सिप्ला लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी है जो दवा और जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी हुई है, इस कंपनी की शुरुआत भारत की आज़ादी से पहले सन 1935 में डॉक्टर ख्वाजा अब्दुल हामिद ने The Chemical, Industrial & Pharmaceutical Laboratories के नाम से की थी | बाद में 1984 में इसका नाम सिप्ला लिमिटेड कर दिया गया वर्तमान में इसका मुख्यालय मुंबई में है |
सरल शब्दों में कहें तो यह दवाइयां बनाने वाली एक प्रख्यात कंपनी है, और वर्तमान में यह अपने एक ऑनलाइन कार्यक्रम INNOVENTIA के जरिए लोगों से हेल्थ केयर से जुड़े इनोवेटिव आइडियाज मांग रही है | इसलिए यदि आपके पास हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़े जैसे इसे सरल, सहज, किफायती एवं रोगी केन्द्रित कैसे बनाया जा सकता है इत्यादि आइडियाज हैं तो आप भी हेल्थ केयर कंपनी सिप्ला लिमिटेड के इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं | क्योंकि यदि कंपनी को आपके द्वारा दिया गया आईडिया पसंद आ गया तो आपके उद्यमी बनने एवं कमाई करने की राह आसान हो जायेगी आइये जानते हैं कैसे?|
Contents
सिप्ला लिमिटेड किस तरह से मदद करेगी
किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए गए आइडियाज को यदि हेल्थ केयर कंपनी सिप्ला लिमिटेड द्वारा पसंद कर लिया जाता है तो ऐसे में यह कंपनी उस व्यक्ति को तीन तरीके से मदद मुहैया करा सकती है |
1. कंपनी द्वारा मेंटरशिप प्रदान की जायेगी:
कंपनी को आईडिया पसंद आने पर वह उस व्यक्ति की क्षमता का मूल्यांकन करेगी और पता लगाएगी की क्या वह व्यक्ति अपने आईडिया को मूर्त रूप देने के लिए बिज़नेस करने के योग्य है की नहीं | यदि कंपनी को लगता है की वह ऐसा कर सकता है तो सिप्ला लिमिटेड द्वारा उस व्यक्ति की उस आइडियाज को मूर्त रूप देने में पूरी मदद की जाएगी | हेल्थ केयर क्षेत्र एवं उस बिज़नेस विशेष की बारीकियों को समझाने के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत व्यक्ति को हेल्थ केयर से जुड़े गुरु एवं अनुभवी लोगों से सीखने का मौका दिया जाएगा |
2. आईडिया को मूर्त रूप देने के लिए फंडिंग करेगी सिप्ला लिमिटेड:
सिप्ला लिमिटेड को आईडिया पसंद आने की स्थिति में कंपनी उस आईडिया को मूर्त रूप देने के लिए उस व्यक्ति को फंडिंग करेगी जिसका वह आईडिया हो | कहने का आशय यह है की इस कार्यक्रम का वे लोग भी फायदा उठा सकते हैं जिनके पास हेल्थ केयर क्षेत्र से जुड़ा बिज़नेस आईडिया तो है लेकिन उसे धरातल के पटल पर उतारने के लिए पैसे नहीं हैं | कंपनी फंडिंग करने के साथ साथ उद्यमी के व्यापार एवं उसके विकास के लिए समय समय पर उसे मार्गदर्शन देने का भी काम करेगी | ताकि उद्यमी अपने बिज़नेस को बढ़ा पाने में सक्षम हो |
3. कंपनी दे सकती है पार्टनरशिप का ऑफर:
जिस व्यक्ति का आईडिया कंपनी को पसंद आ गया उसे कंपनी की तरफ से पार्टनरशिप का भी ऑफर मिल सकता है | अर्थात व्यक्ति को अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए सिप्ला लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप का विकल्प भी दिया जा सकता है | इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार को स्वास्थ्य क्षेत्र में जीवन बदलते विकल्प के तौर पर देख सकता है |
अपना बिजनेस आईडिया ऑनलाइन कैसे सबमिट करें?
यदि आपके पास भी हेल्थ केयर क्षेत्र से जुड़ा कोई नया एवं अलग आईडिया है तो आप इस कार्यक्रम के तहत इसे ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए कंपनी ने एक अंतिम तिथि 17 जून 2018 सुनिश्चित की है | कहने का अभिप्राय यह है की अपना आईडिया सबमिट करने के इच्छुक लोग केवल 17 जून 2018 तक ही अपने आईडिया सबमिट कर सकते हैं | अपना आईडिया सबमिट करने के लिए सबसे पहले INNOVENTIA के इस आधिकारिक पेज पर जाएँ |
उसके बाद दिए गए फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, और आपको इस कार्यक्रम के बारे में कहाँ से पता लगा के बारे में चुनिए, और उसके बाद अपना पासवर्ड निर्धारित करें और कन्फर्म पासवर्ड में दुबारा से वही पासवर्ड डालकर, प्राइवेसी पालिसी के चेकबॉक्स पर क्लीक करके लांच पर क्लिक करें | उसके बाद दी गई ई मेल आईडी का इनबॉक्स चेक करें आपके पास एक वेरिफिकेशन लिंक आया होगा उस लिंक पर क्लिक करके वेरीफाई करें |
जब आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाती है तो उसके बाद आप उस पेज पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं | लॉग इन करने के बाद ऊपर दाई तरफ अपने नाम पर क्लिक करें उसके बाद Your Account पर क्लिक करें | उसके बाद आपकी स्क्रीन के बायीं तरफ तीन आप्शन Dashboard, Submissions, Update Profile के होंगे इसमें Submission पर क्लिक करके Submit Your Data पर क्लिक करें उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की तस्वीर सामने होगी |
सारी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरकर Next पर क्लिक करते जाएँ और अंत में सबमिट कर दें आप चाहें तो विडियो भी अपलोड कर सकते हैं लेकिन यह अनिवार्य नहीं है |
कुछ महत्वपूर्ण दिनांक:
हेल्थ केयर कंपनी सिप्ला लिमिटेड के इस कार्यक्रम सम्बन्धी कुछ महत्वपूर्ण तिथियों का ब्यौरा इस प्रकार से है |
SL No. | कार्यक्रम का विवरण | दिनांक |
1. | आईडिया ऑनलाइन सबमिशन का अंतिम दिन | 17 जून 2018 |
2. | राउंड वन के परिणाम की तिथि | 2 जुलाई 2018 |
3. | बिज़नेस प्लान सबमिट करने का अंतिम दिन (राउंड 2) | 22 जुलाई 2018 |
4. | राउंड 2 के परिणामों की तिथि | 13 अगस्त 2018 |
5. | प्रेजेंटेशन की तिथि | 17 अगस्त 2018 |
6. | ग्रैंड फिनाले की तिथि | 24 अगस्त 2018 |
सिप्ला लिमिटेड के कार्यक्रम सम्बन्धी अन्य नियम:
- इस कार्यक्रम के तहत आप टीम या व्यक्तिगत व्यक्ति के तौर पर पार्टीसिपेट कर सकते हैं | यदि आप टीम के तौर पर पार्टीसिपेट करना चाहते हैं तो पूरी टीम की तरफ से टीम के किसी एक सदस्य को रजिस्टर करना होगा |
- एक टीम या एक व्यक्ति केवल एक ही आईडिया सबमिट कर सकते हैं |
- सभी आईडिया केवल ऑनलाइन सबमिट किये जायेंगे |
- यदि आपको आईडिया सबमिट करने के दौरान किसी तकनिकी खराबी का आभास होता है तो आप innoventia@cipla.com पर ईमेल कर सकते हैं |
- चयन किये जाने वाले आईडिया की कोई निश्चित मात्रा तय नहीं है जिसका अभिप्राय यह है की सिप्ला लिमिटेड द्वारा कितने भी आईडिया चयन किये जा सकते हैं |
नोट – जैसा की उपर्युक्त तिथि सारणी से स्पष्ट है की, वर्तमान में सिप्ला लिमिटेड ने अपना यह कार्यक्रम बंद कर दिया है | इसलिए इसके लिए अभी किसी प्रकार का आवेदन नहीं किया जा सकता है |