पतंजलि दिव्य जल की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें | How To Get Patanjali Divya Jal Distributorship in Hindi.

वर्तमान में पतंजलि दिव्य जल का ही नहीं अपितु पंतजलि के हर श्रेणी के उत्पादों के वितरक बनने के लिए लोग लालायित रहते हैं | और हों भी क्यों नहीं क्योंकि जिस प्रकार बाबा रामदेव किसी परिचय के मोहताज नहीं है, ठीक उसी प्रकार वर्तमान में उनकी एवं आचार्य बालाकृष्णन की कंपनी पतंजलि भी किसी परिचय की मोहताज नहीं है |

कारण जो भी हों सच्चाई तो यह है की इस कंपनी द्वारा बनाये गए हर एक उत्पाद चाहे वह स्वास्थ्य की देखभाल से समबन्धित हो, खानपान से समबन्धित हो, निजी देखभाल से सम्बंधित हो या आयुर्वेदिक दवाइयां हों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है | और वर्तमान में पतंजलि भारत जैसे इस विशालकाय देश में एक प्रमुख ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया है |

हालांकि जो सफलता इस कंपनी को मिली है यह उन्हें रातोंरात नहीं मिली है, बल्कि इस सफलता के लिए इस कंपनी के संस्थापक बाबा रामदेव एवं आचार्य बालाकृष्णन ने कड़ी मेहनत की होगी इसमें कोई दो राय नहीं है | यही कारण है की आज इस कंपनी द्वारा पतंजलि दिव्य जल लांच किया जाता हो, या कोई अन्य उत्पाद इन उत्पादों को ग्राहक बड़ी जल्दी मिल जाते हैं | पतंजलि की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के क्या क्या फायदे हैं? इन्हें आप इस लेख में देख सकते हैं |

पतंजलि दिव्य जल
पतंजलि दिव्य जल के बारे में:

पतंजलि दिव्य जल पतंजलि आयुर्वेद द्वारा शुरू किया जाने वाला पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर है, इसे बाबा रामदेव द्वारा प्रमोट किया जा रहा है | इसकी अधिकारिक घोषणा इसी साल मार्च महीने में हो गई थी और बताया जा रहा था की पंतजलि दिव्य जल हिमालय की तलहटी का पानी है जिसे मिनरल वाटर के तौर पर बाजार में उतारा जायेगा |

हालांकि कंपनी ने इस उत्पाद समबन्धी सभी तैयारियाँ बहुत पहले से कर दी थी | वर्तमान में यह कंपनी पंतजलि दिव्य जल के लिए देश भर में वितरक ढूँढ़ रही है | इसलिए लोगों को एक बार फिर से पंतजलि जैसी नामचीन कंपनी के साथ बिज़नेस करने का मौका मिल रहा है | इससे पहले की हम पंतजलि दिव्य जल के वितरक बनने की पात्रता इत्यादि के बारे में बात करें | सबसे पहले यह जान लेते हैं की एक वितरक के तौर पर व्यक्ति को करना क्या पड़ेगा |

वितरक को क्या करना पड़ेगा:

वितरक को अंग्रेजी में Distributor कहते हैं जैसे की नाम से ही स्पष्ट है वितरक का अर्थ वितरण करने वाला यानिकी बांटने वाला होता है | कहने का आशय यह है की वितरक यानिकी डिस्ट्रीब्यूटर उत्पाद का निर्माण करने वाली कंपनी एवं उस उत्पाद को रिटेल स्टोरों या अंतिम ग्राहक तक पहुँचाने वाले थोक विक्रेताओं के बीच एक माध्यम व्यक्ति की भूमिका अदा करता है |

इस वितरण प्रणाली में वितरक का कार्य कंपनी के उत्पाद को थोक विक्रेताओं तक पहुँचाने का होता है | फैक्ट्री से उत्पादित माल सीधे वितरक के पास आता है और वितरक से थोक विक्रेताओं के पास उसके बाद फूटकर विक्रेताओं के माध्यम से अंतिम ग्राहक तक पहुँचता है |

पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के लिए पात्रता (Eligibility Criteria to take Patanjali Divya Jal Distributorship) :

जैसा की कमाई कराने की क्षमता रखने वाले हर एक अवसर के लिए होता है की इन अवसरों को अपनाने वाले लोगों के लिए कुछ पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) निर्धारित किये जाते हैं |  ताकि कंपनी एवं संस्थान को उपयुक्त लोग मिल सकें | पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के इच्छुक लोगों के लिए भी कंपनी ने कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किये हैं | जिनका वर्णन निम्नवत है |

  1. आवेदनकर्ता को पानी एवं अन्य पेय का वितरण का अनुभव होना चाहिए (Applicant must be experienced in water & Beverage Distribution): पतंजलि दिव्य जल डिस्ट्रीब्यूटर के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पहले से पानी और पेय पदार्थ के वितरण का अनुभव हो | ऐसे लोग जो पहले से किसी कंपनी के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर एवं पेय पदार्थ के वितरक हैं | पतंजलि के जल का वितरक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  2. आवेदक की प्रतिष्ठा सही होनी चाहिए (Sound Reputation): आवेदनकर्ता अनुभवी होने के साथ साथ सही प्रतिष्ठा वाला भी होना चाहिए | कहने का आशय यह है की उसका बिज़नेस रिकॉर्ड ख़राब नहीं होना चाहिए |
  3. मजबूत वित्तीय पृष्ठभूमि से होना चाहिए (Strong Financial Background): आवेदनकर्ता अनुभवी एवं प्रतिष्ठित होने के साथ साथ मजबूत यानिकी सही वित्तीय पृष्ठभूमि से होना चाहिए | कहने का अभिप्राय यह है की पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के लिए व्यक्ति की आर्थिक स्थिति ठीक होनी आवश्यक है |
  4. गोदाम के लिए पर्याप्त जगह (Adequate Space for godown): वितरण प्रणाली में गोडाउन की अहम भूमिका होती है इसलिए इसमें भी केवल वही लोग पतंजलि दिव्य जल की फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर पाएंगे | जिनके पास अनुभव, प्रतिष्ठा, पैसों के साथ साथ गोदाम के लिए उचित जगह भी उपलब्ध हो |
  5. वाहन एवं वाहनों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा: गोदाम के साथ साथ वाहन व्यवस्था का होना भी आवश्यक है | और वाहनों के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचे जैसे पार्किंग, उनके रुकने, ठहरने, बैक करने इत्यादि की जगह का भी होना आवश्यक है |

पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के लिए आवेदन की प्रक्रिया (How one can apply for Patanjali Divya Jal Distributorship):

पतंजलि द्वारा दिए गए विज्ञापन में फ़िलहाल कंपनी ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, झारखण्ड एवं हरियाणा के लिए आवेदन मांगे हैं | इसलिए इन्हीं प्रदेशों से सम्बद्ध रखने वाले पात्र एवं इच्छुक लोग ही पतंजलि दिव्य जल वितरक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं | तो आइये जानते हैं ऐसे कौन कौन से कदम या स्टेप हैं जो किसी इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति को दिव्य जल का वितरक बनने के लिए उठाने पड़ेंगे |

पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति कंपनी से संपर्क कर सकते हैं |

  • पात्रता रखने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम दिव्य जल की कंपनी से संपर्क करना होगा इसके लिए पात्रता रखने वाला व्यक्ति दो तरीके अपना सकता है इसमें पहला तरीका ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क करना एवं दूसरा तरीका कार्यालय के नंबर पर फ़ोन करना शामिल है |
  • पतंजलि द्वारा दिए गए विज्ञापन के अनुसार पात्रता रखने वाले व्यक्ति टेलीफोन के माध्यम से  9082712453/54/55 एवं 011-40158477 नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं | और email के माध्यम से संपर्क करने के लिए delhi@patanjalipeya.com पर ईमेल कर सकते हैं |
  • फ़ोन से संपर्क करने पर ऑफिसियल द्वारा आपकी डिटेल जैसे आप कहाँ रहते हैं, क्या काम करते हैं, आपके अनुभव, कांटेक्ट डिटेल इत्यादि के बारे में पूछ लिया जाता है | जबकि ईमेल के माध्यम से सम्पर्क करने की स्थिति में उपर्युक्त सारी बातें ईमेल में लिखनी होती हैं |

फॉर्म भरने की प्रक्रिया :

पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति के संपर्क कर लेने के बाद उसकी ईमेल आईडी पर कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा एक फॉर्म भेजा जाता है, जिसे Patanjali Divya Jal distributorship Form कह सकते हैं | पात्र आवेदनकर्ता इस फॉर्म को भरकर वापस दी गई ईमेल आईडी पर निर्धारित समय के अंतर्गत भेज सकता है |

भरा हुआ फॉर्म कंपनी को मिल जाने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि आवेदनकर्ता से संपर्क करते हैं और कुछ और औपचारिकतायें पूरी करते हैं | इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही कंपनी के प्रतिनिधि यह निर्णय ले पाने में सक्षम हो पाते हैं की आवेदनकर्ता पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के योग्य है की नहीं |

पतंजलि दिव्य जल के बारे में कुछ तथ्य:

  • माना जा रहा है की अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनी जैसे बिसलेरी, किनले, एक्वाफिना या अन्य उपलब्ध बोतलबंद पानी की तुलना में पतंजलि दिव्य जल सस्ता होगा |
  • इस मिनरल वाटर की कीमत कम जरुर रखी जाएगी लेकिन यह सभी उच्च मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जायेगा |
  • यह पानी हर तरह की पैकिंग जैसे 250 मिली., 500 मिली., 1,2,5 एवं 20 लीटर में पैक करके मार्केट में उतारा जायेगा |
  • पतंजलि देश का एक प्रसिद्ध एफ. एम. सी. जी. ब्रांड है जो धीरे धीरे देश भर में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है | इसलिए इसके साथ बिज़नेस करके अधिक कमाई के अवसर विद्यमान हैं |

महत्वपूर्ण बात: पतंजलि दिव्य जल के वितरक बनने के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों के लिए कंपनी ने विज्ञापन में ही एक सतर्कता सूचना जारी की है जिसमे स्पष्ट किया गया है की पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के लिए किसी भी तरह का (NEFT/RTGS/Paytm) इत्यादि ऑनलाइन भुगतान न करें |

error: