Beauty अर्थात सुन्दरता किसी भी मनुष्य प्राणी को प्रकृति द्वारा दिया गया का एक उपहार है । और Beauty parlour business की रीढ़ इसी उपहार को बनाये रखने की चाह रखने वाले मनुष्य होते हैं। कहने से आशय यह है की इस प्रकार के बिज़नेस के मुख्य ग्राहक ऐसे लोग अधिक होते हैं जो प्रकृति द्वारा दिए गए इस उपहार को संजो कर अपने पास रखना चाहते हैं।
वैसे तो सुन्दरता अर्थात ब्यूटी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी की ओर स्थान्तरित होती रहती है। लेकिन फिर भी ब्यूटी पार्लर को एक तो ऐसे ग्राहक मिलते हैं जो नियमित तौर पर अपनी सुन्दरता को बनाये रखने के लिए ब्यूटी पार्लर का रुख करते हैं दूसरे ऐसे लोग जो किसी खास वजह या कार्यक्रम के चलते सुन्दर दिखने के वशीभूत होकर ब्यूटी पार्लर की ओर रुख करते हैं।
लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है की इस बिजनेस के मुख्य ग्राहक के रूप में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिकतर होती हैं, इसलिए women’s अर्थात महिलाओं के बीच ब्यूटी पार्लर व्यापार काफी Popular भी है । India में अनेक महिलाएं Beauty Parlour course अर्थात Beautician course करके सफलतापूर्वक ब्यूटी पार्लर चला रहे हैं।
Contents
- 1 ब्यूटी पार्लर क्या है?(What is a Beauty Parlour)
- 2 ब्यूटी पार्लर के चलने की संभावना:
- 3 भारत में ब्यूटी पार्लर कोर्स :
- 4 ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें ? (How to start a beauty Parlour Business).
- 4.1 1. ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए योजना बनाएँ
- 4.2 2. लोकेशन का चुनाव करें (Location Selection)
- 4.3 3. दुकान किराएँ पर लें और सजाएँ (Rent a shop and decorate)
- 4.4 4. मशीनरी एवं उपकरण खरीदें
- 4.5 5. आवश्यक कच्चे माल की लिस्ट बनाएँ(Beauty Parlour raw material list)
- 4.6 6. Product or Services List of a Beauty Parlour in Hindi:
- 4.7 7. योजना के मुताबिक स्टाफ नियुक्त करें (Appoint Manpower as per business plan)
- 5 ब्यूटी पार्लर बिजनेस खोलने में खर्चा
ब्यूटी पार्लर क्या है?(What is a Beauty Parlour)
ब्यूटी पार्लर को beauty salon भी कहा जाता है, यह वह स्थान या फिर एक दुकान होती है। जहाँ Hairdressing, Make up जैसी इत्यादि क्रियाएं कॉस्मेटिक उपचार के माध्यम से की जाती हैं। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर को आप एक ऐसी दुकान कह सकते हो, जिसे लोग अच्छा दिखने के लिए ढूंढ रहे होते हैं।
अर्थात एक ऐसी दुकान जहाँ कॉस्मेटिक उपचार के द्वारा लोगों को Good Looking बनाया जाता है, beauty parlor कहलाता है। और जो इस प्रकार की दुकान बाज़ार में खोल कर बैठे हैं उनके बारे में हम कह सकते हैं की वे ब्यूटी पार्लर व्यापार कर रहे हैं यानिकी लोगों को Cosmetic treatment के माध्यम से गुड लूकिंग बनाकर कमाई करना ब्यूटी पार्लर बिजनेस कहलाता है।
ब्यूटी पार्लर के चलने की संभावना:
प्राचीनकाल में लोग चंदन, हल्दी, दूध इत्यादि का उपयोग अपनी त्वचा को सुन्दर बनाने के लिए करते थे । लेकिन वर्तमान में लोग शिक्षित और जानकार होने के कारण नाखूनों, दांतों, Hair treatment इत्यादि के लिए व्यवसायिक रास्ता इख़्तियार कर ब्यूटी पार्लर की ओर रुख करने लगे हैं। यद्यपि किसी भी उम्र के आदमी और औरतें ब्यूटी पार्लर में cosmetic treatment लेने जाते हैं।
लेकिन औरतों एवं लड़कियों में इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। सुन्दर अर्थात beautiful बनने की चाह को कोई जाहीर करे या न करे लेकिन सच तो यह है की यह हर इन्सान चाहे बच्चा, किशोर, युवा, बूढ़े हर किसी के अन्दर छिपी रहती है। इसलिए एक ऐसे पार्लर जिसमे सभी जरुरी आधनिक सुविधाएँ उचित दाम पर उपलब्ध हों और योग्य एवं अनुभवी beautician उपलब्ध हों के लिए Market में अवसरों की भरमार है।
भारत में ब्यूटी पार्लर कोर्स :
यद्यपि यह बिजनेस मुख्य रूप से महिलाओं से समबन्धित बिज़नेस है, इसलिए महिलाएं जो उद्यमी बनने की चाह रखती हों, वे ब्यूटी पार्लर बिजनेस को अपने कैरियर के रूप में चुनकर अपनी Kamai कर सकते हैं।
लेकिन इस प्रकार के उद्यम में प्रवेश करने से पहले उद्यमी को इसकी उचित training अर्थात इसका कोर्स करना आवश्यक है। India में बहुत सारी प्राइवेट संस्थाएं हैं जो beauty parlour course offer करके इच्छुक लोगों को training देती हैं। इसके अलावा कुछ खादी ग्राम उद्योग ट्रेनिंग सेंटर भी इच्छुक अभ्यर्थियों को ब्यूटी पार्लर का कोर्स प्रदान करके training देती हैं।
ब्यूटी पार्लर कैसे खोलें ? (How to start a beauty Parlour Business).
यदि अनुभवी है तो वह आसानी से इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकता है। लेकिन यदि नहीं है तो सबसे पहले उसे किसी संस्थान से Beautician course करना पड़ेगा। इसके अलावा इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए और भी बहुत सारे छोटे बड़े step लेने पड़ेंगे जिनका वर्णन निम्नलिखित है।
1. ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए योजना बनाएँ
वैसे देखा जाय तो Proper Planning लगभग हर प्रकार के बिज़नेस के लिए जरुरी होती है, ताकि उसके मुताबिक उद्यमी अपने बिज़नेस को स्वरूप प्रदान करने में सफलता हासिल कर सके । उद्यमी Beauty salon business के लिए किसी unique name का चुनाव करे नाम का चुनाव करते वक्त अपने परिवार के सदस्यों जानकारों से राय परामर्श लेना आवश्यक है।
इसके अलावा पार्लर के लिए आवश्यक जगह की Planning भी करनी चाहिए, जैसे यदि उद्यमी का निर्णय सिर्फ पुरुषों या फिर सिर्फ महिलाओं किसी एक को ध्यान में रखकर open करने का हो तो उसे कम जगह, और यदि दोनों को ध्यान में रखकर open करने का हो तो थोड़ी ज्यादा जगह की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि Male के लिए अलग section और Female के लिए अलग Section की स्थापना करनी पड़ेगी।
उद्यमी को यह भी Planning करनी पड़ेगी की वह किस प्रकार की Services जैसे Hair care, body care, manicures/pedicures, waxing, skincare, eye care, reflexology, aromatherapy इत्यादि में से अपने ग्राहकों को देना चाहता है।
यद्यपि Manpower planning करते वक्त उद्यमी को यह निर्णय लेना पड़ेगा की क्या वह खुद ही सारे काम करेगा या फिर किसी अनुभवी Beautician को काम पर रखेगा।
Read : अपने बिजनेस के लिए प्रभावी बिजनेस प्लान कैसे बनाएँ
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना बेहद जरुरी है या यूँ कहें की इस बिज़नेस की सफलता एवं असफलता में लोकेशन का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है तो गलत नहीं होगा। हम यह बिलकुल नहीं कहेंगे की यह बिज़नेस ग्रामीण इलाकों में सफल होगा, वहां लोगों की आय के साधन सिमित होने कारण और जागरूकता न होने के कारण यह बिज़नेस करना नुकसानदेह हो सकता है।
हाँ किसी शहर में यह बिज़नेस करना बेहद लाभकारी है। एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है की उस खास जगह में उद्यमी के आंशिक ग्राहक कौन और किस प्रकार के लोग हैं और उनसे उसकी अनुमनित कितनी कमाई हो सकती है।
Read: अपने बिजनेस के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव कैसे करें
3. दुकान किराएँ पर लें और सजाएँ (Rent a shop and decorate)
किसी व्यस्त बाज़ार में यदि उद्यमी की अपनी दुकान है, तो Machinery and raw material खरीदने से पहले उद्यमी को उसकी decoration करानी पड़ेगी, यदि नहीं है। तो चयनित की गई जगह पर दुकान किराये पर लेनी पड़ेगी, दुकान किराये पर लेते वक्त Rent agreement अवश्य बना लेना चाहिए, ताकि भविष्य में उद्यमी उसे as an address proof उपयोग में ला सके।
इस बिजनेस को शुरू करने वाले उद्यमी को चाहिए की वह अलग अलग गतिविधि करने के लिए design में अलग अलग जगह निर्धारित करे ताकि सम्पूर्ण process आसानी से operate हो सके और उद्यमी सफलतापूर्वक ब्यूटी पार्लर चला सके।
4. मशीनरी एवं उपकरण खरीदें
अब यदि उद्यमी ने सारी Planning करके दुकान में Decorative and designing का काम complete कर लिया हो। तो ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए उद्यमी का अगला कदम इस बिज़नेस में काम आने वाले मशीनरी एवं उपकरणों की खरीदारी का है। हालांकि मशीने एवं उपकरण उद्यमी की planning के आधार पर अंतरित हो सकते हैं लेकिन यहाँ पर हम कुछ महत्वपूर्ण Machinery and equipments की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जो इस प्रकार है।
- फेसिअल करने के लिए कुर्सी (Facial Chair)
- बाल काटने वाली मशीन (Hair Cutting Machine)
- फेसिअल करने का बेड (Facial bed)
- हेयर ड्रायर (Hair Drier)
- बॉडी मसाज़ करने वाला यंत्र (Body massager)
- हेड स्टीमर
- फेसिअल स्टीमर
- sterlisir
- गालवेनिक मशीन
- High Frequency Machine
- Shampoo wash unit
- उपकरण रखने हेतु ट्राली
- फूट स्पा
- अल्ट्रासोनिक मशीन
- इलेक्ट्रोलिसिस
- Hair Strengthening Machine
- त्वचा विश्लेषक (Skin Analyzer)
- ड्रेसिंग मेज (Dressing table)
- बड़ा दर्पण (Big Mirror)
- Rotating Chair
- Refrigerator
- Fittings and furniture
5. आवश्यक कच्चे माल की लिस्ट बनाएँ(Beauty Parlour raw material list)
- बाल धोने वाला शैम्पू (Hair Shampoo)
- बालों की डाई (Hair dye)
- चेहरे पर लगाने वाली क्रीम एवं लोशन (Face cream, and lotion)
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- Acetone
- बालों को हटाने का मोम (Hair Removing wax)
- बाल स्प्रे (Hair spray)
- बालों के लिए जैल (hair gel)
- perming lotion
- sponge cotton
- विभिन्न प्रकार के तौलिये
- सर्जिकल दस्ताने (Surgical Gloves)
6. Product or Services List of a Beauty Parlour in Hindi:
यद्यपि जब हम बड़े बड़े बिज़नेस मैन का इंटरव्यू देखते या सुनते हैं, तो वे Business में ethics और Morality को तबज्जो देने के साथ, यह कहना भी बिलकुल नहीं भूलते की किसी उद्यमी द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली Services/Products का उसके Business की Success या असफलता में अहम् किरदार होता है।
और जो की वास्तविक दुनिया में सत्य भी है, यही कारण है की कोई भी बिज़नेस करने से पूर्व उद्यमी को अपने ग्राहकों को दी जाने वाली सेवा और Products की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। उद्यमी चाहे तो कोई अपना नया Products/Services भी Launch कर सकता है। एक Beauty Parlour द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली Services की List निम्नवत है।
- आँखों की भौंह को ठीक करना (Eye Brow)
- हाथ एवं नाखूनों का रखरखाव (Manicure)
- पैर एवं पैर के अंगुली के नाखूनों का रखरखाव (Pedicure)
- सिर की मसाज ( Head Massage)
- बालों की ब्लीचिंग (Hair Bleaching)
- Arm Bleaching
- चेहरे की ब्लीचिंग (Face Bleaching)
- Waxing
- फेसिअल
- बालों की स्टाइल (Hair Style)
- बालों की कटिंग (Hair Cutting)
- Synthetic dye
- दुल्हन का मेकअप (Bridal Makeup)
- बालों की puffing
- अनचाहे बालों को निकालना (Hair Removing)
- मेक अप
- Hair Dying
Read : महिला उद्यम निधि स्कीम की जानकारी |
7. योजना के मुताबिक स्टाफ नियुक्त करें (Appoint Manpower as per business plan)
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए उद्यमी को अगला कदम Manpower appointment का उठाना होगा। इस क्रिया को करते वक्त उद्यमी को अपना Business Plan ध्यान में रखते वक्त Appointments करनी होंगी।
हालांकि इस बिजनेस के लिए Manpower appointments पार्लर के साइज़, दी जाने वाली Services, और आने वाले ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करती है। लेकिन एक Small Scale Beauty Parlour business के लिए उद्यमी को एक Beautician, दो Beautician Expert एवं एक Helper की आवश्यकता हो सकती है।
ब्यूटी पार्लर बिजनेस खोलने में खर्चा
ब्यूटी पार्लर खोलने में जो सबसे बड़ा खर्चा आता है वह है लक्ज़री फर्नीचर खरीदने में आने वाला खर्चा। ग्राहकों को मसाज, फेसिअल एवं अन्य कई तरह की आरामदायक सुविधाएँ प्रदान करने के लिए कई तरह के महंगे और आधुनिक फर्नीचर खरीदने की आवश्यकता हो सकती है।
दूसरा जो सबसे बड़ा खर्चा इस बिजनेस को शुरू करने में होता है वह मशीनरी और उपकरणों को खरीदने में होता है। कर्मचारियों की सैलरी पर भी खर्चा होता है लेकिन यदि आपको खुद ब्यूटी पार्लर का सारा काम आता है तो ऐसी कई लड़कियां एवं महिलाएं ब्यूटी पार्लर में काम सीखने के उद्देश्य से मुफ्त में भी काम कर लेते हैं ।
इस बिजनेस (Beauty Parlour Business) को शुरू करने में आने वाले प्रमुख खर्चे कुछ इस प्रकार से हैं।
खर्चों का विवरण | अनुमानित खर्चा रुपयों में |
दुकान का महीने का किराया 12000 प्रति महीने के हिसाब से तीन महीने का किराया | ₹36000 |
फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइनिंग में आने वाला खर्चा | ₹7 लाख |
मशीनरी उपकरणों को खरीदने में आने वाला खर्चा | ₹3 लाख |
सैलरी कच्चा माल इत्यादि कार्यशील लागत | ₹2.5 लाख |
कुल खर्चा | ₹12.86 लाख |
इस बिजनेस से होने वाली कमाई पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है की महीने में उद्यमी कितने लोगों को किस किस तरह की सर्विस प्रदान करता है। क्योंकि अलग अलग सर्विस के लिए उद्यमी अलग अलग फीस वसूल करेगा।
लेकिन यदि उद्यमी अपने ब्यूटी पार्लर बिजनेस को सफलतापूवर्क चला पाने में सफल हो गया तो वह बिजनेस के शुरुआती वर्ष में ही ₹5 लाख तक की शुद्ध कमाई कर सकता है।