Electronic Gas Lighter से हमारा आशय एक ऐसे घरेलू उपकरण से है जिसका उपयोग (LPG) घरेलू गैस को जलाने में किया जाता है | वर्तमान में इंडिया में जहाँ एक तरफ संयुक्त परिवारों के टूटने से एक परिवार से पता नहीं कितने परिवार जन्म ले रहे हैं वहीँ भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों में रह रहे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को धुएं से मुक्त चूल्हा देने के अंतर्गत सस्ते दामों में LPG Connection उपलब्ध कराये जा रहे हैं |
अब चूँकि जहाँ पहले खाना बनाने के लिए LPG Gas का उपयोग सिर्फ शहरों तक ही सिमित था, और अधिकतर ग्रामीण इलाकों में धुएँ युक्त चूल्हों जैसे लकड़ी एवं गोबर के उपलों द्वारा चूल्हे जलाये जाते थे वर्तमान में अधिकतर ग्रामीण इलाकों में भी LPG Gas का उपयोग खाना बनाने के लिए किया जाता है | कहने का आशय यह है की Electronic Gas Lighter एक ऐसा उपकरण है जिसकी मांग LPG gas से सम्बन्ध रखती है | इसलिए जब जब LPG Gas का विस्तार होता है तो Electronic Gas Lighter की मांग में वृद्धि होना स्वभाविक है |
Contents
Electronic Gas Lighter क्या है :
इलेक्ट्रॉनिक गैस लाइटर में एक पीज़ोइलेक्ट्रिक क्रिस्टल का उपयोग होता है इस क्रिस्टल को जब यंत्रवत विकृत किया जाता है तो इसमें वोल्टेज पैदा करने की शक्ति समाहित होती है | यह स्पार्क के अंतर में उच्च वोल्टेज उत्पन्न करता है यह प्रक्रिया तब होती है जब गैस के नजदीक ले जाकर इसे प्रज्वलित किया जाता है | जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की Gas Lighters का उपयोग LPG Gas उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है |
Electronic Gas Lighter अन्य गैस लाइटर जैसे मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिक की तुलना में अधिक चलने वाले होते हैं इन्हें चलाने के लिए किसी प्रकार की बैटरी इत्यादि की आवश्यकता नहीं होती है यह उपकरण सुरक्षित, किफायती, विश्वसनीय एवं त्वरित कार्यवाही करने वाला होता है, और इसके लिए किसी प्रकार की कोई रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है |
कहने का तात्पर्य यह है की यह इतना सस्ता होता है की यदि एक Electronic gas Lighter ख़राब हो गया हो तो उसको रिपेयर न कराके नया gas Lighter आसानी से खरीदा जा सकता है इसलिए जहाँ इसे लोग LPG Connection लेते वक्त खरीदते हैं वही इसके खराब होने के बाद भी इसे खरीदा जाता है | लोगों की इन्ही सब घरेलू आवश्यकताओं के मद्देनज़र जब किसी उद्यमी द्वारा गैस लाइटर बनाने का काम किया जाता है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह बिज़नेस Electronic Gas Lighter Making Business कहलाता है |
गैस लाइटर की बिकने की संभावनाएँ
हालांकि जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में बता चुके हैं की किसी भी प्रकार के गैस लाइटर की डिमांड इस बात पर निर्भर करती है की देश या राज्य में विभिन्न कंपनियों द्वारा कितने LPG Connections जारी किये गए हैं | हालांकि यह उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है की वह अपने गैस को किसके माध्यम से प्रज्वलित करना चाहता है क्योंकि उपयोगकर्ता के पास बाज़ार में विकल्प विद्यमान हैं जैसे उपयोगकर्ता चाहे तो माचिस से, इलेक्ट्रिक लाइटर से भी अपने चूल्हे को प्रज्वलित कर सकता है |
लेकिन इन सब विकल्पों में से Electronic Gas Lighter के उपयोग होने की संभावना अधिक रहती है क्योंकि यह सुरक्षित, किफायती, एवं उपयोग करने में आसान होता है |
इसलिए इंडिया जैसे विशालकाय देश में करोड़ों उपयोगकर्ता गैस का इस्तेमाल करते हैं और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत एवं पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा इसे सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के प्रयासों से ग्रामीण इलाकों में तक धुआंरहित चूल्हों यानिकी LPG Connections वर्तमान में सर्वाधिक मात्रा में देखे जा सकते हैं | इसलिए कहा जा सकता है की वर्तमान में भी Electronic Gas Lighter Business में अवसर विद्यमान हैं |
आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल
Electronic Gas lighter business में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चा माल Piezo electric ceramic cartridge, Copper contact, Mild Steel Tube इत्यादि हैं जहाँ तक मशीनरी एवं उपकरणों का सवाल है उनकी लिस्ट निम्नवत है |
- Bench Lathe precision type feet lathe
- फ्लाई प्रेस
- बेंच ड्रिलिंग मशीन
- बेंच ग्राइंडर
- shearing मशीन
- इंजेक्शन मौल्डिंग मशीन
- जिग्स के साथ टेस्ट बेंच
- स्पॉट वेल्डिंग मशीन
- डाई, टूल, मोल्ड, fixture इत्यादि |
कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |
- Piezo electric ceramic cartridge
- कॉपर कांटेक्ट
- Mild Steel Tubing
- Spring
- Plastic powder/दाने
- Mild Steel Lighter body
- Hardware
- Consumables & Packing
Manufacturing Process of Electronic Gas Lighter:
Mild Steel tubing और शीट मेटल का काम कहीं बाहर से कम्पलीट कराया जा सकता है यानिकी बाहर के कवर इत्यादि को बना बनाया भी ख़रीदा जा सकता है | moulded तत्वों को इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की मदद से तैयार किया जाता है | उसके बाद Mild Steel Tube में शीट मेटल के भाग एवं moulded पार्ट एवं Piezo electric ceramic cartridge को फिट कर दिया जाता है | उसके बाद इस कम्पलीट इकाई को विभिन्न उपकरणों की मदद से चेक कर लिया जाता है | इसके उत्पादन के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड ने IS:11514 – 1985, IS:11519 – 1985 , IS:11013 इत्यादि की संरचना की है |