मुर्गी पालन के लिए बैंक लोन कैसे लें। Poultry Farming Loan in Hindi.

अधिकतर लोग मुर्गी पालन या Poultry Farming Loan के बारे में जानना चाहते हैं, क्योकि यदि आप मुर्गी पालन अर्थात पोल्ट्री फार्मिंग करने की सोच रहे होंगे, और आपने हमारी पहली पोस्ट मुर्गी पालन की जानकारी पढ़ ली होगी। तो अब आपके मष्तिस्क को एक दुविधा परेशान कर रही होगी, वह यह की क्या Banks, Murgi Palan के लिए Loan देते हैं, यदि देते हैं तो ऐसे कौन –कौन से Banks हैं जो Loan देते हैं, और कितने तक का Loan देते हैं।

आपकी इसी दुविधा को देखते हुए आज हम आपको Murgi Palan अर्थात Poultry Farming  के लिए Loan देने वाले बैंको के नाम और उनके नियम शर्ते बताने जा रहे हैं।  मुर्गी पालन नामक व्यवसाय को बढ़ावा अर्थात प्रोत्साहित करने हेतु लगभग सभी सरकारी बैंको में पोल्ट्री फार्मिंग के लिए ऋण अर्थात Loan का प्रावधान है। इनमे से कुछ बैंको द्वारा दिया जाने वाला ऋण या Loan इस प्रकार है।

1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में Murgi Palan अर्थात Poultry Farming के लिए दिए जाने वाले ऋण अर्थात Loan का नाम Broiler Plus है। यह ऋण पुराने और नए किसान कोई भी ले सकता है। यहाँ तक की ठेके पर खेती लेके मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। यह Loan Murgi Palan व्यवसाय करने वालो को छप्पर बनाने, कमरा बनाने और अन्य उपकरणों की खरीदारी हेतु दिया जायेगा ।

मुर्गी पालन लोन का लाभ कौन कौन ले सकते हैं?.

  •  वो लोग जिन्हे Poultry Farming या Murgi Palan व्यवसाय का अनुभव है। या वे लोग जिन्होंने इस व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है या कर रहे हैं। और उनके पास जिस जगह पर वो अपना व्यवसाय करना चाहते हैं उसका अनुबंध होना चाहिए।
  • और जहाँ पर व्यक्ति अपना Murgi Palan या Poultry Farming का व्यवसाय करना चाहता है। उस जगह के लगभग आधा किलोमीटर यानिकि 500 मीटर के दायरे में पहले से कोई Poultry Farm नहीं होना चाहिए। और वहा पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था का होना जरुरी है।

Loan Lene ke Liye Kam se kam kitni jagah honi chahiye?

जो आपने Murgi Palan अर्थात Poultry Farming करने के लिए अनुबंध पर जमीन ली हुई है उसकी कम से कम क्षमता 5000 मुर्गी पालन की होनी चाहिए। हालाँकि ऋण अर्थात Loan आपको 10000 और 15000 Murgiyo के लिए भी मिल जायेगा।

भारतीय स्टेट बैंक से कितना लोन मिलेगा ?: 

  • भारतीय स्टेट बैंक में आपको Murgi Palan अर्थात Poultry Farming करने के लिए आपको Loan आपकी कुल लागत का 75% तक का मिलेगा।
  • 5000 मुर्गियों पर 3 लाख तक के Loan का प्रावधान है। और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जाने वाला Murgi Palan के लिए Loan अधिक से अधिक 9 लाख रूपये तक होगा।
  • सुरक्षा की दृष्टि से Bank आपसे आपका पूरा प्रोजेक्ट प्लान अर्थात आप जो उपकरण खरीदने वाले है, और जिस जमीन पर आप Murgi Palan अर्थात Poultry farming का व्यवसाय करने वाले हैं उसका पूरा ब्यौरा देना होगा।
  • और स्टेट बैंक की इस योजना में ऋण चुकता करने की अवधि 5 वर्ष तय की गई है । यदि 5 सालो में आप यह ऋण चुकता नहीं कर पाये, तो बैंक आपको 6 महीने की मोहलत और दे सकता है ।
  • आप यह ऋण लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी नज़दीकी साखा में संपर्क कर सकते हैं ।

2. IDBI Bank Se Murgi Palan Loan:

आई डी बी आई बैंक भी Poultry Farming के लिए Loan देता हैं। लेकिन इस बैंक के तहत Loan लेने पर Loan की रकम राष्ट्रिय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अर्थात NABARD तय करेगा। Murgi Palan Loan के लिए आप IDBI Bank  का आवेदन पत्र यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।

3. फ़ेडरल बैंक द्वारा दिया जाने वाला लोन

Federal Bank ने Murgi Palan Loan अर्थात Poultry Farming Loan को तीन भागों में विभाजित किया है।

  • सिविल संरचना अर्थात Civil Structure दूसरे शब्दों में जमीन से लेके, मुर्गियों के रहने के लिए बनने वाले छप्पर में जितना भी पैसा लगेगा उसका 60% इस Loan के अंतर्गत दिया जायेगा।
  • मशीनरी अर्थात उपकरणों को खरीदने में जितना भी खर्चा आएगा उसका 75% तक का Loan मिल जायेगा।
  • Poultry Farm को क्रियान्वित करने में अर्थात बिजली पानी, दवाई, टीके इत्यादि में जितना खर्चा आएगा, उसका भी 75% तक का Loan दिया जायेगा।

इसमें भी सुरक्षा के तौर पर बैंक आपका काल्पनिक Project Plan अपने पास Loan चुकता करने तक गिरवी रखेगा।

Federal Bank आपको कम से कम 15 लाख का Murgi Palan Ya Poultry Farming Loan देगा । एक फ्लॉक अर्थात जहा मुर्गियों को रखा जायेगा लगभग 500 मुर्गियों के लिए उचित होना चाहिए ।

आप मासिक क़िस्त, तिमाही क़िस्त या छमाही क़िस्त बनाकर बैंक का कर्ज चुकता कर सकते हैं।

इसमें Murgi Palan Ya Poultry Farming Loan पर ब्याज की दर लगभग 12.80% होगी ।

फेडरल बैंक से लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए:

  • पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड
  • हाल ही में खींचा हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पते का साक्ष्य जैसे राशन कार्ड/टेलीफोन बिल/ बिजली बिल/लीज एग्रीमेंट /
  • बैंक की स्टेटमेंट की प्रतिलिपि और जमानतदार ।
  • विस्तृत रूप से परियोजना का ब्यौरा अर्थात प्रोजेक्ट रिपोर्ट ।

4. Bank Of India Ka Murgi Palan Loan

Bank Of India में आप बहुत छोटे से पैमाने पर Murgi Palan Ya Poultry Farming का व्यवसाय करने के लिए भी Murgi Palan Loan ले सकते हैं। इसमें यदि आपको 200 मुर्गियों का भी पालन करना है तब भी Loan उपलब्ध है। कम से कम 1 लाख रूपये से लोन शुरू होकर, आपके प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्च के मुताबिक Poultry Farming अर्थात Murgi Palan के लिए Loan दिया जा सकता है।

  • Bank Of India में यह Loan लगभग सबके लिए उपलब्ध है। जो नया Poultry Farm स्थापित करना चाहते हों, जो अपने Murgi Farm को विस्तृत करना चाहते हों। व्यक्ति हो, पार्टनरशिप फर्म हो, फर्म हो या फिर कोई लिमिटेड कंपनी हो इस मुर्गी पालन Loan का लाभ उठा सकते हैं।
  • Bank of India भी सुरक्षा के तौर पर आपके प्रोजेक्ट की काल्पनिक परियोजना, लीज एग्रीमेंट, आपकी मशीनरी उपकरणों को गिरवी रखेगा।
  • मुर्गी पालन लोन पर ब्याज की दरें बैंक द्वारा समय समय पर निर्धारित की जाएगी। इसमें ऋण चुकता करने का समय 6 से सात वर्षो का दिया गया है। आप मासिक क़िस्त बनाकर बैंक का ऋण चुकता कर सकते हैं।

5. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिया जाने वाला लोन

Punjab National bank में भी Murgi Palan के लिए Loan उपलब्ध है। यह भी अन्य बैंको की तरह आपको मुर्गियों के लिए छप्पर बनाने से लेकर, चूजे खरीदने से लेकर टीके लगवाने तक, सभी पर Loan देता है। लेकिन इस बैंक से भी ऋण अर्थात Loan प्राप्त करने के कुछ नियम शर्तें हैं जो निम्न हैं।

इस बैंक ने मुर्गी पालन ऋण देने के लिए Poultry Farming करने वालो को दो भागों में विभाजित किया है।

  1. मुर्गी पालन को सहायक व्यवसाय के रूप में अपनाने वाले लोग ।

इस प्रकार के लोगो में छोटे किसान, भूमिहीन कृषि मजदूर, अथवा कोई भी अन्य व्यक्ति जो बेरोजगार न हो, और अपनी आय बढ़ाने के लिए Murgi Palan अर्थात Poultry farming का व्यवसाय करना चाहता हो।

2. मुर्गी पालन को मुख्य व्यवसाय के रूप में करने वाले लोग ।

इस श्रेणी में वो लोग आते हैं जो मुर्गी पालन को अपना मुख्य व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहते हैं। मुर्गी पालन का Loan लेने के लिए उस व्यक्ति को Murgi Palan Ya Poultry Farming व्यवसाय का अनुभव होना नितांत आवश्यक है। और अपने मुर्गी पालन को व्यवसायीकृत करने की उसमे प्रबल इच्छाशक्ति का होना भी जरुरी है। और ऐसे व्यक्ति के पास इस तरह की Farming के लिए जमीन पहले से उपलब्ध हो।

  • पंजाब नेशनल बैंक से Loan लेने के लिए आपको कम से कम 500 मुर्गियों का Palan करना होगा।
  • Loan की रकम व्यक्ति की परियोजना पर ही निर्धारित होगी।
  • उत्पादन ऋण यदि अल्प अवधी के लिए दिया गया होगा तो वह 12 से 18 महीनो के अंदर व्यक्ति द्वारा Bank को चुकता करना होगा।
  • Layer Murgi Palan Ya Layer Poultry Farming  Loan लेने वाले व्यक्ति के लिए 12 महीनो का गेस्टेशन पीरियड और Broiler के लिए 3 महीने का गेस्टेशन पीरियड होगा ।
  • Loan की किस्तें गेस्टेशन पीरियड खतम होने के बाद ही मासिक, त्रैमासिक और छमाही के हिसाब से तय की जाएँगी, ऋण Loan 6 से 7 सालो के अंदर चुकता करने का प्रावधान है ।
error: