सोल्डरिंग वायर [Soldering Wire] बनाने के बिजनेस की जानकारी |

Soldering wire  को हिंदी में टाँके लगाने वाली तार कह सकते हैं और इस तार से लगभग हर व्यक्ति परिचित होगा, क्योंकि वर्तमान में हर घर में किसी न किसी प्रकार का इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखा जा सकता है जो समय व्यतीत होने के चलते कभी न कभी खराब होता रहता है | ऐसे में उसे ठीक करने व्यक्ति द्वारा या तो स्वयं ही किसी रिपेयरिंग शॉप में ले जाया जाता है या फिर उस कंपनी के सर्विस सेण्टर जिस कंपनी का वह उपकरण हो, में फ़ोन करके उन्हें बुला लिया जाता है |

कहने का आशय यह है की Soldering wire का उपयोग इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ठीक करने बनाने में टाँके लगाने के तौर पर किया जाता है | चूँकि वर्तमान में भारत में एक घर में ही एक नहीं बल्कि अनेकों प्रकार के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देखने को मिल जाते हैं जो समय समय पर खराब भी होते रहते हैं ऐसे में इन्हें ठीक करने एवं बनाने में Soldering wire का अहम योगदान होता है | इसलिए इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलीफोन उद्योगों द्वारा Soldering wire का उपयोग बहुतायत तौर पर किया जाता है |

Contents

टाँके की तार बनाने का बिज़नेस क्या है (What is Soldering Wire Manufacturing business in Hindi):

जैसा की हम उपर्युक्त वाक्य में इस बात की चर्चा कर चुके हैं की वर्तमान में भारत में शायद ही ऐसा कोई घर होगा जहाँ अब तक किसी प्रकार के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग नहीं किया जा रहा हो | जनसँख्या वृद्धि एवं लोगों की जीवन शैली में हो रहे सुधारों के कारण लोग इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीदते रहते हैं, जब किसी उपकरण का अपडेटेड वर्जन भी मार्केट में लांच होता है तो लोग उसे भी खरीदते हैं ताकि उन्हें और सहूलियत प्राप्त हो सके |

यही कारण है की इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़े उद्योग निरंतर कुछ न कुछ बनाते रहते हैं और उन्हें Soldering Wire की निरंतर आवश्यकता होती रहती है | इसके अलावा ख़रीदे गए उपकरणों में खराबियां भी आती रहती हैं इसलिए इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रिपेयरिंग सेण्टर, सर्विस सेण्टर, गली कुचों में उपलब्ध रिपेयरिंग की दुकानें भी Soldering Wire के बड़े ग्राहक हैं |

इन्ही सब बातों के मद्देनज़र जब किसी उद्यमी द्वारा अपनी कमाई करने के उद्देश्य से व्यवसायिक तौर पर Soldering wire बनाने का काम किया जाता है तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह काम अर्थात व्यापार Soldering Wire Manufacturing business कहलाता है |

उत्पाद की बाजार की क्षमता (Market Potential):

जनसँख्या वृद्धि एवं लोगों की जीवन शैली में हो रहे परिवर्तनों के कारण लोग मशीनों या उपकरणों पर निर्भर होते जा रहे हैं इसलिए वे अधिक से अधिक सहूलियत देने वाले उपकरणों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाते जा रहे हैं | यही कारण है की कंपनिया भी नए नए या पुराने उत्पादों में बदलाव लाके उन्हें मार्केट में लांच करते जा रहे हैं और उनके उत्पाद निरंतर बिकते भी जा रहे हैं |

इसलिए ऐसी कंपनियों को लगातार Soldering Wire अर्थात टाँके लगाने वाली तार की आवश्यकता होती है | कहने का अभिप्राय यह है की इस उत्पाद की स्वदेशी मार्केट एवं विदेशों में बेहद अच्छी मांग है | मिडिल ईस्ट देशों की तरफ इस उत्पाद को बनाकर निर्यात करने के अच्छे अवसर विद्यमान हैं, इसलिए उद्यमी चाहे तो Soldering Wire production करके इसे विदेशों की तरफ निर्यात भी कर सकता है | आयात निर्यात बिज़नेस कैसे शुरू करें के लिए पढ़ें |

आवश्यक मशीनरी एवं उपकरण (Required Machinery, Equipment and Raw Materials):

Soldering wire manufacturing business में उपयोग में लायी जाने वाली आवश्यक मशीनरी एवं उपकरणों की लिस्ट निम्नवत है |

  • Solder Wire Making machine
  • Wire Drawing Machine
  • Solder wire rolling Machine
  • Wire Cutting Machine
  • Wire Winding Machine
  • केमिकल टेस्ट करने के उपकरण

Soldering wire manufacturing business में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चे माल की लिस्ट निम्नवत है |

  • आयात किया हुआ टिन
  • Lead
  • Anitonomy
  • Rosin glycerin
  • Head Coke

निर्माण प्रक्रिया (Manufacturing Process of Soldering Wire):

Soldering wire manufacturing process की बात करें तो इस प्रक्रिया को अनजाम तक पहुँचाने के लिए विभिन्न सह प्रक्रियायों से होकर गुजरना पड़ता है | इस प्रोसेस में सर्वप्रथम कच्चे माल को आवश्यकतानुसार पिघलाया जाता है, फिर इन्हें धातु के नए सांचे में डालना होता है, Flax को भरा जाता है, बार को रोल किया जाता है उसके बाद तार को रोल किया जाता है, Coiling Process को अंजाम देकर पैकेजिंग की जाती है | Soldering wire manufacturing process में सर्वप्रथम टिन, लीड, एंटीमनी को पिघलाया जाता है |

और फिर इन्हें धातु से बने सांचों में डाल दिया जाता है | उसके बाद इसमें Rosin Mixture डाल के इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दिया जाता है | उसके बाद Bar को रोल कर दिया जाता है और आगे इन्हें wire rolling machine में पतले gauges में आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर दिया जाता है | उसके बाद इस उत्पाद को मार्केट करने के पश्चात बेचकर कमाई की जा सकती है लेकिन Soldering wire की गुणवत्ता के लिए ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड ने IS – 1921/1961मानकों का निर्धारण किया है इसलिए इनका प्रोडक्शन इन मानकों के अनुरूप ही होना चाहिए |

error: