कपड़ों की इस्त्री [Electric Steam Iron] बनाने का व्यापार|

Electric Steam Iron की उपयोगिता वर्तमान में इसलिए बढ़ गई है क्योंकि वर्तमान में लगभग देश के सभी हिस्सों में बिजली पहुँच चुकी हैं | जो इलाके एवं क्षेत्र अभी भी बिजली से वंचित रह गए हैं भारत सरकार वहां तक बिजली पहुँचाने के लिए लगातार क्रियाशील है | यही कारण है की घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण लोगों के बीच दिनों दिन प्रचलित होते जा रहे हैं | जहाँ तक इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन की बात है यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक उपकरण है जिसकी आवश्यकता हर घर में हर रोज होती है |

यद्यपि इंडिया में घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरणों की Manufacturing करने वाली बहुत सारी छोटी बड़ी कंपनियां हैं लेकिन चूँकि भारत की जनसँख्या को देखते हुए और Electric Iron की कीमत के आधार पर समाज के लगभग सभी वर्गों द्वारा इसको खरीदने में सक्षम होने के कारण कहा जा सकता है की नए उद्यमियों के लिए भी  Electric Steam Iron manufacturing business में अवसर विद्यमान हैं |

यदि हम 10 साल पहले की स्थिति के बारे में सोचने की कोशिश करेंगे तो हम पाएंगे की भारत के ग्रामीण इलाकों में कपड़े को इस्त्री करने के लिए कोयले से चालित Iron का इस्तेमाल किया जाता था | क्योंकि वहां बिजली का अभाव था और होता क्या था की पूरे गाँव में किसी एक के पास ही ऐसी Iron हुआ करती थी |

सारे गाँव वाले उसी से अपना काम चलाया करते थे | लेकिन वर्तमान में यह दौर समाप्त हो चूका है इसका पहला कारण ग्रामीण इलाकों में बिजली का पहुंचना और दूसरा ग्रामीण लोगों की एक दुसरे पर निर्भरता में कमी है |

Electric Steam Iron बनाने का व्यापार क्या है

Electric Iron को Hindi में बिजली से चालित इस्त्री भी कह सकते हैं वर्तमान में यह दो स्वरूपों में बाज़ार में उपलब्ध है | Without Steam एवं with Steam चूँकि Electric Steam iron का दबाव कपड़ों में सामान्य आयरन से अधिक होता है इसलिए यह सामान्य आयरन से कीमत में थोड़ी महंगी एवं प्रभावशाली भी होती है |

इसके अलावा कपड़ों में तो हम सामान्य Electric Iron से भी अपने मनपसंदीदा परिणाम पा सकते हैं लेकिन जहाँ पर बात घर में उपयोग होने वाली पर्दों, चादर, ओढने वाले Quilts इत्यादि पर इस्त्री करने की आती है तो वहां पर Electric Steam iron ही प्रभावी होती है |

एक इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन की बहुत सारी विशेषताएं जैसे तापमान को नियंत्रित करने की विशेषता, भाप एवं निश्चित स्तर तक तापमान पहुँच जाने पर स्वत: बंद होने का भी विकल्प होता है | किसी उद्यमी द्वारा अपनी कमाई करने हेतु इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन बनाने के काम को Electric Steam Iron Making Business कहा जा सकता है |

Electric Steam Iron की बिकने की संभावना

Electric Steam Iron सामान्य इस्त्री से कीमत के आधार पर कुछ महँगी अवश्य हो सकती हैं , किन्तु इसकी विशेषता को देखते हुए लोग इसे खरीदना अवश्य पसंद करेंगे | यह सामान्य इस्त्री से कम बिजली Consume करती है और इसे दोनों तरीके अर्थात भाप एवं बिना भाप के भी कपड़ों में आसानी से इस्त्री की जा सकती है | जहाँ बिना भाप वाली इस्त्री के उपयोग करने पर कपड़ों की सलवटों को सीधे कर पाना एक चुनौती होती है वही इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन का उपयोग करके इस क्रिया को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है |

और जहाँ तक इसकी महँगी कीमत का सवाल है यह कम Energy Consumption करने के कारण अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की कमाई को खर्च होने से बचाती है | इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन में अन्य इस्त्री की तुलना में जो खास सुधार दिखाई देता है वह होता है इसके टेल पर लगी प्लेट जो इस्त्री करते वक्त कपडे या अन्य फैब्रिक के संपर्क में आती है | इसकी Sole Plate में अच्छी Coating होने के कारण यह Zippers या कपड़े के अन्य बहिर्गत भाग के संपर्क में आने के कारण ख़राब नहीं होती है |

यद्यपि एक सामान्य ग्राहक जो सिर्फ वस्तु की कीमत को देखकर खरीदारी का फैसला ले लेते हैं उन्हें इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन बेच पाना थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि ग्राहक शिक्षित हो तो वह इसकी विशेषताओं का विश्लेषण करके आसानी से इसे खरीद सकता है | Electric Steam Iron का उपयोग घरेलू तौर पर होने के साथ साथ Commercial तौर पर होना भी संभावित है |

आवश्यक मशीनरी और कच्चा माल

Electric Steam Iron Making business में प्रमुख रूप से उपयोग में लाया जाने वाला Raw Materials Teflon Coated Sole Plate, थर्मोस्टेट, Heating Elements, Indicator Lamp एवं प्लास्टिक बॉडी है | मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • tapping arrangement के साथ Drilling Machine
  • हैण्ड प्रेस
  • F Grinder
  • Power supply के साथ Finger Test
  • V. Tester
  • Composite VAW meter
  • डिजिटल टेम्प्रेचर रिकॉर्डर
  • Thermocouple के साथ इंडिकेटर
  • Dimmer-stat
  • V. Tester के लिए Isolator Transformer
  • Humidity Chamber
  • Endurance Test Apparatus
  • स्क्रू ड्राईवर
  • Hot mandrel Test Apparatus
  • Resistance to Heat Test Apparatus
  • Meggar (Insulation Resistance)
  • Digital milli/ micro ammeter
  • Timer / Stopwatch
  • Leakage Current Apparatus
  • Test Bench Compressing of Voltmeter Ammeter इत्यादि |

Electric Steam Iron Making business में प्रयुक्त होने वाली Raw Materials की लिस्ट निम्नवत है |

  • Soleplate Teflon Coated
  • थर्मोस्टेट
  • Heating Elements (tumbler)
  • Indicator Lamp
  • Plastic Body (handle, seat, water reservoir with transparent water level window, steam chamber)
  • LEs wire with plug
  • अन्य वस्तुएं जैसे Bolt, nuts, washers, terminal, इत्यादि.

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing process of Electric Steam Iron):

यद्यपि इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन बनाने वाली कंपनियों द्वारा प्लग, तार, nut, बोल्ट इत्यादि के अलावा लगभग सारी क्रियाएं In House की जाती हैं लेकिन यदि उद्यमी थोडा बहुत कम निवेश करके यह बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता हो तो वह एक Electric Steam Iron में लगने वाली सभी सामग्री बाज़ार से बनी बनाई खरीद सकता है |

और इन अवयवों को Assemble करके  इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन तैयार करके बाज़ार में इसे बेचकर अपनी कमाई कर सकता है | इसके लिए सबसे पहले उद्यमी को एक इलेक्ट्रिक स्टीम आयरन में लगने वाले अवयवों को बाज़ार से खरीदना होगा फिर उन्हें अपने पास उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से उनका निरीक्षण करना होगा निरीक्षण पर खरा उतरने के बाद उन्हें Assemble करना होता है |

जब Assembling प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो Electric Steam Iron को एक बार फिर से चेक करना पड़ता है | चेक करने के बाद इन्हें पैक करके मार्किट में बेचकर कमाई की जा सकती है |

error: