बेड में एक सुन्दर और आकर्षक बेडशीट बिछी हुई हो तो उसकी बात ही कुछ और होती है। बेडशीट प्रिंट करने का व्यापार (Bedsheet Printing Business) आजकल इसलिए बहुत ज्यादा चलने वाले बिजने में शामिल है, क्योंकि आजकल लोग प्रिंटिंग बेडशीट का ही इस्तेमाल करने लगे हैं।
हालांकि लोगों का मानना होता है की एक आरामदायक नींद पाने के लिए उन्हें एक तकिये और अच्छे गद्दे की आवश्यकता होती है, वे इसमें बेडशीट की भूमिका को नज़रन्दाज कर देते हैं। लेकिन सच्चाई यह है की एक अच्छी बेडशीट बेड की शोभा तो बढ़ाती ही है, साथ में एक अच्छी और आरामदायक नींद देने में भी सहायक होती है।
बाज़ार में कई तरह की साइज़ की बेडशीट उपलब्ध होती हैं इनमें सिंगल, डबल, क्वीन और किंग साइज की बेडशीट शामिल हैं। और इन्हें बनाने में कई तरह के सामग्री का इस्तेमाल हुआ होता है इसमें कॉटन से निर्मित, सिल्क से निर्मित, लिनन से निर्मित कई तरह की चादरें होती हैं।
कुल मिलाकर देखें तो एक चादर या बेडशीट के बिना कोई भी बेड बिलकुल अधुरा है। यही कारण है की लोगों को अपने घर में कई बेडशीट खरीदने की आवश्यकता होती है। और चूँकि प्रिंटिंग इन बेडशीट की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती है, इसलिए लोग प्रिंटिंग बेडशीट खरीदना ही पसंद करती हैं।
एक बेडशीट किसी कपडे का एक आयताकार टुकड़ा होती है जिसे लोग बेड में बिछाने और ओढने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं। इन बेडशीट को बाज़ार से सिंगल या फिर जोड़े में भी ख़रीदा जा सकता है।
बेडशीट का अधिकतर इस्तेमाल बेड पर बिछे हुए गद्दे को कवर करने के लिए या उसे ढकने के लिए उसके ऊपर से किया जाता है। और चूँकि बेडशीट अलग अलग रंगों और डिजाईन की होती हैं ऐसे में वे बेड की शोभा को दुगुना कर देती हैं।
लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि ये गद्दे के मुकाबले धोने में आसान होती हैं, इसलिए गद्दा गन्दा न हो इसके लिए भी लोगों द्वारा उसके ऊपर उसे कवर करने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता है।
Contents
- 1 प्रिंटिंग बेडशीट के बिकने की संभावना
- 2 बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए
- 3 बेडशीट प्रिंटिंग के लिए कच्चा माल और मशीनरी क्या चाहिए
- 4 बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए कर्मचारी
- 5 बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन
- 6 बेडशीट प्रिंटिंग कैसे की जाती है
- 7 बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने में खर्चा
प्रिंटिंग बेडशीट के बिकने की संभावना
जैसा की हम बता चुके हैं की बेडशीट का इस्तेमाल लोगों द्वारा बेड के ऊपर बिछे हुआ गद्दे को कवर करने के लिए किया जाता है। ताकि गद्दा गन्दा न हो, और यह तो हम सब जानते हैं की रुई या फोम से निर्मित गद्दा गन्दा होने पर उसे आसानी से धोया नहीं जा सकता है।
लेकिन चूँकि बेडशीट द्वारा गद्दे को कवर किया जाता है, ऐसे में बेडशीट गद्दे को गन्दा होने से भी बचाती है। और सबसे जरुरी बात यह है की किसी बेड में बिछी हुई बेडशीट खास तौर पर प्रिंटिंग बेडशीट बेड की शोभा को कई गुना तक बढ़ा देती है।
वर्तमान में हर जगह प्रिंटिंग बेडशीट का ही इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इनमें कई तरह की कलाकृतियों को प्रिंट किया जाता है, जो दिखने में बेहद सुन्दर लगते हैं। ऐसे में इनकी माँग बाज़ारों में हमेशा विद्यमान रहती है।
बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए कितनी जगह चाहिए
बेडशीट प्रिंटिंग यूनिट स्थापित करने के लिए आवश्यक जगह इस बात पर निर्भर करेगी की उद्यमी एक दिन में कितनी बेडशीट की प्रिंटिंग करने की योजना बना रहा है। यदि उद्यमी एक दिन में लगभग 200-250 बेडशीट पर प्रिंटिंग करने की योजना बना रहा है, तो उसे इस बिजनेस के लिए लगभग 1000 वर्गफीट जगह की आवश्यकता हो सकती है।
वह इसलिए क्योंकि इस तरह की इकाई में धुलाई का एरिया, प्रिंटिंग का एरिया, ऑफिस कार्यों के लिए जगह इत्यादि की आवश्यकता होती है।
बेडशीट प्रिंटिंग के लिए कच्चा माल और मशीनरी क्या चाहिए
बेडशीट प्रिंटिंग के लिए सबसे प्रमुख कच्चा माल बिना प्रिंट हुई बेडशीट होती हैं, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कई अन्य चीजें जो कच्चे माल के तौर पर चाहिए होती हैं, उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
- बेडशीट का कपड़ा
- लकड़ी के ब्लॉक्स
- ट्रे और बाउल्स
- स्पंज
- टेबल
- फोम या कार्पेट अंडरले
- फेल्ट
यह सारा कच्चा माल देश के किसी भी बड़े शहर में आसानी से मिल सकता है। जहाँ तक मशीनरी का सवाल है बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी और उपकरणों की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
- उद्यमी को कम से कम दो फैब्रिक स्टीमिंग मशीन खरीदने की आवश्यकता हो सकती है, एक मशीन की कीमत लगभग ₹3.5 लाख हो सकती है । इस प्रकार से दो मशीन खरीदने में उद्यमी को लगभग ₹ 7 लाख खर्चा करने की आवश्यकता होती है।
- बेडशीट को सिलने के लिए सिलाई मशीनों की आवश्यकता होती है 200-250 बेडशीट को सिलने के लिए उद्यमी को कम से कम 8 मशीनों की आवश्यकता होती है जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2 लाख हो सकती है।
कुल मिलाकर देखें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को मशीनरी और उपकरणों पर लगभग ₹9 लाख खर्चा करने की आवश्यकता होती है।
बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए कर्मचारी
किसी भी बिजनेस को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए कर्मचारियों/श्रमिकों की आवश्यकता होती है । ऐसे में इस बिजनेस को भी सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए उद्यमी को कई श्रमिकों की आवश्यकता हो सकती है।
- सिलाई मशीन ऑपरेटर – 8
- हेल्पर – 03
- सेल्समेन – 02
- अकाउंटेंट – 01
इस तरह से देखें तो इस बिजनेस (Bedsheet Printing Business) के लिए उद्यमी को लगभग 13-14 कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है।
बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन
भारत में कोई भी बिजनेस वैधानिक तौर पर शुरू करने के लिए कई तरह के लाइसेंस और पंजीकरणों की आवश्यकता हो सकती है, जिनकी लिस्ट कुछ इस तरह से है।
- उद्यमी को बिजनेस रजिस्ट्रेशन के तौर पर अपने व्यापार को प्रोप्राइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, वन पर्सन कंपनी इत्यादि में से किसी एक के तहत रजिस्टर करना पड़ता है।
- व्यवसाय के नाम से पैन कार्ड बनाना होता है, और बैंक में एक चालू खाता भी खोलना होता है।
- टैक्स सम्बन्धी कार्यों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।
- लोकल अथॉरिटी से ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता होती है।
- उद्यमी चाहे तो उद्यम रजिस्ट्रेशन भी कर सकता है।
बेडशीट प्रिंटिंग कैसे की जाती है
यद्यपि जिस मशीनरी, उपकरणों और कच्चे माल का जिक्र हमने इस लेख में किया हुआ है उसका इस्तेमाल करके बेडशीट प्रिंटिंग करने की प्रक्रिया बेहद सरल होती है। लेकिन इसके बावजूद भी हम यहाँ पर इसकी प्रिंटिंग प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण प्रदान कर रहे हैं।
- सबसे पहले जिस कपडे से बेडशीट बनाई जानी है उस कपडे की धुलाई की जाती है।
- उसके बाद जिस रंग की प्रिंटिंग करनी होती है उसके लिए डाई तैयार करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।
- डाई तैयार कर लेने के बाद जिस कपडे पर प्रिंटिंग करनी होती है उसे प्रिंटिंग टेबल पर फैलाया जाता है।
- लकड़ी के ब्लॉक्स का इस्तेमाल करके प्रिंटिंग प्रक्रिया को हाथों से अंजाम दिया जाता है।
- जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो उसके बाद स्टीमिंग और वाशिंग प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद बेडशीट में इस्त्री करके पैक कर दिया जाता है।
बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने में खर्चा
अब जो सबसे महत्वपूर्ण सवाल है वह यह की बेडशीट प्रिंटिंग बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आएगा? तो आइये जानते हैं की इस तरह का यह बिजनेस शुरू करने में अनुमानित खर्चा कितना आ सकता है।
हालांकि यह इकाई की प्रिंटिंग क्षमता के आधार पर अलग अलग हो सकता है। लेकिन एक ऐसी इकाई जिसमें एक दिन में 250-300 बेडशीट प्रिंट की जाती हों, को शुरू करने में निम्न खर्चे शामिल हैं।
खर्चों का विवरण | खर्चे रुपयों में |
तीन महीने का बिल्डिंग का किराया ₹18000 प्रति महीने के हिसाब से | ₹54000 |
फर्नीचर और फिक्सिंग का खर्चा | ₹1.7 लाख |
मशीनरी और उपकरणों का खर्चा | ₹9 लाख |
सैलरी, कच्चा माल इत्यादि कार्यशील लागत | ₹3.5 लाख |
कुल लागत | ₹14.74 लाख |
उपर्युक्त आकंडे से स्पष्ट है की इस बिजनेस (Bedsheet Printing Business) को शुरू करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को लगभग ₹14.74 लाख खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है ।
लेकिन अब दूसरा सवाल यह पैदा हो जाता है की इस बिजनेस से कमाई कितनी होगी, तो आपको बता दें की इस तरह का यह व्यापार पहले ही वर्ष में लगभग ₹3.5 लाख तक का शुद्ध मुनाफा कमाकर दे सकता है।