वस्तु एवं सेवा कर के नियम में GST Practitioner का प्रावधान किया गया है | जीएसटी कानून के मुताबिक देश में जीएसटी को प्रभावी ढंग से लागू एवं जीएसटी के अंतर्गत रिटर्न फाइल करने के लिए इनकी आवश्यकता हो सकती है | चूँकि आने वाले समय में और वर्तमान में जीएसटी प्रेक्टिशनर बनने के बाद लोग अपनी सेवा जरूरतमंद उद्यमियों को देकर अपनी कमाई कर सकते हैं |
इसलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे की यदि कोई व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर बनकर अपनी कमाई करना चाहता हो तो उसमे कौन कौन सी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए और यह बनने के लिए वह ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकता है |
हालांकि इस लेख से पहले हम वस्तु एवं सेवा कर पर विभिन्न लेख जैसे नए उद्यमियों वर्तमान उद्यमियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, जीएसटी के तहत विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं पर लगने वाली कर की दरें, जीएसटी के लागू होने से कौन कौन से उत्पाद एवं सेवाएँ सस्ती एवं महंगी हो सकती हैं लिख चुके हैं | लेकिन आज का हमारा यह लेख रोजगार एवं कमाई से सम्बंधित है |
Contents
- 1 जीएसटी सलाहकार कौन हैं (Who are the GST Practitioner)
- 2 जीएसटी प्रेक्टीशनर करदाता के Behalf पर क्या क्या क्रियाएं कर सकता है
- 3 Eligibility to become GST Practitioner in Hindi:
- 4 शैक्षणिक योग्यता (Education and Experience to become GST Practitioner):
- 5 How to apply for GST Practitioner online in Hindi:
जीएसटी सलाहकार कौन हैं (Who are the GST Practitioner)
जीएसटी सलाहकार से आशय एक ऐसे व्यक्ति से है जो रिटर्न फाइल इत्यादि कार्यों को करने के लिए भारत सरकार से अनुमोदित एवं कर भुगतान कर्ता द्वारा कर भरने के लिए अधिकृत किया गया है |
कहने का आशय यह है की वह व्यक्ति जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरने के बाद जीएसटी प्रैक्टीशनर बनने के लिए आवेदन करता है और भारत सरकार के सम्बंधित विभाग द्वारा उसका आवेदन स्वीकृत कर लिए जाने के बाद उसे प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण दिया जाता है | उसके बाद वह व्यक्ति किसी अन्य करदाता की ओर से कर समबन्धि अनेक क्रियाकलापों को करने के लिए करदाता द्वारा अधिकृत किया जा सकता है |
जीएसटी प्रेक्टीशनर करदाता के Behalf पर क्या क्या क्रियाएं कर सकता है
जीएसटी सलाहकार करदाता के behalf पर निम्न कार्यवाहियों को अंजाम दे सकता है |
- धारा 37 के तहत बाह्य आपूर्ति का ब्योरा देना और धारा 38 के तहत आवक आपूर्ति का ब्यौरा देना |
- धारा 39 के तहत मासिक या त्रैमासिक रिटर्न फ़ाइल करना |
- धारा 44 के तहत वार्षिक या अंतिम रिटर्न फाइल करना |
- क्रेडिट के लिए इलेक्ट्रॉनिक नकद लेजर में जमा करने की क्रिया |
- रिफंड के दावे के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया |
- जीएसटी पंजीकरण के संशोधन के लिए आवेदन फ़ाइल करना |
- जीएसटी पंजीकरण रद्द करने के लिए आवेदन करना ।
Eligibility to become GST Practitioner in Hindi:
कोई भी व्यक्ति जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित शैक्षणिक एवं सामान्य मानदंडों पर खरा उतरता हो वह सलाहकार बनने के लिए आवेदन कर सकता है | इन शैक्षणिक एवं आधरभूत मानदंडों की लिस्ट इस प्रकार से है |
- व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना जरुरी है |
- व्यक्ति का साउंड माइंड होना जरुरी है साउंड माइंड से आशय सोचने, कारणों का विश्लेषण करने एवं समझने की क्षमता से है |
- व्यक्ति दिवालिया न हो |
- किसी भी कोर्ट द्वारा किसी अपराध के लिए दोषी न ठहराया गया हो |
शैक्षणिक योग्यता (Education and Experience to become GST Practitioner):
- कोई भी व्यक्ति जो राज्य के वाणज्यिक कर विभाग या केंद्रीय सीमा शुल्क विभाग से सेवानिवृत्त व्यक्ति जो कम से कम दो साल के लिए अपने कार्यकाल में समूह B राजपत्रित अधिकारी की रैंक या उसके आस पास की रैंक में रहा हो |
- कोई भी व्यक्ति जिसने वाणिज्य, कानून, या बैंकिंग में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री किसी कानूनी रूप से स्थापित यूनिवर्सिटी से हासिल की हो | इसमें ऑडिटिंग MBA, बिज़नेस मैनेजमेंट को भी सम्मिलित किया गया है |
- कोई भी व्यक्ति जिसने किसी भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विदेशी विश्वविद्यालय से उपर्युक्त दी गई डिग्री उत्तीर्ण की हों |
- वह व्यक्ति जिसने इस प्रयोजन हेतु सरकार द्वारा अधिसूचित कोई और परीक्षा उतीर्ण की हो |
- वह व्यक्ति जिसने किसी भारतीय विश्वविद्यालय या भारतीय विश्वद्यालय से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो | या फिर निम्नलिखित परीक्षाएं उत्तीर्ण की हों |
(A) भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा आयोजित अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हो (B) भारत की लागत लेखा संस्थान के अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हो
(C) भारत की कंपनी सचिवों (CS) की संस्थान की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हो |
How to apply for GST Practitioner online in Hindi:
कोई भी व्यक्ति जो उपर्युक्त दी गई योग्यता से मेल खाता हो अर्थात उपर्युक्त दी गई आधारभूत एवं शैक्षणिक योग्यता जिस व्यक्ति के पास हो वह जीएसटी प्रैक्टीशनर बनने के लिए जीएसटी के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | तो आइये जानते हैं जीएसटी सलाहकार बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया के बारे में |
स्टेप 1 : Enrollment के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम जीएसटी के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
स्टेप 2 : उसके बाद Services पर क्लिक करके New Registration पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे तस्वीर में दिखाया गया है |
स्टेप 3: तीसरे स्टेप में आवेदनकर्ता को I am a GST Practitioner का चुनाव करना होगा | जैसा की इस तस्वीर में दिखाया गया है |
स्टेप 4: उसके बाद आवेदन कर रहे व्यक्ति को राज्य, जिला, नाम, पैन डिटेल्स, ई मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादि डिटेल्स भरनी होगी |
स्टेप 5: यह सब डिटेल्स भरकर आवेदन कर रहे व्यक्ति को Captcha Code भरकर Proceed पर क्लिक करना होता है |
स्टेप 6: Proceed पर क्लिक करते ही आवेदनकर्ता के मोबाइल एवं ई मेल आईडी पर दो अलग अलग ओटीपी आएंगे आवेदनकर्ता को दिए गए फील्ड में उन्हें अलग अलग भरना होगा जैसा की इस तस्वीर में दिखाया गया है |
स्टेप 7: ओटीपी भरकर आवेदनकर्ता जैसे ही Proceed पर क्लिक करेगा तो यह सिस्टम Temporarily reference Number Generate करेगा जैसे की नीचे तस्वीर में दिखाया गया है |
यह नंबर जनरेट होने के 15 दिनों के अन्दर अन्दर आवेदनकर्ता को Enrollment की इस प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य है | अब आवेदनकर्ता चाहे तो Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़ कर सम्पूर्ण प्रक्रिया को अभी अंजाम तक पहुंचा सकता है या फिर अगले दिन या दो तीन दिन बाद इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है |
लेकिन आवेदनकर्ता को एक बात का अवश्य अनुसरण करना पड़ेगा की वह Temporarily reference Number (TRN) को नोट करके सुरक्षित अपने पास रख ले |
स्टेप 8: बाद में अर्थात 15 दिनों के अन्दर आवेदन को पूर्ण करने के लिए आवेदनकर्ता को फिर से Services- Registration- New registration पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा उसके बाद कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी |
स्टेप 9: आवेदनकर्ता को Temporarily reference Number (TRN) भरकर एवं Captcha भरकर Proceed पर क्लिक करना होगा | उसके बाद आवेदनकर्ता के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा | वह ओटीपी भरकर Proceed पर क्लिक करें |
अब आगे आवेदनकर्ता के आवेदन की स्थिति ड्राफ्ट के तौर पर नज़र आएगी जैसा की इस तस्वीर में दिखाया गया है |
स्टेप 10: अब आवेदनकर्ता को आगे बढ़ने के लिए ड्राफ्ट के सामने दिए गए EDIT Icon पर क्लिक करना होगा तो कुछ इस तरह की तस्वीर नज़र आएगी | ‘
इसमें आवेदनकर्ता को चार सेक्शन नज़र आएंगे आवेदनकर्ता को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा की चारों सेक्शन में सभी अनिवार्य डिटेल्स भरी जानी अति आवश्यक है |
स्टेप 11: General Details नामक श्रेणी में मांगी गई डिटेल्स भरना इसमें आवेदनकर्ता को Enrolling Authority में केंद्र एवं राज्य दोनों में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना है | उसके बाद शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी डिटेल्स भरनी पड़ेगी | उसके बाद शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र PDF या JPEG Format में जिसका अधिक से अधिक साइज़ 100KB हो सकता है अपलोड करना होता है | यदि आवेदनकर्ता CA/CS/CMA इत्यादि है तो आवेदनकर्ता को Membaership का प्रकार, मेम्बरशिप नंबर, मेम्बरशिप नामांकन की
तिथि, मेम्बरशिप की वैलिडिटी, संस्थान का नाम, पास करने का वर्ष इत्यादि डिटेल्स भरनी पड़ सकती है | उसके बाद यह सब डिटेल्स एवं दस्तावेज अपलोड करके SAVE AND Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
यह प्रक्रिया पूर्ण करने पर General Details नामक श्रेणी का रंग नीला एवं एक टिक मार्क उस पर लग जायेगा |
स्टेप 12: जीएसटी प्रैक्टीशनर बनने के लिए अगला कदम Applicant Details की श्रेणी में मांगी गई डिटेल्स को भरने का है | इस सेक्शन में आवेदनकर्ता को अपनी जन्मतिथि, आधार नंबर, पिता का नाम, जेंडर, स्थायी पता इत्यादि भरकर अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ अपलोड करनी पड़ सकती है | फोटोग्राफ JPEG format में 100KB से अधिक की नहीं होनी चाहिए | उसके बाद Save and Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
स्टेप 13: enrollment के लिए अगला कदम Professional Address नामक श्रेणी में मांगी गई डिटेल्स एवं दस्तावेज अप लोड करने का है | इसमें आवेदनकर्ता को अपना व्यवसायिक पता एवं पता प्रमाण पत्र जैसे यदि लिया गया कार्यालय रेंट पर है तो Rent Agreement Upload करना होगा | वैसे Property Tax receipt, Municipal Khata Copy, Electricity bill इत्यादि भी पता प्रमाण पत्र के तौर पर अपलोड किये जा सकते हैं | उसके बाद Save and Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ा जा सकता है |
स्टेप 14: : इसके लिए अंतिम स्टेप Verification का है | इसमें आवेदनकर्ता को I Hereby के आगे टिक करके आगे बढ़ना होता है जैसा की इस तस्वीर में दिखाया गया है |
उसके बाद आवेदनकर्ता को जगह का नाम भरना होता है और इसे तीन विकल्पों के माध्यम से वेरीफाई किया जा सकता है, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड और इ सिग्नेचर | इसमें अंतिम दो विकल्प EVC एवं e sign आधार आधारित हैं इनका चुनाव करने पर आधार के साथ लिंक नंबर पर एक ओटीपी आता है | उसे भरकर ही इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है | यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर कुछ इस तरह की तस्वीर इच्छुक आवेदनकर्ता के सामने आ सकती है |
उसके बाद 15 मिनट के अन्दर अन्दर सिस्टम द्वारा आवेदनकर्ता को Acknowledgement Number Generate कर लिया जाता है जिसके माध्यम से वह अपने आवेदन की स्थिति का पता ऑनलाइन जीएसटी के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से लगा सकता है |
Online GST Practitioner Enrollment से पहले अपनी फोटो, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र की कॉपी स्कैन करके सिस्टम में रख लें जो JPEG Format में एवं 100 KB से अधिक साइज़ की नहीं होनी चाहिए |