अपोलो डायग्नोस्टिक के साथ बिज़नेस करके कमाई का मौका|

अपोलो डायग्नोस्टिक नाम से शायद सभी लोग परिचित होंगे क्योंकि हेल्थ केयर के क्षेत्र में अपोलो एक विख्यात नाम है | बहुत सारे लोग अक्सर अपना बिज़नेस स्टार्ट करके कमाई करने की चाह रखते हैं, लेकिन अपने बिज़नेस को स्टार्ट करने एवं बाज़ार में अपना एक ब्रांड नाम बनाने में उद्यमी को काफी अधिक समय लग सकता है | और भविष्य में ऐसा भी जरुरी नहीं होता की उद्यमी का ब्रांड इतना बड़ा हो जाय की उसके ब्रांड के नाम पर ही उसकी सेवा या उत्पाद बिकने लग जाएँ |

इन्ही सब चुनौतियों से बचने के लिए उद्यमी अक्सर किसी पहले से जमी जमाई ब्रांड के साथ बिज़नेस करने को आतुर रहता है ताकि उसका बिज़नेस कुछ समय में ही रफ़्तार पकड़ने लगे, और यह संभव भी है ऐसे में उद्यमी विभिन्न जमी जमाई ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने की सोचता है लेकिन किसी में निवेश अधिक रहता है तो कहीं पर पहले से उस क्षेत्र में उस ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी उपलब्ध रहती है |

ऐसे में उद्यमी बनने का इच्छुक व्यक्ति उद्यमी नहीं बन पाता हालांकि समय समय पर बड़े बड़े ब्रांड फ्रैंचाइज़ी के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं | आज हम एक ऐसे ही हेल्थ केयर में विख्यात ब्रांड की बात करने जा रहे हैं जो लोगों को फ्रैंचाइज़ी का आमंत्रण देके कमाई करने का मौका दे रही है |

फ्रैंचाइज़ी ऑफर करने वाली ब्रांड:

अपोलो हॉस्पिटल से शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो परिचित नहीं होगा क्योंकि यह हेल्थ केयर क्षेत्र में इंडिया की ही नहीं अपितु एशिया की एक लीडिंग कंपनी है | और इंडिया में देश भर में जगह जगह इसके हॉस्पिटल खुले हुए हैं | इसलिए ऐसे लोग जो फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के माध्यम से अपनी कमाई करने को आतुर हैं उनके लिए इस नामी गिरामी ब्रांड के साथ बिज़नेस करके कमाई करने का अच्छा मौका है |

क्योंकि अपोलो ग्रुप की कंपनी अपोलो डायग्नोस्टिक ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों के लिए Franchise के लिए आवेदन मांगे हैं | वे व्यक्ति जो उद्यमी बनना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी यह है की इस बिज़नेस को शुरू करने में उन्हें बहुत अधिक निवेश की भी आवश्यकता नहीं है | इसलिए कोई भी व्यक्ति जो कम से कम निवेश करने के लिए तैयार हो अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर सकता है |

अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी लेने में खर्चा:

अपोलो डायग्नोस्टिक की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वह व्यक्ति जो इसकी फ्रैंचाइज़ी लेना चाहता है को कम से कम 3-5 लाख निवेश की आवश्यकता होगी | हालांकि यहाँ पर यह स्पष्ट कर देना बेहद जरुरी है की कंपनी ने फ्रैंचाइज़ी अवसर को सिंगल यूनिट एवं क्लस्टर यूनिट दो भागों में विभाजित किया है | जहाँ सिंगल यूनिट के अंतर्गत फ्रैंचाइज़ी के लिए 180-250Sft जगह की आवश्यकता है वही क्लस्टर यूनिट के अंतर्गत भी इतनी ही जगह की आवश्यकता होगी |

लेकिन निवेश दोनों में अलग अलग होगा अर्थात सिंगल यूनिट में 3-5 लाख का निवेश संभावित है तो वहीँ क्लस्टर यूनिट में 15-20 लाख का | इसलिए ऐसे व्यक्ति जो 3-20 लाख तक का निवेश करके कमाई करने के इच्छुक हैं वे अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते हैं | इसके अलावा जिनके पास खुद का स्पेस हो यह बिज़नेस करने के लिए उनका खर्चा कम हो सकता है |

फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक योग्यता:

अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कंपनी द्वारा फिलहाल किसी प्रकार की योग्यता का प्रावधान नहीं किया गया है | यानिकी वह व्यक्ति जो इनके साथ बिज़नेस करने के लिए गंभीर हो फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर सकता है | इसके अलावा डॉक्टर एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को प्रमुखता देने का प्रावधान है |

अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कैसे करें

कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो उद्यमी बनने की ओर अग्रसित हो, और 3-20 लाख रूपये तक खर्च करने का सामर्थ्य रखता हो, को चाहिए की वह अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए उनके इस अधिकारिक पोर्टल पर जाये | और इसमें दिए गए इन्क्वारी फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट करे |

अपोलो की तरफ से दिया जाने वाला सपोर्ट:

अपोलो डायग्नोस्टिक की फ्रैंचाइज़ी लेने वाले उद्यमी को अपोलो ग्रुप द्वारा कई तरह से मदद करने का प्रावधान है इसमें फ्रैंचाइज़ी को विभिन्न सर्विसेज मुफ्त में देने का भी प्रावधान है | इन मुफ्त सर्विसेज में लौज़िस्टिक, सॉफ्टवेर लाइसेंस, consumable, बिज़नेस डेवलपमेंट इत्यादि सम्मिलित हैं | और इन सबके अलावा हेल्थ कैंप, हेल्थ चेक अप, एवं एडवरटाइजिंग सपोर्ट भी अपोलो द्वारा दिया जाता है |

error: