आपने ही नहीं शायद सबने किसी न किसी के मुहं से Plaster Of Paris (POP) शब्द अवश्य सुना होगा जी हाँ इसे विभिन्न कार्यों को निष्पादित करने के उपयोग में लाया जाता है | यह एक अर्थात Plaster Of Paris एक मजबूत पदार्थ होता है जिसे जिप्सम में पानी मिलाकर फिर उसका निर्जलीकरण करके बनाया जाता है और इसका उपयोग टूटी हड्डियों को जोड़ने, टूटे हुए पैरों के डाट बनाने, मूर्तियाँ बनाने एवं अन्य कलाकृति बनाने में भी किया जाता है |
इसलिए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से POP Manufacturing business के बारे में जानने की कोशिश करेंगे | इसकी उत्पति प्लास्टर के पाउडर अर्थात Gypsum में पानी मिलाकर होती है क्योंकि इसमें पानी मिलाने पर यह पेस्ट के रूप में उभरकर सामने आता है और इसका निर्जलीकरण किये जाने पर यह मजबूत रूप धारण कर लेता है उसके बाद Plaster of Paris को विभिन्न वस्तुओं अर्थात कलाकृतियों के निर्माण एवं अन्य कार्यों को निष्पादित करने के उपयोग में भी लाया जाता है |
Contents
Plaster of Paris बनाने का व्यापार क्या है?
Plaster of Paris को वैल्पिक नाम Dried Calcium Sulphate, Dried Gypsum या Calcium Sulphate hemihydrates के नाम से भी जाना जाता है और इसे दो भागों में विभाजित किया जा सकता है इसका एक प्रकार α (Alpha) एवं दूसरा β (Beta) होता है | अल्फा प्रकार बीटा से अलग होता है, इसके कणों में बहुत कम विघटन होता है इसके निर्माण अर्थात मिश्रण को तैयार करने के लिए बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है |
β (बीटा) एडिटिव्स के बिना प्लास्टर के लिए उपयुक्त नहीं होता है क्योंकि इसकी प्रारम्भिक सेटिंग काफी देर से एवं अंतिम सेटिंग जल्दी हो जाती है | Plaster of Paris जिसमे पानी का आधा अणु होता है को व्यवस्थित रूप से पानी एवं जिप्सम का क्रिस्टलीकरण करके प्राप्त किया जाता है |
प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का उपयोग Ceramic Industry द्वारा विभिन्न मोडलों के निर्माण में बड़े पैमाने पर किया जाता है इसके अलावा नए नए सांचे, खिलौने, मूर्तियाँ इत्यादि के निर्माण में भी इसका उपयोग किया जाता रहा है और चाक क्रैंस, जिप्सम प्लास्टर बोर्ड, और सजावटी चित्र, एवं इमारतों की आंतरिक सजावट के लिए भी इसका बहुतायत तौर पर प्रयोग किया जाता है, जब किसी उद्यमी द्वारा मनुष्य की इन्हीं सब आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर POP बनाने का काम किया जाता है तो उसे Plaster Of Paris Manufacturing business कहते हैं |
पीओपी के बिकने की संभावना :
Plaster of Paris की मांग इमारत निर्माण गतिविधि बढ़ने, मूर्तियों कलाकृतियों की मांग बढ़ने, प्लास्टर बोर्ड, खिलौनों, सांचों इत्यादि की मांग बढ़ने के साथ बढ़ रही है | इस प्रकार Paris of plaster की बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है, इस उत्पाद की मांग जहाँ मोल्ड बनाने, सजावटी सामान बनाने, प्लास्टर बोर्ड बनाने एवं सिरेमिक इंडस्ट्री में बहुतायत उपयोग होने के कारण इसकी बाज़ार में मांग हमेशा विद्यमान रहती हैं |
वैसे तो इस उत्पाद का अधिकतर निर्माण असंगठित क्षेत्र द्वारा पहले से किया जा रह है, लेकिन इसकी डिमांड सेनेटरी वेयर, इलैक्ट्रिकल इन्सुलेटर, सर्जिकल पट्टियाँ, सिरेमिक आर्टवेयर और खिलौने, प्लास्टर बोर्ड एवं विविध एप्लिकेशन क्षेत्रों को देखते हुए इस पंक्ति में और विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए एक अच्छा अवसर पैदा होते हैं ।
आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल :
जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की Plaster of Paris Manufacturing business के लिए मुख्य कच्चा माल Gypsum है | काम आने वाली मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |
- मोटर एवं अन्य उपकरणों के साथ Attribution disc. Pulverisor |
- Rotary cylindrical
- drum calcinor (fabricated)
- ईटों से बनी हुई भट्टी जिसमे चिमनी एवं वाष्प आउटलेट की प्रणाली सम्मिलित हो |
- थर्मामीटर, मोटर, गियर और अन्य सामान ।
- Reactor
- Dryer
- Boiler
- बर्नर एवं अन्य सामान
- ऑफिस का फर्नीचर कंप्यूटर इत्यादि |
निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing process of POP):
Gypsum इस बिज़नेस अर्थात Plaster of Paris manufacturing में उपयोग में लाया जाने वाला मुख्य कच्चा माल है | इसलिए सर्वप्रथम इसमें से अशुद्धता हटाने के लिए इसे साफ़ एवं धोया जाता है | और उसके बाद इसे सूर्य की रौशनी अर्थात धुप में सूखा लिया जाता है और उसके बाद Pulveriser की मदद से Pulverized किया जाता है |
उसके बाद जिप्सम पाउडर को rotary drum calcinatory में कुछ ईधन का उपयोग करके calcined किया जाता है | कम दाब का बर्नर calcinations तापमान जिसकी रेंज 160°C से लेकर 180°C तक होती है के लिए उपयुक्त रहता है |
इस calcinations प्रक्रिया को लगभग दो घंटों तक अंजाम दिया जाता है ताकि पानी के अणु को उपयुक्त पदार्थ प्राप्त करने के लिए उस मिश्रण से हटाया या कम किया जा सके | जब यह calcined powder ठंडा हो जाता है तो उसे एक छलनी से पास कराया जाता है और उसके बाद उपयुक्त गुणवत्ता मिलने पर इन्हें पैक कर कमाई की जा सकती है |