कोचिंग सेण्टर कैसे खोलें । Coaching Center Business Kaise Shuru Kare.

क्या आप कोई अध्यापक हैं, यदि आप अध्यापक नहीं भी हैं तो क्या शिक्षा में आपकी बहुत अधिक रूचि है यदि हाँ तो आप अपना Coaching Center open करके अपनी कमाई कर सकते हैं। कहने का आशय यह है की यदि शिक्षा में आपकी विशेष रूचि है तो आप अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जैसा की आप सबको विदित है की वर्तमान में हर कोई माता पिता अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना चाहते हैं और वे चाहते हैं। की इस दुनिया की आपाधापी में उनके अपने बच्चे अन्य बच्चों से पीछे न रहें, यही कारण है की हमारे देश भारत में वर्तमान में ट्यूशन का चलन सा हो गया है ।

और इसी चलन ने जन्म दिया है कोचिंग सेण्टर ओपन करके कमाई करने के अवसर को, क्योंकि पिछले कुछ सालों में हमारे देश भारतवर्ष में देश में कोचिंग इंस्टिट्यूट का चलन बेहद तीव्र गति से बढा है।

बच्चों एवं अभिभावकों दोनों में कैरियर के प्रति जागरूकता बढ़ने, बेरोजगारी के चलते कम्पटीशन बढ़ने इत्यादि के कारण जगह जगह कोचिंग इंस्टिट्यूट की आवश्यकता देखने को मिल रही है और उद्यमियों द्वारा आवश्यकता को देखते हुए नई नई जगह पर नए नए कोचिंग सेण्टर खोले भी जा रहे हैं।

आज इस लेख के माध्यम से हम ये जानने की कोशिश करेंगे की कैसे कोई व्यक्ति अपना Coaching Institute Business Start कर सकता है।

Coaching center open kaise kare
कोचिंग सेण्टर कैसे शुरू करें (Coaching Center Kaise Khole)

जहाँ तक कोचिंग सेण्टर की स्थापना करने का सवाल है इसकी प्रक्रिया बेहद आसान होती है। यहाँ तक की उद्यमी शुरू में इसे अपने घर के किसी कमरे या कमरों से भी शुरू कर सकता है। इसके अलावा उद्यमी चाहे तो Coaching Institute open करने के लिए Franchise Business Model का भी चुनाव कर सकता है।

कहने का तात्पर्य यह है की उद्यमी चाहे तो खुद के कोचिंग सेंटर की स्थापना भी कर सकता है और चाहे तो इस क्षेत्र में किसी नामी गिरामी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू किया जा सकता है।

हालांकि किसी नामी गिरामी कंपनी के साथ Coaching Franchise business start करने में थोड़ा अधिक निवेश इसलिए हो सकता है क्योंकि कंपनी अपने बिज़नेस पार्टनर से 4-5 लाख रूपये तक लाइसेंस शुल्क ले सकती हैं।

जबकि स्वयं का छोटे स्तर पर कोचिंग सेण्टर शुरू करने के लिए उद्यमी को किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन बिज़नेस बढ़ने के साथ उद्यमी को ट्रेड लाइसेंस एवं टैक्स रजिस्ट्रेशन दोनों की आवश्यकता होती है। तो आइये जानते हैं की उद्यमी स्वयं का Coaching Business start कैसे कर सकता है।

1. अपने स्किल का मूल्यांकन करें (Evaluate Yourself):

हालांकि अक्सर देखा गया है की कोचिंग सेण्टर खोलने के लिए किसी खास स्किल की आवश्यकता नहीं होती है सिवाय इसके की उद्यमी किसी एक या एक से अधिक विषय में पारंगत है और उसे पढ़ाना बेहद अच्छा लगता है।

लेकिन यदि उद्यमी इस बिज़नेस में दीर्घकाल के लिए शामिल होना चाहता है तो निम्नलिखित स्किल उसके Coaching Business को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

