जानिए कैसे शुरू कर सकते हैं, पीवीसी पाइप बनाने का बिजनेस ।

PVC Pipe से तो हम सब अच्छी तरह से अवगत हैं क्योंकि वर्तमान में इनका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर विभिन्न उपयोगों के लिए किया जाता है । पीवीसी की यदि हम फुल फॉर्म की बात करें तो इसका मतलब पॉलीविनाइल क्लोराइड होता है और वर्तमान में इससे निर्मित पाइप धातु सामग्री से बने पाइप के मुख्य रिप्लेसमेंट बन गए हैं।

कहने का आशय यह है की जहाँ पहले धातु से निर्मित पाइप का इस्तेमाल किया जाता था वर्तमान में पॉलीविनाइल क्लोराइड से निर्मित पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है। पीवीसी की चलने की ताकत यानिकी मजबूती, आसान इंस्टालेशन, और कम कीमत के कारण यह भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में व्यापक रूप से इस्तेमाल में लाया जाने वाला प्लास्टिक बन गया है।

पीवीसी एक थर्माप्लास्टिक सामग्री जिसे पीवीसी पाइप, फिटिंग, वाल्व और अन्य तरल हैंडलिंग और आपूर्ति के लिए विभिन्न आकारों में ढाला जा सकता है। पीवीसी पाइप की यदि हम बात करें तो यह आमतौर पर नलसाजी और जल निकासी के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला एक सफ़ेद प्लास्टिक होता है।

इनका निर्माण एक्सट्रूजन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है और इसमें भी वही प्रक्रिया अपनाई जाती है जो किसी अन्य विशिष्ट पाइप के निर्माण में अपनाई जाती हैं।

PVC Pipe Manufacturing Process में पीवीसी ट्विन एक्सट्रूडर में कच्चे माल के पेलेट या फिर पाउडर डाला जाता है और यह सामग्री कई एक्सट्रूडर जोन में गरम होकर पिघलती है। उसके बाद विभिन्न सांचों के माध्यम से एक्सट्रूजन प्रक्रिया को अपनाकर पाइपों का निर्माण कर दिया जाता है।

पीवीसी पाइप के प्रकार (Types of PVC Pipe):

वर्तमान में पीवीसी के दो प्रमुख प्रकार शेड्यूल 40 और शेड्यूल 80  उपलब्ध हैं पीवीसी पाइप के इन प्रकारों में यदि हम अंतर की बात करें तो अंतर इन पाइप के परतों की मोटाई में निहित होता है। शेड्यूल 40 प्रकार वाली पीवीसी पाइप की दीवारें या परत  शेड्यूल 80 प्रकार वाली पीवीसी पाइप के दीवारों की परत से काफी पतली होती हैं।

यदि आप 40 और 80 शेड्यूल के अलावा भी बात करते हैं तो आपको यह जान लेना अति आवश्यक है की नंबर जितना अधिक रहेगा उस पाइप की दीवारें यानिकी परतें भी उतनी ही अधिक मोटी होंगी।

तापमान और प्रेशर के आधार पर अलग अलग मोटी दीवारों वाले पाइप का इस्तेमाल किया जाता है। पीवीसी पाइपों का शेड्यूल और पाउंड पर स्क्वायर इंच (PSI) रेटिंग किसी भी व्यक्ति को सही पीवीसी पाइप खरीदने में मदद कर सकते हैं।

कहने का आशय यह है की यदि आपको पीवीसी पाइप की खरीदारी करनी है तो आपको इसके शेड्यूल और PSI रेटिंग अवश्य देखनी चाहिए तभी आप इस बात को जान पाने में सक्षम हो पाएंगे की आपके लिए पीवीसी पाइप का सही प्रकार कौन सा है।

पीवीसी पाइप के उपयोग   

पीवीसी की यदि हम बात करें तो यह वर्तमान में पाइपिंग अनुप्रयोगों के लिए एक विस्तृत श्रंखला में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि सभी आधुनिक बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर में इनका इस्तेमाल किया जाता है। इसके कुछ प्रमुख उपयोग निम्नलिखित हैं।

  • कई क्षेत्रों में पानी के परिवहन के लिए पीवीसी पाइप का इस्तेमाल किया जाता है यह इस्तेमाल सीवेज या अपशिष्ट को दूर करने के लिए, जमीन या छत से पानी की निकासी इत्यादि के लिए कहीं भी किया जा सकता है।
  • पीने के पानी को डिस्ट्रीब्यूट करने और प्रेशर के तहत पानी को वितरित करने हेतु जो पाइपिंग और फिटिंग की जाती है उसमें भी पीवीसी पाइप का इस्तेमाल होता है। आम तौर पर इस प्रक्रिया में 75 मिमी से 250 मिमी तक के व्यास वाले पाइप का इस्तेमाल होता है।
  • इमारतों में गंदे पानी या अपशिष्ट जल की निकासी के लिए भी पीवीसी पाइप  का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है इस तरह के ये पाइप मध्यम व्यास कम से कम 160 या इससे अधिक के होते हैं।
  • वैसे तो सीवेज और सामूहिक तौर पर अपशिष्ट जल की निकासी के लिए सीमेंट इत्यादि से बने बहुत ही विशाल पाइपों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कहीं कहीं पर इस कार्य के लिए पीवीसी पाइप का भी इस्तेमाल किया जाता है ये आम तौर 630 व्यास तक के पाइप हो सकते हैं।

मार्किट विश्लेषण (Market Analysis)

एक विश्वसनीय आंकड़े के मुताबिक वैश्विक  PVC Pipe Market वर्ष 2018 में 22.8 मिलियन टन मात्रा तक पहुँच चुकी थी जो वर्ष 2011 से वर्ष 2018 तक 5.4% CAGR की दर से बढ़ी थी। इसके अलावा आगे आने वाले वर्षों में इसके 4.9% CAGR की दर से बढ़ने की उम्मीद लगाई गई और यह भी अनुमान लगाया गया की वर्ष 2024 तक यह 30.5 मिलियन टन की मात्रा तक पहुँच जायेगी।

पीवीसी पाइप का निर्माण पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) और कई एडिटिव्स के मिश्रण के माध्यम से एक्सट्रूज़न प्रक्रिया द्वारा किया जाता है इसलिए इसके उत्पादन में लगभग चार गुना तक कम उर्जा खर्च होती है और कंक्रीट पाइप की तुलना में कच्चे माल की हानि भी कम होती है।

चूँकि पीवीसी की इस सामग्री को पूर्ण रूप से रीसायकल किया जा सकता है इसलिए पर्यावरण पर भी इसका बहुत अधिक दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इन्हीं सब कारणों के चलते वर्तमान में पीवीसी पाइप की मांग और उपयोग दोनों बड़ी तीव्र गति से बढ़ रहे हैं।

पीवीसी पाइप निर्माण बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start PVC Pipe Manufacturing Business)

PVC Pipe Manufacturing Business सिर्फ उसी उद्यमी को शुरू करना चाहिए जो एक बड़े स्तर पर निवेश करने के लिए तैयार हो, क्योंकि इस तरह का व्यवसाय शुरू करने में उद्यमी को एक बहुत बड़ा निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।

जहाँ तक सवाल इस व्यवसाय को शुरू करने की प्रक्रिया के बारे में है इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए भी उद्यमी को वे सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण करनी होती हैं जो किसी अन्य विनिर्माण बिजनेस के लिए करनी होती हैं।

इनमें जमीन का प्रबंध, वित्त का प्रबंध, लाइसेंस और पंजीकरण, मशीनरी और कच्चे माल की खरीदारी, कर्मचारी और श्रमिकों की नियुक्ति इत्यादि सभी कुछ शामिल है। तो आइये जानते हैं की कैसे कोई व्यक्ति खुद का पीवीसी पाइप बनाने का बिजनेस शुरू कर सकता है।

जमीन और बिल्डिंग का प्रबंध करें

पीवीसी पाइप मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरुरी नहीं है की उद्यमी कोई भीड़ भाड़ वाली लोकेशन का चयन करे बल्कि उद्यमी चाहे तो किसी इंडस्ट्रियल एरिया या कोई ऐसा एरिया जहाँ सड़क, बिजली, पानी, कर्मचारियों इत्यादि की आसान उपलब्धता तो हो।

उसके साथ जमीन या बिल्डिंग सस्ते दामों में किराये या लीज पर उपलब्ध हो, वहां पर अपनी इकाई स्थापित करने की योजना बना सकता है।

चूँकि एक औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए उद्यमी को विनिर्माण स्थल, स्टोर रूम, बिजली उपयोगिताओं, ऑफिस इत्यादि के लिए भी जगह की आवश्यकता होती है इस प्रकार से देखें तो उद्यमी को 1200-1500 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता इस कार्य के लिए हो सकती है।

पाइप का निर्माण लम्बाई में किया जाता है इसलिए इनको स्टोर करने के लिए बनाये जाने वाले स्टोर रूम में उपयुक्त जगह का होना अति आवश्यक है।      

वित्त का प्रबंध करें

इस व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली स्थिर लागतों में प्रमुख लागत के तौर पर जमीन और बिल्डिंग की लागत, मशीनरी और उपकरणों की लागत इत्यादि हैं। जबकि कार्यशील लागत के तौर पर कर्मचारियों को दिए जाने वाला वेतन और आवश्यक कच्चा माल खरीदने में आने वाली लागत इत्यादि शामिल है।

इसलिए पीवीसी पाइप बनाने का बिजनेस शुरू करने  के लिए वित्त का प्रबंध करने से पहले उद्यमी को चाहिए की वह अपने व्यवसाय के लिए बिजनेस प्लान या फिर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाये। ताकि उसे उसके व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली स्थिर लागतों और कार्यशील लागतों का अनुमानित पता चल पाय और वह उसी हिसाब से वित्त का प्रबंध कर पाने में सक्षम हो पाए।

वित्त का प्रबंध करने के लिए उद्यमी के पास सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी ऋण, बैंक ऋण और व्यक्तिगत बचत जैसे स्रोत विद्यमान हैं।

 

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करें

इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हो सकती है।

  • अपने व्यवसाय को प्रोप्राइटरशिप, पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तौर पर रजिस्टर करना।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन।
  • फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस।
  • व्यवसाय के नाम से बैंक में चालू खाता।
  • पोल्यूशन और फायर डिपार्टमेंट से एनओसी।
  • उद्यम आधार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन।
  • ब्रांड सुरक्षा के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन।

मशीनरी और कच्चा माल खरीदें

पीवीसी पाइप मैन्युफैक्चरिंग  में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी की लिस्ट प्लांट की क्षमता के आधार पर अलग अलग भी हो सकती है । एक औसत उत्पादन क्षमता की इकाई शुरू करने में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है।

  • हाई स्पीड मिक्सचर मशीन।
  • रिजिड एक्सट्रूडर मशीन।
  • ग्रेन्युल डी- एस एक्सट्रूडर मशीन।
  • ग्राइंडर।
  • विभिन्न डाई।

इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लाया जाने वाला आवश्यक कच्चे माल की लिस्ट इस प्रकार से है।

  • पीवीसी रेसिन
  • कैल्शियम
  • डीओपी (डिओक्टाइल Phthalate)
  • पी वैक्स (पॉलीथीन / पैराफिन वैक्स)
  • वन पैक
  • CPE (क्लोरीनयुक्त पॉलीथीन)
  • ऑप्टिकल ब्राइटनर

निर्माण कार्य शुरू करें (Start Process of PVC Pipe Manufacturing):

पीवीसी पाइप  का निर्माण पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) से किया जाता है यह एक पॉलीमर है जिसका इस्तेमाल इसकी मजबूती और इंसुलेशन गुणों के कारण कई तरह के पाइप बनाने में किया जाता है।

सबसे पहले पीवीसी के दानों को विभिन्न प्रकार के एडिटिव्स के साथ मिक्सर के फीडर या हॉपर में डाला जाता है यह मिक्सर सभी प्रकार के कच्चे माल को आपस में एक समान अच्छी तरह मिक्स करने का काम करता है।

उसके बाद इस मिक्स किये हुए कच्चे माल को एक्सट्रूडर मशीन में डाला जाता है एक्सट्रूडर मशीन इन ठोस कणिकाओं को अर्ध ठोस अवस्था में पिघलाने का काम करती है और इस अर्ध ठोस तरल को प्लंजर या स्क्रू की व्यवस्था का उपयोग करके डाई यानिकी सांचों में भेजने का काम करती है।

डाई में पाइप के आकार की गुहा होती है इसलिए पाइप को निरंतर एक्सट्रूजर डाई से प्राप्त किया जा सकता है। PVC Pipe Manufacturing Process में इसके बाद एक्सट्रूडर द्वारा गठित की गई पाइप को ठंडा करने के लिए आम तौर पर एयर कूलर का इस्तेमाल किया जाता है।

उसके बाद इस पाइप को एक प्रिंटिंग मशीन से होकर गुज़ारा जाता है जहाँ पाइप पर लेवल मुद्रित कर दिए जाते हैं जिसके बाद इन पाइप को एक कटर द्वारा आवश्यक लम्बाई में काट लिया जाता है और बेचने के लिए भेज दिया जाता है।

error: