हैण्ड वाश बनाने का बिजनेस। Liquid Hand wash Manufacturing Business.

वर्तमान में हम हाथ धोने के लिए या तो साबुन का इस्तेमाल करते हैं या फिर Liquid Hand wash का वैसे देखा जाय तो हाथ धोने के लिए व्यवसायिक स्थानों से लेकर घरों तक में लिक्विड हैण्ड वाश को ही पसंद किया जा रहा है। यही कारण है की वर्तमान में घरों या फिर व्यवसायिक स्थलों में उपलब्ध वाशबेसिन के सामने साबुन की जगह अब लिक्विड हैण्ड वाश ने ले ली है।

हालांकि ग्रामीण इलाकों में जिन घरों में वाशबेसिन इत्यादि का निर्माण नहीं हुआ है वहां पर अभी हाथ धोने के लिए साबुन का ही इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन जिन घरों या व्यवसायिक स्थलों पर वाशबेसिन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हैं वहां पर Liquid Hand Wash का ही इस्तेमाल अधिक से अधिक देखा गया है।

यही कारण है की वर्तमान में यह उत्पाद भी दैनिक इस्तेमाल में लाया जाने वाला एक प्रमुख उत्पाद बन गया है क्योंकि जो भी नए घर या व्यवसायिक स्थल बनाये जा रहे हैं उनके वाशरूम या फिर घर के किसी कोने में वाशबेसिन की व्यवस्था की गई होती है और इनमें साबुन के मुकाबले लिक्विड हैण्ड वाश को इस्तेमाल में लाना सरज एवं सहज होता है। इसलिए आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से Liquid Hand wash Manufacturing बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं। लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं की यह होता क्या है?

Hand wash banane ka business
लिक्विड हैण्ड वाश क्या होता है? (What is Liquid Hand Wash):

Liquid Hand Wash की यदि हम बात करें तो इसका इस्तेमाल हाथ धोने के लिए किया जाता है यद्यपि इस प्रकार के इस उत्पाद से बच्चे, युवा, बूढ़े सभी आयु वर्ग के लोग हाथ धो सकते हैं लेकिन जब बात बच्चों की आती है तो उनके लिए विशेष प्रकार से नरम सामग्री का इस्तेमाल करके लिक्विड हैण्ड वाश बनाये जा सकते हैं ताकि उनकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।

एक लिक्विड हैण्ड वाश बनाने में इस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है जो त्वचा के अनुकूल होते हैं और हाथों से कीटाणु और सूक्ष्मजीवों को ख़त्म करने में भी सक्षम होते हैं। साबुन से बार बार हाथ धोने पर त्वचा में रूखापन आ सकता है जबकि इस प्रकार के इन हैण्ड वाश को इस प्रकार डिजाईन किया गया होता है की इनसे हाथ धोने पर त्वचा में किसी प्रकार का कोई रूखापन भी नहीं होता है ।

लिक्विड हैण्ड वाश के गुण (Properties of a good Hand Wash)

वैसे देखा जाय तो Liquid Hand wash को इस्तेमाल में लाये जाने का प्रमुख कारण हाथों से कीटाणुओं और सूक्ष्मजीवों को ख़त्म करना है जो मनुष्य शरीर में जाकर उसे बीमार कर सकते हैं या फिर नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनके कुछ प्रमुख गुण इस प्रकार से हैं।

  • ये मनभावन स्वरूप में बनाये जाते हैं इसलिए ये दिखने में भी अच्छे लगते हैं।
  • इनके झाग को पानी के साथ आसानी से धोया जा सकता है।
  • त्वचा की इरीटेशन को बेहद कम किया जा सकता है।
  • इनकी मोटाई क्रीमी एहसास कराती है ।
  • इनसे बेहद सुखद खुशबु आती है ।

लिक्विड हैण्ड वाश का सूत्रीकरण

Liquid hand Wash को आम तौर पर एक सर्फैक्टेंट के संयोजन से बनाया जाता है आम तौर पर इसके लिए सोडियम लॉरिल सल्फेट या सोडियम लॉरथ सल्फेट के साथ कोकेमोपोप्रिल बीटाइन को पानी में एक सह सर्फैक्टेंट के तौर पर इस्तेमाल में लाया जाता है। इसमें सल्फेट अवयव अनिवार्य रूप से हैवी ड्यूटी सोप के तौर पर कार्य करता है। लिक्विड हैण्ड वाश में एम्फोटेरिक सर्फेक्टेंट के तौर पर एओनिक सर्फैक्टेंट, कोकेमाइड, सर्फैक्टेंट, कोको बीटाटीन इत्यादि रहते हैं अपारदर्शी एजेंट के रूप में डाई, खुशबू, ग्लिसरीन इत्यादि भी होते हैं।

लिक्विड हैण्ड वाश निर्माण बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to Start Liquid Hand Wash Manufacturing):

हालांकि Liquid hand Wash Manufacturing Business  में बड़े नाम जैसे रेकिट बेंकिज़र, हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज और डाबर इंडिया जैसे बड़े खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं जो पूरे बाजार का लगभग 70% हिस्सा कब्जाए हुए हैं। जहाँ तक लिक्विड हैण्ड वाश की बात है तो डेटाल और लाइफबॉय दो ऐसे प्रमुख ब्रांड है जिनके इस तरह के उत्पाद बहुत अधिक बिकते हैं कहने का आशय यह है की इन दो ब्रांडों के हैण्ड वाश का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है।

भारत में सैनीटाईजर की तुलना में हैण्ड वाश का इस्तेमाल अधिक किया जाता है और वर्तमान में बन रहे घरों और व्यवसायिक स्थलों के डिजाईन भी इसकी माँग को बढ़ाने के प्रमुख कारक हैं। तो आइये जानते हैं की कैसे कोई व्यक्ति खुद का Liquid Hand Wash Business शुरू कर सकता है।

1. जमीन और बिल्डिंग का प्रबंध करना

Hand Wash Manufacturing Business शुरू करने के लिए बहुत अधिक जमीन इत्यादि की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि इस व्यवसाय में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी भी कोई बहुत अधिक जगह नहीं लेती है। हालांकि उद्यमी को अन्य कार्यों जैसे बिजली उपयोगिताओं के लिए जगह, ऑफिस स्थापित करने के लिए जगह, स्टोर रूप इत्यादि बनवाने के लिए जगह की आवश्यकता होती है इस तरह से देखें तो उद्यमी को 500-600 Square Feet जगह की आवश्यकता हो सकती है।

यदि उद्यमी के पास स्वयं की कोई गैर कृषि योग्य भूमि है तो उद्यमी वहीँ पर अपनी इकाई की स्थापना कर सकता है लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो उद्यमी बनी बनाई बिल्डिंग किराये पर लेकर भी इस तरह का यह बिजनेस शुरू कर सकता है।    

2. वित्त का प्रबंध करना

वैसे देखा जाय तो Liquid Hand Wash Manufacturing बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को जिन मशीनरी की आवश्यकता होती है उन्हें 2-3 लाख रूपये का निवेश करके आसानी से ख़रीदा जा सकता है। इसके अलावा जमीन और बिल्डिंग, कर्मचारियों की नियुक्ति, कच्चा माल खरीदने, ऑफिस के लिए फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर इत्यादि खरीदने के लिए भी वित्त की आवश्यकता होगी।

लागत का सटीक अनुमान लगाने के लिए उद्यमी चाहे तो बिजनेस प्लान या फिर प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकता है। क्योंकि इन्हीं दस्तावेजों के माध्यम से उद्यमी को अनुमानित लागत का पता चल पायेगा और वह उसी के अनुसार बैंक ऋण से या सरकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी ऋण से या फिर व्यक्तिगत बचत इत्यादि स्रोतों से वित्त का प्रबंध कर पाने में सक्षम हो पायेगा।    

3. आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना  

Liquid Hand Wash Manufacturing Business शुरू करने के लिए उद्यमी को निम्नलिखित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हो सकती है।

  • सबसे पहले उद्यमी को अपने व्यवसाय को रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज में प्रोप्राइटरशिप या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रजिस्टर करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • बिलिंग इनवॉइस के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी।
  • फैक्ट्री या ट्रेड लाइसेंस के लिए स्थानीय प्राधिकरण से संपर्क करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • फायर और पोल्यूशन विभाग से नों ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की आवश्यकता हो सकती है ।
  • उद्यमी को ड्रग और कॉस्मेटिक रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होगी।
  • यदि उद्यमी स्वयं का ब्रांड स्थापित करके उसे सुरक्षित रखना चाहता है तो उद्यमी को ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • उद्यमी चाहे तो उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए भी आवेदन कर सकता है ।      

4. मशीनरी उपकरण और कच्चा माल खरीदना

जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं की Liquid Hand Wash बिजनेस शुरू करने के लिए उद्यमी को जिन मशीनरी और उपकरणों की आवश्यकता होती है उन्हें वह 2-3 लाख रुपयों का निवेश करके आसानी से खरीद सकता है इनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।

  • मिक्सर टैंक
  • फिलिंग और पैकिंग मशीन   

आवश्यक कच्चे माल मि लिस्ट इस प्रकार से है ।

  • Sodium lauryl ether sulfate (SLES)
  • ग्लिसरीन
  • कोको मेड
  • कोको मेड प्रोपाइल ब्यूटेन
  • परफ्यूम
  • कलर
  • NACL
  • DM Water

5. Hand Wash का निर्माण प्रक्रिया शुरू करना   

Liquid Hand Wash Manufacturing Process में सबसे पहले कोल्ड ब्लेंडिंग क्रिया को अंजाम दिया जाता है सभी आवश्यक रसायनों को आनुपातिक अनुपात में एक साथ मिलाया जाता है। उसके बाद इन सभी सामग्री को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर दिया जाता है।

और इस मिक्स की हुई सामग्री को कम से कम छह घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दिया जाता है उसके बाद इस मिश्रण में लगभग 60 % De mineralized Water (DM) मिलाया जाता है उसके बाद इसे अच्छी तरह से हिलाया जाता है ताकि DM Water मिश्रण में अच्छी तरह से मिक्स हो जाय । उसके बाद इसकी गुणवत्ता चेक की जाती हियो और पास होने पर फिलिंग और पैकिंग मशीन के माध्यम से इसे पैक कर लिया जाता है।

error: