे की पहले से ही अहम् भूमिका रही है। यह हमेशा से भारत सरकार की रीढ़ तो रहा ही है साथ ही साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ रहा है। चूँकि भारतीय रेलवे की पहुँच हर राज्य तक है और यह भारतीय राज्यों को जोड़ने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम रहा है। यही कारण है की हर वर्ष हजारों हजार की संख्या में रेलवे में नौकरी निकलती रहती हैं।

रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को ज्ञात होना चाहिए की भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक है। जहाँ लगभग 14 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। वर्ष 2017 में रेलवे ने 18000 पदों को भरने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन भर्ती पूर्ण की थी। भारतीय रेलवे को 1951 में राष्ट्रीयकृत किया गया था। 2015 तक भारतीय रेलवे के ट्रैक की लम्बाई लगभग 115,000 किमी आंकी गई थी। और भारतीय रेलवे प्रतिदिन 2 करोड़ 30 लाख लोगों को यात्रा सुविधा मुहैया कराने के लिए लगभग 12,617 रेलगाड़ियाँ चलाता है। जो देश भर के 7172 स्टेशनों से होकर चलती हैं।

रेलवे में नौकरी करने फायदे  

भारतीय रेलवे में नौकरी करने के कई फायदे हो सकते हैं, इनमें से कुछ फायदों की लिस्ट निम्नवत है।

  • एक बार नौकरी मिल जाने पर वह रिटायर्ड होने तक बनी रहती है। इसलिए यह आपके करियर को सुरक्षा के साथ साथ स्थिरता भी प्रदान करता है।
  • भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को आवासीय क्वार्टर भी प्रदान करता है। आम तौर पर ये रेलवे क्वार्टर रेलवे कालोनी में बने रहते हैं। जिनमें सभी बुनियादी सुख सुविधाएँ मौजूद रहती हैं।
  • रेलवे में नौकरी करने का तीसरा फायदा यह है की देश भर में रेलवे कैंटीन बनी हुई हैं। जो अपने कर्मचारियों को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ और जलपान वस्तुएँ प्रदान करती हैं।
  • भारतीय रेलवे के अपने स्कूल, कॉलेज हैं जो अपने कर्मचारियों के बच्चों को उपयुक्त शिक्षा देने में सक्षम हैं। इसके अलावा इन बच्चों को रेलवे में मुफ्त में यात्रा करने के पास भी मिले रहते हैं।
  • आज जब बीमारी पर आम लोग अपने लाखों रूपये खर्च कर बैठते हैं। वहीँ रेलवे में नौकरी करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की रेलवे हॉस्पिटल में रेलवे कर्मचारियों का मुफ्त में ईलाज हो जाता है।
  • रेलवे कर्मचारियों के लिए मनोरंजन सुविधाएँ और खेलों का भी आयोजन कराता है।
  • खिलाड़ी या एथलीट जो रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक हैं उनके लिए अलग से एथलीट कोटे का प्रावधान है ।

रेलवे में नौकरी करने के नुकसान

भारतीय रेलवे में नौकरी करने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जिनकी लिस्ट निम्नवत है।

  • प्राइवेट सेक्टर में आपकी पदोन्नति आपकी योग्यता के आधार पर होती है, जबकि रेलवे में वरिष्ठता के आधार पर भी पदोन्नति हो सकती है। इसलिए कभी कभी योग्य व्यक्ति भी दौड़ में पीछे रह जाता है।
  • जैसा की हमने बताया भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा नेटवर्क है। इसलिए हो सकता है आज जहाँ आप काम कर रहे हों, कल को वहाँ से आपका ट्रान्सफर हो जाय। बार बार ट्रान्सफर होने से आपके परिवार के सदस्य परेशान हो सकते हैं। जिससे आपका और आपके पारिवारिक सदस्यों का तनाव बढ़ सकता है।
  • रेलवे की नौकरी में नौकरशाही हावी हो सकती है एक साधारण काम को करने या कराने में भी एक लम्बा समय लग सकता है। इससे आपके द्वारा किया जाने वाला कार्य बाधित हो सकता है।
  • भारतीय रेलवे दिन के 24 घंटे संचालित रहती है, इसलिए आपको किसी भी शिफ्ट में ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है, जो आपके पारिवारिक जीवन पर असर कर सकता है ।
  • सरकारी नौकरी कोई भी हो उसमें प्रतिस्पर्धा बहुत है इसलिए रेलवे में नौकरी पाना भी हमेशा से कठिन रहा है।

भारत में रेलवे में नौकरी कैसे पाएँ (Railway me job kaise paye)

यदि आप भी रेलवे में नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो आपको इस नौकरी के प्रति न सिर्फ रूचि बल्कि जुनूनी बनना पड़ेगा। वह इसलिए क्योंकि सरकारी नौकरियों में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है। जहाँ तक भारतीय रेलवे के बात है यह भारतीय युवाओं के बीच सबसे अच्छे नियोक्ताओं के तौर पर जाना जाता है । वह इसलिए क्योंकि रेलवे कर्मचारियों को कई लाभ प्राप्त होते हैं उनमें से एक लाभ यह भी है की ये अपने नए कर्मचारियों को अपना कौशल में सुधार करने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराते हैं।

इसके अलावा जब आप एक कर्मचारी के तौर पर रेलवे में नौकरी करना शुरू कर देते हैं तो आपका और आपके परिवार वालों को रेलवे रेल में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता है। सबसे अच्छी बात यह है की यदि ड्यूटी के दौरान आपके साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती है। तो रेलवे आपकी नौकरी आपके बेटे या किसी अन्य को प्रदान करता है।

शायद यही कारण है की भारत में रेलवे की भर्तियाँ निकलने पर लाखों करोड़ों लोग आवेदन करते हैं। लेकिन इससे पहले की आप भी रेलवे में नौकरी पाने के लिए आवेदन करें, आपको रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

रेलवे में नौकरी के लिए बेसिक पात्रता मानदंड

  • भारतीय रेलवे में निकलने वाली नौकरियों को दो वर्गों टेक्निकल और नॉन टेक्निकल में बाँटा जा सकता है। और उसके बाद इन्हें प्रमुख रूप से चारा समूहों A, B, C, और D में विभाजित किया जाता है।
  • इन समूहों में ग्रुप A और B अधिकारिक कैडर पद होते हैं जिनमें मेडिकल स्टाफ, इंजीनियरिंग स्टाफ और अधिकारी आते हैं। रेलवे में ग्रुप A और B की भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन यूनियन सर्विस पब्लिक कमीशन कराता है।
  • ऐसे उम्मीदवार जो हायर सीनियर सेकेंडरी के बाद रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए रेलवे विशेष श्रेणी रेलवे शिक्षुता परीक्षा (SCRA) आयोजित कराता है।
  • ग्रुप C के तहत सुपरवाइजर, क्लर्क, कौशलयुक्त श्रमिक इत्यादि आते हैं, और ग्रुप D के तहत अकुशल श्रमिक आते हैं। इनकी भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जाता है।

समूहों के आधार पर पात्रता मानदंड

ग्रुप A

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग या मेडिकल में डिग्री हासिल की हो, या इसके बराबर अन्य कोई कोर्स पूर्ण किया हो रेलवे की Group A पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं । SCRA के लिए ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने हायर सीनियर सेकेंडरी भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ पास की हो वे आवेदन कर सकते हैं।

इसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार की अधिक से अधिक उम्र 32 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी के लिए उम्र की सीमा में छूट हो सकती है ।

ग्रुप B

आम तौर पर रेलवे में ग्रुप B के लिए किसी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित नहीं करायी जाती है। इससे स्पष्ट है की कोई भी उम्मीद्वार इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता है। Group B में ग्रुप C से पदोन्नति पाने वाले कर्मचारियों को रखा जाता है। इसके लिए ग्रुप C में काम करने वाले कर्मचारियों को एक निर्धारित समय तक अपनी सेवा देनी होती है, उसके बाद ही उन्हें पदोन्नति दी जाती है।

ग्रुप C      

Group C के तहत रेलवे में नौकरी पाने के लिए ALP और टेकनिशियन के लिए दसवीं या उसके बराबर कोई अन्य कोर्स की आवश्यकता होती है। वहीँ टिकेट कलेक्टर के लिए 10+2 और असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के लिए ग्रेजुएशन की आवश्यकता होती है। इसमें उम्मीदवारों की उम्र 30-33 वर्ष निर्धारित होती है।

ग्रुप D

इस समूह के तहत कुली, गेटमैन, ट्रैकमैन इत्यादि को भर्ती किया जाता है, आम तौर पर इस तरह की भर्तियों का विज्ञापन RRB की वेबसाइट और प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों के माध्यम से दिया जाता है।

बारहवीं के बाद रेलवे में नौकरी   

यदि आप 10+2 पास होने के बाद रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अच्छा स्थान प्राप्त करना होगा। 10+2 के बाद आप रेलवे में जिन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार से है।

  • टिकेट चेकर या टिकेट कलेक्टर
  • रेलवे कांस्टेबल
  • RRB लोको पायलट
  • सामान का गार्ड
  • रेलवे सूचना विभाग में
  • रेलवे ड्राईवर
  • रेलवे क्लर्क    

बी. टेक और बी. ई. के बाद रेलवे में नौकरी

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने के लिए बी. टेक और बी. ई. किये हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के कई तकनिकी विभागों में उन्हें बी. टेक और बी. ई. पूर्ण किये हुए उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है। ऐसी भर्तियों के लिए बी. टेक और बी. ई. के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

कहने का आशय यह है की रेलवे के तकनिकी विभागों में अधिकतर तौर पर बी. टेक और बी. ई. किये हुए उम्मीदवारों की ही माँग होती है। इनमें कुछ ऐसे पद होते हैं जिनमें केवल वही उम्मीदवार जिनका बी. टेक और बी. ई. पूर्ण हो गया हो वही आवेदन कर सकते हैं। तो कुछ ऐसे पद भी हैं जिनमें अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे पद बी. टेक और बी. ई. पूर्ण होना चाहिए

  • आरआरबी एएलपी
  • आरआरबी जेई एसएसई
  • आरआरबी एनटीपीसी
  • आरआरसी ग्रुप डी परीक्षा
  • यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सेवा परीक्षा (आईईएस)
  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)    

ऐसे पद अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं

  • भारतीय रेल यातायात सेवा
  • भारतीय रेल कार्मिक सेवा
  • भारतीय रेलवे स्टोर सेवा
  • भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • कनिष्ठ अभियंता
  • वरिष्ठ पी-वे पर्यवेक्षक
  • मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक
  • डिपो सामग्री अधीक्षक आदि
  • इंजीनियरों की भारतीय रेलवे सेवा
  • केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवा
  • सहायक कार्यकारी
  • भारतीय आयुध निर्माणी सेवा
  • सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम)
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • स्टेशन मास्टर
  • डेटाबेस प्रशासक
  • अतिरिक्त महाप्रबंधक
  • दूरसंचार अभियंता
  • उप महाप्रबंधक
  • स्टेशन नियंत्रक
  • जूनियर कंप्यूटर ऑपरेटर
  • ग्राहक संबंध सहायक
  • कनिष्ठ अभियंता आदि
  • कार्यकारी अभियंता
  • सहायक कार्यकारी अभियंता
  • अधीक्षक यांत्रिक इंजीनियर

MBBS ग्रेजुएट के लिए रेलवे में नौकरी

ऐसे MBBS ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनकी उम्र 32 वर्ष से कम है (हालांकि आरक्षित श्रेणी के लिए उम्र की सीमा में छूट हो सकती है) के लिए रेलवे में नौकरी पाने के कई अवसर विद्यमान हैं। इन्हें संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMSE) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा को पास करना होता है। उसके बाद ये उम्मीदवार आईआरएमएस: चिकित्सा सेवा के लिए चयनित हो सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे में Group A Clas 1st ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया जाता है ।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न  

RRB NTPC परीक्षा में उम्मीदवारों के चयन के लिए निम्नलिखित चार चरणों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  1. चरण 1 में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होता है जो दो घंटे का होता है इस टेस्ट में उम्मीदवार से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से 40 प्रश्न सामान्य जागरूकता से जुड़े होते हैं, 30 प्रश्न गणित से जुड़े होते हैं तो 30 प्रश्न रीजनिंग से जुड़े होते हैं।
  2. दुसरे चरण में भी 120 मिनट यानिकी दो घन्टों की एक परीक्षा होती है यह भी कंप्यूटर आधारित होती है। इसमें पहले चरण के मुकाबले प्रश्नों की संख्या अधिक यानिकी 120 होती है। इसमें सामान्य जागरूकता से जुड़े 50 प्रश्न, गणित और रीजनिंग से जुड़े 35, 35 प्रश्न होते हैं।
  3. तीसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट शामिल होता है यदि आपने सीनियर क्लर्क, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट और अकाउंट क्लर्क के पदों के लिए आवेदन किया हो तो आपके लिए टाइपिंग टेस्ट को पास करना अनिवार्य है। इसमें अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट तो हिन्दी में कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी जाती है।
  4. चौथे चरण में दस्तावेजों का सत्यापन प्रक्रिया शामिल है, उसके बाद मेडिकल टेस्ट इत्यादि इस प्रक्रिया (Railway me job pane ka) का अंतिम चरण माना जाता है।
error: