हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस | Hawai Chappals Manufacturing Business.

Hawai Chappals Manufacturing business से तात्पर्य Rubber sheet का इस्तेमाल करके चप्पलों का निर्माण करने से है | यद्यपि शहरों में जहाँ चप्पलों का उपयोग सिर्फ घरों में पहनने हेतु किया जाता है वहीँ ग्रामीण इलाकों में लोग चप्पलें पहनकर एक दुसरे के घर, खेतों खलिहानों में, जंगलों में विभिन्न दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए जाते हैं |

यदि Hawai Chappals की हम बात करें तो इनकी उत्पति पैरों को जमीन पर रहने वाले विभिन्न प्रकार के कंकड़, पत्थर, कांटे, कीड़े मकोड़े इत्यादि से बचाने हेतु हुई थी | किन्तु वर्तमान जीवनशैली में हवाई चप्पल लोगों की आधारभूत आवश्यकता में शुमार हैं | आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Hawai Chappals Manufacturing business के बारे में जानने की कोशिश करेंगे |

Contents

Hawai Chappals Manufacturing Business Kya Hai:

चप्पल मनुष्य द्वारा अपने पैरों को कीट पतंगों, कंकड़ पत्थर, कांटो से सुरक्षित रखने हेतु पहनी जाती हैं | लेकिन वर्तमान में जैसे मनुष्य जीवन के लिए कपड़े महत्वपूर्ण हैं वैसे ही Chappals भी महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं | Hawai Chappals rubber sheet से निर्मित पैरों में पहनी जाने वाली एक वस्तु है जिसका उपयोग पैरों को सुरक्षित रखने के अलावा फैशन के मुताबिक भी किया जाता है |

जब कोई उद्यमी rubber sheet को कच्चे माल में उपयोग में लाकर उससे विभिन्न रंग, आकार की हवाई चप्पल का निर्माण करता है तो हम कह सकते हैं की वह अमुक उद्यमी Hawai Chappals Manufacturing Business में संलिप्त है |

Market Potential in Hawai Chappals Making Business:

Hawai Chappals का उपयोग दोनों क्षेत्रों ग्रामीण एवं शहरों में किया जाता है | शहरों में जहाँ इनका उपयोग अधिकतर तौर पर फैशन के आधार पर अर्थात अलग अलग आकार रंग की चप्पलों का उपयोग किया जाता है वही ग्रामीण इलाकों में इसका उपयोग इसकी आधारभूत आवश्यकता को मद्देनज़र पैरों को सुरक्षित बनाने हेतु किया जाता है |

ग्रामीण इलाकों में जहाँ चप्पल पहनकर लोग प्रतिदिन 5-10 किलोमीटर की यात्रा कर देते हैं जिससे इनके Replacement की अच्छी demand होती है | इसके अलावा शहरों में फैशन के तौर पर इसका उपयोग होने के कारण एक व्यक्ति के पास एक जोड़ी से अधिक Hawai Chappals हो सकती हैं | इसलिए भारत में इनकी पूरे वर्ष अच्छी Demand बनी रहती है इसके अलावा उद्यमी चाहे तो अपने द्वारा उत्पादित उत्पाद को अन्य देशों की तरफ निर्यात भी कर सकता है |

Required Machinery and Raw Materials for Making Hawai Chappals:

Hawai Chappals Manufacturing business start करने के लिए कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से Light Rubber Sheet की आवश्यकता होती है | Rubber sheet के अलावा strap और पैकेजिंग material भी चाहिए होता है |

यद्यपि इस बिज़नेस में काम आने वाला कच्चा माल स्थानीय बाजारों में भी उपलब्ध रहता है लेकिन यदि आसानी से कच्चा माल उपलब्ध न हो तो Google Search करके या India Mart की वेबसाइट के माध्यम से भी कच्चे माल के लिए सप्लायर का चुनाव किया जा सकता है | जहाँ तक मशीनरी का सवाल है कम निवेश में यह बिज़नेस स्टार्ट करने हेतु मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |

  • हाथ से चालित सोल काटने की मशीन (Hand operated sole cutting machine)
  • सोल पर छेद करने वाली मशीन (Hole making machine)
  • फिनिशिंग मशीन (Finishing Machine )
  • विभिन्न आकार, प्रकार रंग की डाई काटने की मशीन (Dies of different colors and designs)
  • अन्य हस्तचालित उपकरण (Hand operated tools & equipments)

Manufacturing Process Of Hawai Chappals:

Hawai Chappals बनाने की विधि को मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित किया जा सकता है |

  • हवाई शीट या strap तैयार करना |
  • शीट की साइज़ के आधार पर कटिंग और strap लगाना |

सर्वप्रथम Rubber sheet को आकार देकर Cutting Mould Machine के माध्यम से काट लिया जाता है, सोल काटने के बाद उसमे छेद करना होता है जिसे ड्रिलिंग मशीन से भी अंजाम दिया जा सकता है |

उसके बाद तैयार किये गए strap को चप्पल पर लगाया जाता है | Hawai Chappals Manufacturing में उसके बाद Finishing Machine की मदद से Finishing Process को अंजाम दिया जाता है | फिनिशिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चप्पलों का गुणवक्ता की दृष्टि से निरीक्षण किया जाता है | निरीक्षण बिन्दुओं पर खरा उतरने के बाद चप्पल को पैकेजिंग करके मार्किट में बेचकर कमाई की जा सकती है |

error: