ऐसे शुरू कर सकते हैं, टी बैग [Tea Bag] बनाने का व्यापार |

ग्रामीण इलाकों में निवासित व्यक्ति शायद Tea Bag नामक इस शब्द से कम ही परिचित होंगे क्योंकि आज भी ग्रामीण इलाकों में ही नहीं अपितु शहरों में भी अधिकतर घरों में चाय बनाने के लिए पारम्परिक विधि अर्थात जिसमे बर्तन में पानी रखकर चूल्हे पर रख दिया जाता है | और उसके बाद उस खौलते पानी में चाय की पत्तियों को डाला जाता है का उपयोग ही सर्वाधिक तौर पर किया जाता है |

लेकिन बढ़ते शहरीकरण एवं औद्योगिकीकरण ने चाय बनाने की एक नई प्रणाली को जन्म दिया है जिसमे Tea Bag का इस्तेमाल चाय बनाने के लिए किया जाता है | अक्सर बड़े बड़े कार्यालयों में चाय बनाने के लिए Tea Vending Machine का उपयोग किया जाता है जिनमे लगभग हर प्रकार की चाय बनाने के लिए Tea Bag का इस्तेमाल होता है | इसलिए कहा जा सकता है की इस प्रकार के उत्पाद की मांग ज्यादातर तौर पर भारत के शहरी भागों में एवं अंतराष्ट्रीय बाजार में हमेशा विद्यमान रहती है |

इसलिए इस व्यापार को कोई भी व्यक्ति बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकता है क्योंकि Tea bag Making Business को शुरू करने के लिए चाय उद्योग से जुड़ी कोई बहुत अधिक जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है |

हालांकि उद्यमी को इस तरह के बिज़नेस को शुरू करने के लिए बेहद कम निवेश की आवश्यकता होती है और उद्यमी चाहे तो शुरूआती दौर में इसे घर से भी शुरू कर सकता है |  इसलिए कोई भी उत्साही एवं इच्छुक व्यक्ति इस व्यापार को आसानी से इसलिए शुरू कर सकता है क्योंकि Tea Bag making Process को समझना बेहद आसान प्रक्रिया है |

Tea Bag की उपयोगिता:

यह सर्वविदित है की भारत में चाय सबसे ज्यादा प्रचलित पेय पदार्थ है जबकि पूरे विश्व में चाय कॉफ़ी के बाद दूसरा सबसे प्रचलित पेय पदार्थ है इसलिए घरेलू बाजार में तो इसके बिकने की संभावनाएं हैं ही अंतराष्ट्रीय बाजार में भी इसके बिकने की संभावनाएं पर्याप्त रूप से व्याप्त हैं | हालांकि जैसा की हमने बताया की चाय को साधारणतया उबलते हुए पानी में चाय की पत्तियां डालकर बनाया जाता है | लेकिन Tea Bag चाय बनाने की प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने का कार्य करते हैं | टी बैग के माध्यम से चाय उबले हुए पानी में टी बैग डालकर बनायीं जाती है |

कहने का आशय यह है की चाय बनाते समय उबले हुए पानी में Tea Bag को डुबाया जाता है और कुछ मिनटों के बाद ही इसे इस पर लगे धागे की मदद से चाय से निकाल दिया जाता है | Tea Bag को अनेकों फ्लेवर जैसे Cardamom Tea, Lemon Tea इत्यादि में तैयार किया जाता है | टी बैग को मूल रूप से फ़िल्टर पेपर से तैयार किया जाता है जिसे आंशिक रूप से सब्जी फाइबर एवं लकड़ी से तैयार किया जाता है | कभी कभी इनको रेशम से भी बनाया जाता है |

Tea bag की बिकने की संभावनाएं:

यदि कोई व्यक्ति अपने Tea bag Manufacturing Business को अच्छी योजना एवं तैयारी के साथ शुरू करे तो वह इस व्यापार से बड़ा प्रॉफिट कमा सकता है | क्योंकि बड़े होटल, रेस्टोरेंट, कॉफ़ी की दुकानें, भारतीय रेलवे, सभी प्रकार के कार्यालय Tea bag के बड़े उपभोक्ता हैं | इसके अलावा कुछ घरों में भी लोग टी बैग का इस्तेमाल करने लगे हैं |

हालांकि स्थानीय मार्केट में इस उत्पाद की बिकने की संभावनाओं को तलाशने के लिए उद्यमी को उस क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक गतिविधियों का आकलन करना होगा और यह भी पता करना होगा की उस क्षेत्र विशेष में Tea Vending machine का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या कितनी है |

टी बैग बनाने का बिज़नेस कैसे करें?How to start Tea bag Manufacturing Business in Hindi.

Tea Bag manufacturing Business शुरू करने के लिए व्यक्ति को निम्नलिखित स्टेप उठाने पड़ सकते हैं |

1. सबसे पहले मार्केट रिसर्च करें :

यह व्यापार शुरू करने से पहले व्यक्ति को चाहिए की वह मार्केट रिसर्च करे क्योंकि यह उत्पाद एक ऐसा उत्पाद है जो लोगों की दैनिक आवश्यकता से जुड़ा हुआ नहीं है | बल्कि कुछ घरों एवं कार्यालयों में ही अभी तक इसका इस्तेमाल देखा गया है | इसलिए उद्यमी को यह पता करना होता है की कौन कौन सी ऐसी कम्पनियाँ हैं जो उसके उत्पाद को खरीद सकती हैं | इस रिसर्च में कंपनीयों सम्बन्धी सभी डिटेल्स शामिल होनी चाहिए और यह भी शामिल होना चाहिए की उद्यमी इन कंपनियों को अपना उत्पाद खरीदने के लिए कैसे राजी करेगा |

2. बिज़नेस की योजना बनाना न भूलें :

किसी भी बिज़नेस की सफलता में उसकी योजना का विशेष महत्व होता है इसलिए Tea Bag manufacturing Business शुरू करने से पहले उद्यमी को उसकी योजना बना लेनी चाहिए | चाहे उद्यमी इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहा हो या छोटे स्तर पर दोनों स्थितियों में बिज़नेस प्लान की महत्वता को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए |

मार्केट के आधार पर एक व्यवहार्यता रिपोर्ट बनाने के बाद उद्यमी को अपने Tea Bag Business की योजना बना लेनी चाहिए जिसमे अनुमानित खर्चे से लेकर कमाई तक का, मशीनरी एवं उपकरणों का, वित्त प्रबंध का, बिज़नेस की सफलता का सभी प्रकार की डिटेल्स उल्लेखित होनी चाहिए | आइये जानते हैं एक प्रभावी बिज़नेस प्लान कैसे बनायें |

3. Tea Bag Making Business हेतु आवश्यक लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन:

जहाँ तक Tea bag Making Business शुरू करने के लिए स्थानीय नियमों की बात है यह राज्य एवं शहर के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं | लेकिन शुरूआती तौर पर उद्यमी चाहे तो अपने बिज़नेस को One Person Company के तहत रजिस्टर कर सकता है | जानिए भारत में अपनी कंपनी कैसे खोलें? अपने बिज़नेस को रजिस्ट्रेशन करा लेने के बाद उद्यमी को अपने व्यापार को वर्तमान कर प्रणाली के अंतर्गत भी पंजीकृत कराना पड़ सकता है |

जानिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं | हालांकि यह सब करने से पहले उद्यमी को अपने व्यापार के नाम से पैन कार्ड एवं चालू खाता खोलना पड़ सकता है | जानिए किसी भी बिज़नेस के लिए चालू खाता कैसे खोलें? इन सबके अलावा उद्यमी चाहे तो अपने Tea bag making Business को उद्योग आधार के तहत भी पंजीकृत करा सकता है |

4. टी बैग बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी उपकरण एवं कच्चा माल:

Tea Bag making Business में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल की बात करें तो इसके मुख्य रूप से दो अवयव होते हैं इनमे एक तो खुली चाय पत्तियां होती हैं दूसरा कच्चा माल खाद्य वर्ग से सम्बंधित प्लास्टिक, पेपर फ़िल्टर बैग होते हैं | उद्यमी को चाहिए की वह Tea bag का निर्माण करने के लिए उच्च गुणवत्तायुक्त चाय की खरीदारी करे इसके लिए उद्यमी चाहे तो सीधे चाय की नीलामी में जाकर चाय खरीद सकता है या फिर किसी ऐसे चाय प्रसंस्कृत इकाई से चाय खरीद सकता है जो किफायती दरों पर उसे चाय बेच दे |

यह चाय अनेकों प्रकार जैसे दार्जीलिंग टी, ग्रीन टी, हर्बल टी में आती है | इसलिए उद्यमी को स्थानीय मांगों को आधार मानकर चाय का चुनाव करना चाहिए | Tea Bag बनाने वाली मशीन जिन्हें Tea bag making machine के नाम से जाना जाता है ये मार्केट में मैन्युअल से लेकर आटोमेटिक कार्यशैली के साथ उपलब्ध है शुरूआती दौर में उद्यमी चाहे तो किसी सस्ती सी Tea Bag making Business का चुनाव अपने व्यापार के लिए कर सकता है | हालांकि कच्चे माल के तौर पर उद्यमी को पैकेजिंग मटेरियल की भी आवश्यकता होगी |

5. संभावित ग्राहकों से संपर्क करें

Tea Bag Making business शुरू कर रहे उद्यमी ने अब इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सारी प्रक्रियाएं कर ली हों तो अब उसका अगला कदम अपने संभावित ग्राहकों से संपर्क करने का होना चाहिए | इसके लिए उद्यमी उन्हें अनेक प्रकार के प्रलोभन जैसे एक निश्चित मात्रा में Tea Bag की खरीदारी करने पर डिस्काउंट मूल्य, कस्टमाइज्ड डिजाईन इत्यादि ऑफर कर सकता है |

कहने का अभिप्राय यह है की उद्यमी द्वारा दिया जाने वाला ऑफर ऐसा होना चाहिए की ग्राहक अपने मौजूदा विक्रेता को छोड़ने को तैयार हो जाय और वह स्थायी रूप से उद्यमी का ग्राहक बन सके |

error: