अभी तक आपने Affirmative Sentences, Negative Sentences और Interrogative Sentences बनाना सीखा है।
अब कुछ अन्य प्रकार के Interrogative Sentences पर विचार करें।
Solved Examples:
(A)
- यह क्या है? What is this?
- ये क्या हैं? What are these?
- वह आदमी क्या है? What is that man?
- तुम्हारा क्या नाम है? What is your name?
- तुम क्या हो? What are you?
- मैं क्या हूँ? What am I?
- तुम्हारा दोस्त क्या है? What is your friend?
- तुम्हारे दोस्त लोग क्या हैं? What are your friends?
(B)
- वह कौन है? Who is he?
- वे लोग कौन हैं? Who are they?
- तुम्हारे पिताजी कौन हैं? Who is your father?
- तुम्हारे दोस्त लोग कौन हैं? Who are your friends?
- आप कौन हैं? Who are you?
(C)
- मदन कहाँ है? Where is Madan?
- वे लोग कहाँ हैं? Where are they?
- तुम्हारी पुस्तक कहाँ है? Where is your book?
- तुम्हारी पुस्तकें कहाँ हैं? Where are your books?
- मैं कहाँ हूँ? Where am I?
Note: What/where/Who के बाद प्रयुक्त Verb के Number का। चुनाव उसके बाद आनेवाले Noun/Pronoun के अनुसार हुआ है।
Solved Examples:
- वह क्या था? What was that?
- वे क्या थे? What were those?
- तुम क्या थे? What were you?
- मैं क्या था? What was I?
- उसका क्या नाम था? What was his name?
- तुम कहाँ थे? Where were you?
- आपकी कलम कहाँ थी? Where was your pen?
- आपकी कलमें कहाँ थीं? Where were your pens?
- वह कौन था? Who was he?
- वे लोग कौन थे? Who were they?
- भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे? Who was the first President of India?
Negative Interrogative Sentences
Solved Examples:
- क्या आप तैयार नहीं हैं? Are you not ready?
- क्या मोहन कवि नहीं है? Is Mohan not a poet?
- क्या मैं धनी नहीं था? Was I not rich?
- क्या कुत्ता वफादार नहीं होता है? Is the dog not faithful?
- क्या तुम्हारा भाई उपस्थित नहीं रहेगा? Will your brother not be present?
- क्या राम बहुत नेक लड़का नहीं था? Was Ram not a very gentle boy?
- क्या यह तेल नहीं है? Is this not oil?
- क्या वे लोग तुम्हारे दोस्त नहीं हैं? Are they not your friends?
- क्या राम का भाई पागल नहीं है? Is Ram’s brother not mad?
- क्या तुम्हारे पास कलम नहीं है? Have you not a pen?
- क्या उनलोगों के पास सोना नहीं है? Have they no gold?
- क्या तुम्हारे पास दो नौकर नहीं थे? Had you not two servants?
- क्या हमलोगों को स्वतंत्रता नहीं थी? Had we no freedom?
- क्या हमें शांति नहीं मिलेगी? Shall we have no peace?
- क्या तुम्हें काम नहीं करना पड़ता है? Have you not to work?
- क्या आपको झूठ नहीं बोलना पड़ा? Had you not to tell a lie?
- क्या आप दिल्ली नहीं जाने को हैं? Are you not to go to Delhi?
- क्या वह नहीं आनेवाला था? Was he not to come?
अब ऐसे प्रश्नवाचक वाक्यों पर विचार करें, जिनमें ‘क्यों (Why)/ कब (When)/कहाँ (Where)/कैसे (How)/क्या (What)’ प्रयुक्त रहता है।
जैसे
- तुम क्यों उदास हो?
- वह क्यों दुःखी था?
ऐसे वाक्यों का अनुवाद इस ढाँचे पर करें
Why (क्यों) When (कब) Where (कहाँ) How (कैसे) What (क्या) |
am/is/are was/were have/has shall/will |
Subject | (not/no) | अन्य पद? |
Solved Examples:
- आप क्यों उदास हैं? Why are you sad?
- वह क्यों तैयार था? Why was he ready?
- मैं कब भूखा था? When was I hungry?
- वह कैसे क्रूर है? How is he cruel?
- वे लोग कब अनुपस्थित रहेंगे? When will they be absent?
- आप क्यों संतुष्ट नहीं थे? Why were you not satisfied?
- यह कैसे तुम्हारा है? How is this yours?
- तमलोग क्यों उसके दुश्मन हो? Why are you his enemies?
- तुम्हारे पास कार क्यों नहीं है? Why have you not a car?
- मुझे शांति क्यों नहीं है? why have I no peace?
- उसे घमंड क्यों है? why has he pride?
- उसे कब एक कार थी? When had he a car?
- मेरे पास धन क्यों नहीं था? Why had I no wealth?
- तुम्हें कहाँ जाना है? Where have you to go?
- उसे कब आना था? When had he to come?
- वह कब जानेवाला है? When is he to go?
- तुम क्या करने को थे? What were you to do?
- गाड़ी कब खुलनेवाली थी? When was the train to start?
- वह कब आने को था? When was he to come?
- वर्षा कब होने को थी? When was it to rain?