स्टेपल पिन [Staple Pin] बनाने के व्यापार की जानकारी |

Staple pin को एक स्टेशनरी आइटम के रूप में जाना जा सकता है वर्तमान में Staple Pin manufacturing business की महत्वता इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि इनका उपयोग लगभग हर कार्यालय में दैनिक कार्यों को अंजाम देने में किया जाता है | इन्हें मुख्य रूप से कलई चढ़े हुए लोहे की तार यानिकी जस्ती तार से बनाया जाता है | इन्हें अलग अलग स्टेपलर के मुताबिक अलग अलग साइज़ का बनाया जाता है इनको जहाँ कार्यालयों एवं औद्योगिक उपयोग में लाया जाता है |

वहीँ विभिन्न कार्यों को निष्पादित करने के लिए Staple Pin का उपयोग घरेलू तौर पर भी किया जाता है | चूँकि हर छोटे बड़े कार्यालयों में विभिन्न तरह के दस्तावेजों को रिकॉर्ड के तौर पर एक निश्चित आवधि के लिए भंडारित करके रखना होता है इसलिए इस कार्य की तैयारी में Staple pin का अहम योगदान होता है |

कहने का आशय यह है की कार्यालयों में कार्य करने की शैली को कुछ इस तरह से विकसित किया गया है की उन्हें रिकॉर्ड को फाइल करने से पहले प्रिंट आउट, उसका पुष्टीकरण, कुछ पेज को एक दुसरे के साथ स्टेपल करना, और पंच करके फाइल पर लगा देना इत्यादि क्रियाएं करनी पड़ती हैं | इसलिए Staple Pin के उपयोग को इस प्रक्रिया में कभी नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता |

Staple Pin बनाने का व्यापार क्या है :

Staple pin manufacturing business स्टेशनरी आइटम से जुड़ा हुआ बिज़नेस है अर्थात यह एक ऐसी स्टेशनरी आइटम है जिसका उपयोग छोटे बड़े कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में बहुतायत तौर पर किया जाता है | इनके अलावा विभिन्न आइटम जैसे पेपर शीट, Cheque, साधारण बिल, फोटो एल्बम, सैंडविच बैग इत्यादि पर भी Staple Pin का उपयोग किया जाता है |

जहाँ तक इसके औद्योगिक उपयोग की बात है तो चमड़ा उद्योगों, परिधान उद्योगों, रबर उद्योगों एवं लगभग हर वो दुकान जहाँ पैकिंग का काम किया जाता है के द्वारा भी Staple Pin का बहुतायत तौर पर उपयोग किया जाता रहा है | इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जब किसी उद्यमी द्वारा स्टेपल पिन बनाने का काम किया जाता है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह काम Staple Pin manufacturing business कहलाता है |

स्टेपल पिन की बिक्री संभावना

भारत में निर्माण किये गए Stapler Pin जापान में निर्माण किये गए स्टेपलर पिन से बिना किसी दबाव के बाज़ार में प्रतिस्पर्धा करते दिखाई दे रहे हैं | यह भी खासकर तब जब गुणवत्ता मिलान का आश्वासन दिया जाता है | चूँकि Stapler pin के प्रति पैकेट के आधार पर बिक्री मूल्य बहुत कम होते हैं इसलिए इन्हें बिक्री प्रतिनिधियों और डीलरों के संगठन के नेटवर्क की सहायता से घरेलू बाज़ार में आसानी से बेचा जा सकता है |

इसके अलावा जब से इस उत्पाद के लिए अंतराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का निर्धारण हुआ है इस उत्पाद को अन्य देशों की ओर निर्यात भी किया जा सकता है | वर्ष 2014 के एक आकंडे के मुताबिक अपने देश भारतवर्ष में प्रति वर्ष 60 करोड़ के Staple Pin आयात किये जा रहे थे | इसलिए कहा जा सकता है की देश में Staple Pin Manufacturing Business में नई इकाइयाँ स्थापित करने के लिए भी अवसर विद्यमान हैं |

आवश्यक कच्चा माल, मशीनरी एवं उपकरण:

Staple Pin manufacturing Business में काम आने वाला मुख्य कच्चा माल Mild Steel Wire है तथा इसमें प्रयुक्त होने वाले मुख्य मशीनरी एवं उपकरणों लिस्ट निम्नवत है |

  • आटोमेटिक स्टेपलर पिन बनाने वाली मशीन इस मशीन की कीमत डेढ़ से तीन लाख रूपये हो सकती है और उद्यमी अपनी इकाई के आकार के आधार पर इनकी संख्या बढ़ा सकता है, शुरू में दो तीन मशीन रखकर शुरू करना ठीक रह सकता है |
  • बेंच ग्राइंडिंग मशीन इसकी कीमत 5-8 हज़ार हो सकती है |
  • उपकरण, जुड़नार और माप उपकरण जिनकी कुल कीमत लगभग तीस हज़ार रूपये तक हो सकती है |
  • कार्यालय के उपकरण एवं फर्नीचर

Stapler Pin manufacturing Business में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चे माल की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है |

  • Mild Steel Wire
  • गोंद
  • पैकेजिंग सामग्री

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing process of Staple pin):

Staple Pin manufacturing process बेहद ही आसान हो गया है क्योंकि इन्हें बनाने के लिए स्वचालित स्टेपलर पिन बनाने वाली मशीन का उपयोग किया जाता है | यद्यपि इस मशीन को उपयोग में लाने का प्रशिक्षण मशीन निर्माणकर्ता द्वारा दे दिया जाता है जिससे उद्यमी सफलतापूर्वक Stapler Pin का उत्पादन कर पाए | इसलिए हमें इस लेख में विस्तृत तौर पर इसको बनाने की प्रक्रिया जानने की आवश्यकता नहीं है फिर भी हम इस प्रक्रिया को संक्षेप में जानने की कोशिश अवश्य करेंगे |

सर्वप्रथम इस Automatic Staple Pin Making machine में Mild Steel wire को डाला जाता है यह मशीन इस तार को सबसे पहले सपाट करती है और उसके बाद पहले से निर्धारित लम्बाई (जिसमें लगभग 50 Staple pins सम्मिलित होते हैं) में यह मशीन Staple Pin का उत्पादन करती है | इस लम्बाई का गठन करने में एक विशेष स्टेपल पिन चिपकाने वाले पदार्थ का उपयोग किया जाता है जो इस प्रक्रिया में सहायता प्रदान करता है, इस तकनीक को भारत में ही विकसित किया गया है |

जहाँ तक Staple Pins की पैकिंग की बात है, इसके एक पैकेट में लगभग 1000 Pins पैक किये जाते हैं और इन पैकेट के 20 पैकेट एक बॉक्स में पैकेजिंग किये जाते हैं तथा एक कार्डबोर्ड कार्टून में लगभग 40 बॉक्स पैक करके मार्किट में उतारे जाते हैं | जहाँ तक Stapler Pin की गुणवत्ता का सवाल है इनका उत्पादन ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड द्वारा निर्धारित मानक IS 4224:1972 के अनुरूप होना चाहिए |

error: