Gel Pen Ink अन्य लिखने की स्याहियों जैसे Ball Point Pen , fountain pens इत्यादि में उपयोग में लायी जाने वाली स्याही से अलग होती है | कहने का तात्पर्य यह है की Ball Point pen में प्रयुक्त होने वाली स्याही Liquid अर्थात तरल स्वरूप में होती है जबकि Gel Pen Ink जैल स्वरूप में होती है | Gel Ink सामान्य स्याही की तुलना में थोड़ी गाढ़ी अर्थात मोटी एवं अपारदर्शी होती है | साधारण स्याही Pens से कभी ज्यादा निकलती है तो कभी कम लेकिन Gel Ink एक Balancing quantity में Refill से बाहर आती है |
यही कारण है की Gel Pens एक साधारण Ball Point pens की तुलना में ज्यादा smooth होकर चलता है | यह इसलिए होता है क्योंकि Gel ink को विभिन्न dyes या पिगमेंट से तैयार किया जाता है | यद्यपि इस Gel Ink से लिखी जाने वाली लिखावट Rich एवं बोल्ड होती है | Gel Pen स्टेशनरी आइटम में एक महत्वपूर्ण आइटम है इसका उपयोग हर प्रकार के कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों इत्यादि में बहुतायत तौर पर किया जाता है |
कहने का आशय यह है की Gel Pen नामक यह वस्तु विद्यार्थियों एवं शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण वस्तु है | जैल पेन के यदि हम इंक अर्थात स्याही की बात करें तो यह Gel प्रकार का अर्ध चिपचिपा एवं रंगीन तरल होता है, जिसे वार्निश, तेल, Reflux Blue इत्यादि से बनाया जाता है | आज हम हमारे इस लेख में जैल पेन बनाने के काम की जानकारी नहीं अपितु Gel Pen ink Manufacturing Business के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |
Contents
Gel Pen Ink बनाने का व्यापार क्या है?
वर्तमान में Gel Pens स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों में विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा बहुतायत तौर पर उपयोग में लाया जाता है | कहने का आशय यह है की स्कूल पढने वाले बच्चों, कॉलेज पढने वाले बच्चों, व्यवसायिक कोर्स करने वाले बच्चों, नौकरी करने वाले नौकरीपेशा लोगों लगभग सभी के द्वारा कभी न कभी चाहे घर पर या अपने व्यवसायिक स्थल पर Gel Pen का उपयोग किया जाता है |
इसलिए हम कह सकते हैं की Gel Pens स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों यहाँ तक की घरों में भी उपयोग में लायी जाने वाली एक महत्वपूर्ण वस्तु है | अब चूँकि जैल पेन स्टेशनरी आइटम में सर्वाधिक बिकने वाली आइटम की लिस्ट में सम्मिलित है इसलिए Gel Pen की बिक्री में हो रही वृद्धि ही उद्यमी को Gel Pen Ink Manufacturing Business की ओर प्रेरित करती है |
हालांकि एक pens को बनाने में अनेकों भाग जैसे निब, रिफील, पेन का बाहरी ढांचा इत्यादि उपयोग में लाये जाते हैं लेकिन एक Pen लिखने में कैसी performance देगा यह सब निर्भर करता है पेन के रिफिल में भरी गई स्याही पर |
वर्तमान में Gel pens की बाज़ार में भरमार इसलिए है क्योंकि इनकी मांग बाज़ार में विद्यमान है इन्ही Gel Pens में उपयोग में लायी जाने वाली स्याही को Gel Pen Ink कहा जाता है | जब किसी उद्यमी द्वारा व्यवसायिक तौर पर Gel Ink का निर्माण अपनी कमाई हेतु किया जाता है, तो उसे Gel Pen Ink Manufacturing Business कहा जा सकता है |
Market Potential in Gel Pen Ink Making business:
अगर लिखने के साधन की बात करें तो Gel Pen लगभग सभी स्कूलों, कॉलेजों, Universities, offices इत्यादि में उपयोग में लाया जाने वाला लिखने का एक प्रमुख साधन है | सरकार के अशिक्षा को दूर करने के प्रयासों को देखते हुए कहा जा सकता है की भारत में Gel Pen Ink की डिमांड आने वाले वर्षों में भी लगातार बनी रहेगी | Gel Pen Ink के अविष्कार के बाद Gel Pens की डिमांड में लगातार वृद्धि देखने को मिलती रही है इसका मुख्य कारण यह है की लिखने का काम लगभग सभी स्थानों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम होता ही होता है |
Gel Pen के प्रचलित होने का एक मुख्य कारण यह भी है की ये अन्य पेन की तुलना में Smooth, आसान और बिना रुके लिखने वाले पेन होते हैं | जहाँ साधारण पेन से लिखते रहने पर उन पर दबाव अधिक देना पड़ता है जिससे हाथों की अँगुलियों में दर्द की अनुभूति हो सकती है वही Gel Pens से यह सब नहीं होता या फिर सामान्य पेन के मुकाबले कम होता है | यही कारण है की जहाँ Gel Pens का उपयोग पहले शहरों तक ही सिमित था अब ग्रामीण इलाकों की तरफ भी बढ़ने लगा है |
और जब Gel Pens की डिमांड बढ़ेगी तो यह स्वभाविक है की उसमे प्रयुक्त की जाने वाली Gel Ink की डिमांड भी अवश्य बढ़ेगी | Gel Pen लगभग सभी लोगों चाहे वे विद्यार्थी हों, प्रशिक्षणार्थी हों, कार्यालयों में कार्य करने वाले नौकरीपेशा लोग हों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण लिखने का उपकरण है | इसके अलावा सरकार के निरक्षरता को खत्म करने के अभियान के चलते भी कहा जा सकता है की Gel pen नामक औद्योगिक क्षेत्र भविष्य में भी उज्जवल ही रहेगा |
जैल पेन के अविष्कार होने के पश्चात इसकी मांग निरन्तर बढती रही है यही कारण है की इसके उपभोग में बीते कुछ वर्षों में अविश्वसनीय वृद्धि देखी गई है | Gel Pen की यदि हम पारम्परिक बाल पेन से तुलना करेंगे तो हम पाएंगे की यह चलने में ज्यादा स्मूथ, आसान एवं अटूट लेखन वाला होता है जिससे लिखने से दाहिने हाथ पर दबाव भी कम पड़ता है और व्यक्ति इसकी बदौलत निरंतर लेखन कर सकता है, इन्हीं सब गुणों के कारण यह वर्तमान में भी और भविष्य में भी बेहद डिमांड में रहने वाली स्टेशनरी आइटम है |
Gel Pen पारंपरिक कलम की तुलना में अधिक कुशल लेखन साधन हैं | इसलिए लोगों के जीवन शैली में हो रहे सुधार एवं बदलते बाज़ार के ढांचे के कारण इसकी मांग बेहद तीव्र गति से बढ़ने की संभावना है जैल पेन की बढ़ी मांग की पूर्ति आने वाले समय में संगठित एवं लघु क्षेत्रों से जुड़ी इकाइयों दोनों द्वारा की जा सकती है | Gel Pen नामक इस लिखने के उपकरण की मांग विस्तृत होने के चलते कहा जा सकता है की Gel Pen Ink Manufacturing Business में नई इकाइयों के लिए भी अवसर पूरी तरह से विद्यमान हैं |
Gel Pen Ink बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण :
Gel Pen ink Manufacturing business में metal complex dyes/ pigments का उपयोग मुख्य रूप से कच्चे माल के तौर पर किया जाता है इसके अलावा रेंडी के तेल, stand oil, वार्निश एवं कुछ विलायकों का उपयोग भी Gel pen ink बनाने में किया जाता है | Gel pen Ink manufacturing business में प्रयोग में लायी जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण मशीनरी, उपकरणों एवं कच्चे माल की लिस्ट निम्नवत है |
- मोटर के साथ मिक्सिंग मशीन जिसकी कीमत 75 लाख तक हो सकती है
- भार मापक प्लेटफार्म जिसकी कीमत 90 लाख हो सकती है |
- स्टेनलेस स्टील से निर्मित Shovel जिसकी एक की कीमत आठ हज़ार तक हो सकती है |
- Scraper knife
- वार्निश, तेल इत्यादि के लिए स्टोरेज टैंक
- ट्रिपल रोल मिल जिसकी कीमत 25 लाख तक हो सकती है |
टेस्टिंग उपकरणों की लिस्ट इस प्रकार से है |
- Ford’s Cup
- Rectangular Glass Sheet
- Exhaust Fan
Gel Pen Ink Manufacturing Business में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- Metal Complex dyes
- स्टैंड आयल/ रेंडी का तेल /विलायक
- वार्निश (alkyd/ Phenolic/Maleic)
- Drier
विनिर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Gel Pen Ink):
Gel pen ink की Manufacturing Process बेहद आसान है किन्तु उद्यमी को कौन से dyes/Pigments एवं अन्य कच्चा माल कितनी मात्रा में उपयोग करना है इसका पूर्ण ज्ञान होना बेहद आवश्यक है | Gel Pen Ink Manufacturing Process में इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए सर्वप्रथम रेंडी के तेल, वार्निश, ड्राईज इत्यादि में Metal Complex dyes मिला दी जाती हैं और इन्हें एक मिक्सिंग मशीन में आपस में अच्छी तरह मिला लिया जाता है |
यानिकी विभिन्न कच्चे माल को उपयुक्त मात्रा में लेकर Mixing Machine में मिश्रण तैयार करने हेतु डाल दिया जाता है | dyes और अन्य कच्चे माल को Mixing tank में उपयुक्त मात्रा में मिश्रण तैयार करने से जिस थोड़े बहुत लसलसे पदार्थ का निर्माण होता है वही Gel Pen Ink कहलाती है |
इसमें उद्यमी को dyes का चुनाव करते वक्त ग्राहक की आवश्यकता का ध्यान रखना पड़ता है अर्थात ग्राहकों को किस रंग की स्याही की आवश्यकता है, यानिकी इस प्रक्रिया में Metal Complex dyes का चुनाव ग्राहक की जरुरत के अनुसार शेड प्राप्त करने के लिए किया जाता है | यद्यपि Gel Pen Ink की गुणवत्ता का ध्यान समय के अनुरूप बाज़ार मानकों के आधार पर होना चाहिए |
Gel Pen Ink Manufacturing process में किसी प्रकार के तरल या गैसीय प्रवाह का इस्तेमाल नहीं होता है इसलिए यह किसी प्रकार का प्रदूषण पैदा नहीं करता है लेकिन फिर भी यदि उद्यमी चाहे तो Pollution Department से No Objection Certificate ले सकता है |