  • उद्यमी में मानव प्रबंधन का कौशल होना चाहिए क्योंकि उसे विद्यार्थियों को मैनेज करना पड़ेगा और भविष्य में बिज़नेस ग्रोथ होने पर अन्य व्यक्तियों को भी मैनेज करना पड़ सकता है।
  • शिक्षण सम्बन्धी संसाधन प्रबन्धन का ज्ञान।
  • किसी एक या एक से अधिक विषय की पूर्ण जानकारी।
  • टीम का निर्माण और उसका प्रबन्धन क्योंकि भविष्य में उद्यमी को फैकल्टी टीम का निर्माण करना पड़ सकता है।

2. विषय एवं कक्षा का निर्धारण करें (Subject & Classes):

अब यदि उद्यमी ने अपने कौशल का मूल्यांकन कर लिया हो तो उद्यमी का इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगला कदम विषय एवं कक्षा का निर्धारण करने का होना चाहिए। विषय एवं कक्षा के निर्धारण से हमारा आशय उस प्रक्रिया से है, जिसमें उद्यमी को इस बात का निर्णय लेना होता है की वह किन किन विषयों की, एवं कितने तक की कक्षा वाले विद्यार्थियों को अपने कोचिंग सेण्टर द्वारा कोचिंग देगा।

इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए यह निर्णय लेना बहुत जरुरी होता है ताकि उद्यमी इन्हीं सब के आधार पर संसाधनों का प्रबंधन कर सके।

उदाहरणार्थ: यदि उद्यमी सिर्फ उसी विषय की कोचिंग विद्यार्थियों को देना चाहता है जिस विषय में वह पारंगत है तो उसे अन्य फैकल्टी की आवश्यकता नहीं होगी इसके विपरीत यदि उद्यमी दो या दो से अधिक विषय जिसकी उसे जानकारी नहीं है की कोचिंग भी विद्यार्थियों को देना चाहता है, तो उसे अन्य फैकल्टी की भी आवश्यकता होगी ।  

3. Coaching Center खोलने के लिए जगह का चुनाव करें :

यद्यपि जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में भी बता चुके हैं की इस बिजनेस को करने वाला उद्यमी शुरूआती दौर में अपने घर के किसी एक कमरे से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकता है। लेकिन यदि उद्यमी अपने घर से नहीं बल्कि किराये पर जगह लेकर इसे खोलना चाहता हो तो उद्यमी को किसी ऐसे जगह की तलाश करनी चाहिये जहाँ विद्यार्थी आसानी से पहुँच सकें और वहां का माहौल ज्यादा शोर शराबा वाला न हो।

क्योंकि पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान विद्यार्थियों का पढाई से ध्यान विचलित कर सकता है। इसके अलावा जगह कितनी बड़ी या छोटी होनी चाहिए यह सब उद्यमी द्वारा निर्धारित किये गए बिज़नेस प्लान पर निर्भर करेगा। क्योंकि नर्सरी से कक्षा पांच तक का कोचिंग सेंटर खोलने के लिए नर्सरी से कक्षा बारह तक का सेंटर खोलने की तुलना में कम जगह की आवश्यकता होगी।

4. संसाधनों का इंतजाम (Arrangement of Resources):

हालांकि व्यक्तिगत तौर पर यानिकी केवल उसी विषय की कोचिंग देना और उस कक्षा तक देना जिस कक्षा तक उद्यमी को उस विषय विशेष पर पारंगता हासिल हो, के लिए संसाधन के तौर पर मुख्य रूप से विद्यार्थियों को पढ़ाने वाली जगह चाहिए होती है। इसके अलावा कुछ कुर्सियां, बेंच, वाइट बोर्ड, वाइट मार्कर या ब्लैक बोर्ड, चौक, डस्टर इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है।

लेकिन यह बिजनेस कर रहे उद्यमी को अपने पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन अवश्य रखना चाहिए ताकि उद्यमी अपनी जानकारी बढ़ाने एवं किसी ऐसे टॉपिक की जानकारी लेने के लिए उसका उपयोग कर सके जो उसे नहीं आता हो।

उद्यमी चाहे तो अपने विद्यार्थियों को मुफ्त लाइब्रेरी की सेवा भी उपलब्ध करा सकता है इसके लिए उद्यमी शुरूआती दौर में किसी अलमीरा इत्यादि का उपयोग किताबें रखने के लिए कर सकता है। यदि उद्यमी विभिन्न विषयों एवं विभिन्न कक्षाओं की कोचिंग देने की सोच रहा है तो उसे अन्य फैकल्टी का भी प्रबंध बिज़नेस का श्रीगणेश करने से पहले करना होगा।

5. ट्यूशन फीस का निर्धारण करें (Decide Fees):

वर्तमान में शायद ऐसा कोई क्षेत्र हो जहाँ विद्यार्थी कोचिंग सेण्टर में ट्यूशन पढने न जाते हों । कहने का आशय यह है की वर्तमान में हर जगह कोचिंग सेंटर देखने को अवश्य मिल जायेंगे। इसलिए Coaching Center का बिजनेस कर रहे उद्यमी को सबसे पहले अपने प्रतिस्पर्धियों द्वारा ली जाने वाली फीस एवं दी जाने वाली फैसिलिटी का मूल्यांकन करना होगा ।

और शुरूआती दौर में हो सके तो फीस अपने प्रतिस्पर्धियों से कम रखने की ही कोशिश करनी चाहिए ताकि आप आसानी से विद्यार्थियों या उनके माता पिता को समझाने में कामयाब हो सकें की वह कम कीमत पर हर वो फैसिलिटी देने को तैयार हैं जो कोचिंग के दौरान किसी विद्यार्थी के लिए जरुरी होते हैं।

6. अपने कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग करें (Market Your Business):

अब चूँकि उद्यमी द्वारा इस बिजनेस को शुरू करने की दिशा में सभी जरुरी कदम उठा लिए गए हैं इसलिए अब अगला कदम कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग का होना चाहिये। इसमें उद्यमी को इस बात का विशेष ध्यान देना होगा की उसका मार्केटिंग प्लान जितना सफल होगा उसका बिज़नेस उतना ही आगे बढ़ता जायेगा।

यद्यपि यदि कोचिंग सेंटर में बेहतर ढंग से कोचिंग होती हो तो विद्यार्थी ही कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग कर देते हैं लेकिन शुरूआती दौर में उद्यमी द्वारा अपने कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग के लिए निम्न टिप्स का अनुसरण किया जा सकता है।

  • उद्यमी को चाहिए की वह अपने कोचिंग सेंटर के पम्पलेट छपवाए और इन्हें घरों एवं स्कूलों में बटवाए।
  • अपने कोचिंग सेंटर का विज्ञापन स्थानीय केबल ऑपरेटर के माध्यम से भी देने की कोशिश की जा सकती है।
  • अपनी वेबसाइट बनाकर उसका विज्ञापन फेसबुक, गूगल इत्यादि में स्थानीय लोगों को टारगेट करके दिया जा सकता है।
  • विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए उन्हें फ्री डेमो क्लास की फैसिलिटी मुहैया कराएँ, इससे सेंटर के प्रति उनकी विश्वसनीयता बढ़ेगी।
  • शुरूआती दौर में उद्यमी का पूरा ध्यान मार्केटिंग में होना चाहिए इसके लिए वहह स्थानीय समाचार पत्रों में भी विज्ञापन दे सकता है । कुछ अन्य मार्केटिंग तकनीक जानने के लिए यह पढ़ें |

कोचिंग सेण्टर बिजनेस को सफल कैसे बनाएँ

इसमें कोई दो राय नहीं की वर्तमान में हर माता पिता एवं बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वे अपनी हैसियत के मुताबिक अच्छे स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन तो कराते ही हैं।

लेकिन इसके बावजूद वे अपने बच्चों का भविष्य तैयार करने और वे पढाई में अच्छे नम्बरों से पास हों इसके लिए ट्यूशन पर खर्चा करने से भी नहीं कतराते हैं। लेकिन इतना जरुर है की वे अपने बच्चों के लिए किसी अच्छे कोचिंग सेण्टर का चुनाव जरुर करते हैं ।

इसलिए यदि आप खुद का कोचिंग सेण्टर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपने संभावित ग्राहकों की नजर में उसे अच्छा बनाने के लिए आप निम्नलिखित प्रयास जरुर कर सकते हैं।

  • अपने एरिया में बच्चों और लोगों के बीच अच्छी जानकारी रखने वाले अध्यापकों को अपने कोचिंग सेण्टर का हिस्सा बनाएँ। क्योंकि ऐसा देखा गया है की बच्चों के बीच जो अध्यापक पढ़ाने के लिए फेवरिट होते हैं वे उन्हीं से उस विषय विशेष का ट्यूशन लेना चाहते हैं।
  • किसी एक विशेष उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए ही कोचिंग सेण्टर ओपन करें। जैसे यदि आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को ट्यूशन प्रदान करना चाहते हैं, तो सिर्फ इसी क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता बनाएँ। और यदि स्कूलों में पास होने या अधिक नंबर लाने के उद्देश्य से ट्यूशन पढ़ाना चाहते हैं, तो उसी में विशेषज्ञता हासिल करें।
  • यदि आप स्वयं एक शिक्षक हैं तो जिस विषय को जिस भी स्कूल में आप पढ़ाते हैं बच्चों को अच्छे ढंग से पढाएँ, ताकि उनके बीच या परसेप्शन बन सके की आप अच्छा पढ़ाते हैं । ऐसे में वे आपके कोचिंग सेण्टर में कोचिंग लेने स्वत: ही आएँगे।

ऐसे बच्चे जो किसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा में पास हो गए हों, अव्वल आये हों, या जिला राज्य स्तर पर अच्छे मार्क्स लाये हों। उन्हें सम्मानित करें और उनकी फोटो इत्यादि के माध्यम से अपने Coaching Center की मार्केटिंग करें।

कोचिंग सेण्टर खोलने में खर्चा और कमाई

कोचिंग सेण्टर शुरू करने में आने वाला मुख्य खर्चा जगह का होता है अर्थात यदि उद्यमी घर से यह बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वह किराये का पैसा बचा सकता है। और जगह का किराया शहर एवं जगह की लम्बाई चौड़ाई पर निर्भर करता है।

हालांकि एक औसतन शहर में लगभग पच्चीस लोगों को एक साथ पढ़ाने का कमरा 2500-3500 रूपये  के बीच किराये में मिल जाता है। इसके अलावा उद्यमी को मशीनरी उपकरणों के तौर पर निम्न सामग्री की आवश्यकता हो सकती है।

  • वाइट बोर्ड, वाइट मार्कर
  • ब्लैक बोर्ड, चौक, डस्टर
  • पंखे, एयर कंडीसन,
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • बेंच या कुर्सियां, मेज

इस तरह से देखा जाय तो एक Coaching Center Open करने में कुल खर्चा लगभग 75000-100000 तक का आएगा और यह खर्चा One Time expense में शामिल है, हालांकि महीने के खर्च में Consumables एवं फैकल्टी को दिया जाने वाला वेतन आएगा।

जहाँ तक कमाई का सवाल है यह बिजनेस करके उद्यमी की कितनी कमाई होगी यह बच्चों की संख्या पर निर्भर करेगी माना उद्यमी के कोचिंग सेंटर में कुल सौ विद्यार्थी आते हैं और उद्यमी ने इन सौ विद्यार्थियों को चार बैच में बांटा हुआ है।

तो इस तरह से एक बैच में 25 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, और बच्चों से ली जाने वाली औसतन फीस को हम 700 रूपये मान के चलते हैं तो उद्यमी की हर महीने प्रत्येक बैच से होने वाली कमाई 17500 और चारों batch से होने वाली कमाई 70000 रूपये होती है।

इसमें से तीस हज़ार रूपये अन्य फैकल्टी का वेतन भी निकाल लेते हैं तो उद्यमी की महीने में 30-32 हज़ार रूपये कमाई आराम से हो सकती है। बच्चे कम ज्यादा होने पर कमाई घट- बढ़ सकती है।

error: